भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में दुसरे दिन के खेल के बाद अजिंक्य रहाणे ने पिंक बॉल टेस्ट में ढलती शाम के समय को काफी महत्वपूर्ण बताया। उनका मानना है कि ये समय पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए लिहाज से काफी चैलंजिंग है जिसका विरोधी टीम को फायदा उठाना होगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे दिन के खेल की शरुआत की। जिसमें रहाणे 51 तो विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसके चलते भारत ने पहली पारी 347 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह भारत ने 241 रनों की लीड लेकर बांग्लादेश को दूसरी पारी में आने का न्यौता दिया।
ऐसे में रहाणे ने दिन के खेल के बारे न बताते हुए कहा, "पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बन कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। दिन के पहले दो सेशन में गेंद काफी अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। लेकिन जैसे ही लाइट्स जलती है और शाम होती है गेंद को अधिक और लेट स्विंग मिलना शुरू हो जाता है। जिसके चलते बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है और इसी समय का आपको फायदा उठाना होता है।"
रहाणे ने आगे पिंक बॉल टेस्ट में कहर बरपाती भारतीय गेंदबाजी के बार में कहा, "गली में फील्डिंग करते हुए शमी, उमेश और इशांत की गेंदबाजी देखकर काफी मजा आ रहा था। ये सभी काफी कठिन परिश्रम करते हैं।"
बता दें की दिन के खेल में अतं तक बांग्लादेश के 152 रन पर 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं जबकि उनमे से एक बल्लेबाज महमुदुल्लाह हैमस्ट्रिंग में खिचांव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो चुके हैं। वहीं भारत की बात करें तो वो अभी भी मैच में 89 रन से आगे हैं। जिसके चलते उसे कल दोपहर में शुरू होने वाले तीसरे दिन के खेल में सिर्फ 4 विकेट की दरकार होगी। जबकि बांग्लादेश चाहेगा की वो ये 89 रन बनाकर ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच में अपनी पारी से होने वाली हार को बचा पाए।