Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Bangladesh, Asia Cup 2018: रोहित शर्मा की शानदार पारी, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

India vs Bangladesh, Asia Cup 2018: रोहित शर्मा की शानदार पारी, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

India vs Bangladesh, Super Four, Match 1 Asia Cup 2018: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 21, 2018 23:59 IST
भारत बनाम बांग्लादेश- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम बांग्लादेश

पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार वनडे खेल रहे रविंद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा कप्तान रोहित शर्मा की एक और दमदार अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 82 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एशिया कप सुपर फोर में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। 

भारत ने टास जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 49.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने 36.2 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। रोहित ने नाबाद 83 रन बनाये जबकि शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन की पारी खेली। 

चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह टीम में लिये गये जडेजा ने मौके का पूरा फायदा उठाकर दस ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये और विश्व कप टीम के लिये खुद की दावेदारी फिर से पेश की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (32 रन देकर तीन) और जसप्रीत बुमराह (37 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया। 

बांग्लादेश के सात विकेट 101 रन पर निकल गये थे लेकिन मेहदी हसन मेराज (42) और कप्तान मशरेफी मुर्तजा (26) ने आठवें विकेट के लिये 66 रन जोड़े जिससे उसकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी। भारतीय बल्लेबाजों को इसके उलट रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। रोहित ने धवन के साथ 61, अंबाती रायुडु के साथ 45 और धोनी के साथ 64 रन की तीन उपयोगी साझेदारियां की। रोहित ने 104 गेंदें खेली तथा पांच चौके और तीन छक्के लगाये। 

हांगकांग के खिलाफ शतक जड़ने वाले धवन ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने इस बीच मुस्ताफिजुर रहमान के बाउंसर को छह रन के लिये भी भेजा। अनुभवी शाकिब अल हसन सीधी गेंद पर बायें हाथ के इस बल्लेबाज को पगबाधा आउट कर दिया। 

शाकिब के अगले ओवर में हालांकि रोहित ने ‘काउ कार्नर’ पर छक्का लगाया और फिर इसी गेंदबाज की गेंद डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर वनडे में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से गेंदबाजी का आगाज करने वाले आफ स्पिनर मेहदी हसन ने हालांकि भारतीयों को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने लगातार दस ओवर किये तथा 38 रन दिये। 

रायुडु (28 गेंदों पर 13 रन) शुरू से जूझते नजर आये और आखिर में रूबेल हुसैन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच के लिये बांग्लादेशी रिव्यू से उन्हें पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। रोहित ने फिर से शाकिब की गेंद छह रन के भेजी। इस आलराउंडर ने अपने 9.2 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया। 

धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। दर्शकों के चहेते इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुरू में स्ट्राइक रोटेट करके पूरे प्रवाह में खेल रहे रोहित को पूरा मौका दिया, लेकिन बाद में कुछ दर्शनीय शॉट लगाकर अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का पूरा मौका दिया। उन्होंने मुर्तजा पर विजयी छक्का जड़ने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया। दिनेश कार्तिक एक रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले भुवनेश्वर और बुमराह ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी जबकि जडेजा ने मध्यक्रम पर कहर बरपाया जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन हो गया। 

भुवनेश्वर और बुमराह ने शुरू से कसी गेंदबाजी और दोनों छोर से बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। इसका उन्हें जल्द ही सकारात्मक परिणाम भी मिला जब भुवनेश्वर की गेंद पुल करने के प्रयास में लिट्टन दास (सात) ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर केदार जाधव को कैच दिया। बुमराह ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन (सात) को स्लिप में कैच देने के लिये मजबूर किया।

जडेजा ने दसवें ओवर में गेंद थामी। शाकिब (17) ने दो चौके लगाकर उनका स्वागत किया लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर ने बदला चुकता करने में देर नहीं लगायी। शाकिब ने फिर से बड़ा शाट खेलने के प्रयास में स्क्वायर लेग पर खड़े धवन को आसान कैच दिया। धवन ने पारी में चार कैच लिये। 

जडेजा ने इसके बाद मोहम्मद मिथुन (नौ) को पगबाधा आउट किया और फिर मुशफिकर रहीम (45 गेंदों पर 21 रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया जिन्होंने रिवर्स स्वीप करके शार्ट थर्डमैन पर कैच थमाया। 

बांग्लादेश की टीम आखिर में 32वें ओवर में 100 रन पर पहुंची। भुवनेश्वर ने इसके तुरंत बाद महमुदुल्लाह (25) को पगबाधा आउट किया हालांकि बल्लेबाज फैसले से खुश नहीं थे। जडेजा ने अपने अगले ओवर में मोसादिक हुसैन (12) को धोनी के हाथों कैच कराया। महमुदुल्लाह और मोसादिक ने छठे विकेट के लिये 36 रन जोड़े थे। 

इन दोनों के चार गेंद के अंदर आउट होने के बाद मेहदी हसन और मुर्तजा ने चुनौती अच्छी तरह से स्वीकार की। शुरू में मेहदी हसन ने रन बनाने का जिम्मा उठाया जबकि मुर्तजा ने शार्ट फाइन लेग पर कैच देने से पहले भुवनेश्वर पर लगातार दो छक्के लगाये। भारत अपना अगला मैच रविवार को पाकिस्तान से खेलेगा जबकि बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा। 

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स, सुपर 4, मैच 1-

23:45 IST रोहित शर्मा की शानदार पारी, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा। रोहित शर्मा 104 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। 

23:39 IST भारत का तीसरा विकेट गिरा, एमएस धोनी 33 रन बनाकर आउट, भारत को जीत के लिए चाहिए 4 रन। बड़ा शॉट खेलकर खेल खत्म करना चाहते थे धोनी लेकिन गेंद मिथुन के हाथों में गई। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक।

23:31 IST 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/2, जीत के लिए भारत को 10 रन चाहिए। 

23:19 IST चौका! एमएस धोनी ने 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुर्तजा को बेहद ही खूबसूरत चौका जड़ दिया।

23:10 IST चौका! रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट पर जड़ा बेहतरीन चौका। रूबेल हुसैन के 30वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने चौका जड़ा। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142/2, भारत को जीत के लिए 20 ओवरों में 32 रन चाहिए। 

22:57 IST 27वें ओवर में शाकिब ने केवल 3 रन खर्च किए। भारता का स्कोर 123/2

22:51 IST 25वें ओवर में भारत ने 11 रन बटोरे। 

22:50 IST छक्का! रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट पर जड़ा बेहतरीन छक्का।

22:48 IST रायडू के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी।

22:46 IST 106 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, रायडू 13 रन बनाकर आउट। रायडू के बल्ले से किनारा लेते हुए गेंद सीधे विकेट कीपर के हाथ में गई। अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिव्यू लिया गया। जिसके बाद अल्ट्रा ऐज में साबित हुआ की गेंद बल्ले से छूकर गई थी। 

22:40 IST छक्के के साथ रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी, भारत का स्कोर 100 के पार। शाकिब अल हसन के 23वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने एक धमाकेदार छक्का जड़ दिया। रोहित ने 63 गेंदों में फिफ्टी पारी खेली।

22:32 IST चौका! रोहित शर्मा ने मेहदी हसन को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी बेहतरीन शॉट जड़ा। बता दें कि मेहदी हसन के स्पैल का ये आखिरी ओवर था। 

22:29 IST चौका! रोहित शर्मा ने मेहदी हसन को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्वीपर कवर की तरफ से चौका जड़ दिया। 

22:18 IST छक्का! रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार टाइमिंग का नजारा दिखाते हुए छक्का जड़ दिया। इस ओऴर में भारत ने 7 रन बटोरे। 

22:15 IST 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर रायडू ने बेहतरीन शॉट मारा। हालांकि शन्टो ने अच्छी फील्डिंग की लेकिन गेंद नहीं रोक पाए। 

22:13 IST 15 ओवरों में भारत ने 63 रन बनाकर एक विकेट खो दिया। फिलहाल रोहित शर्मा डटे हुए हैं। 

22:12 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए अंबाती रायुडू

22:10 IST 61 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन 46 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट। स्वीप शॉट खेलना चाहते थे धवन लेकिन गेंद पैड में लगी और शाकिब अल हसन को पहली सफलता मिली। 

22:02 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन बांग्लादेशी स्पिनर्स को संभलकर खेल रहे हैं। 

21:49 IST 9वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर धवन ने फाइन लेग पर चौका जड़ दिया। उसके बाद चौथी गेंद पर एक हाथ से चौका जड़ दिया। 

21:46 IST 8वें ओवर में मेहदी हसन ने मात्र 3 रन दिए।

21:43 IST चौका! मुस्तफिजुर का 7वां ओवर एकदम ठीक जा रहा था लेकिन आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सीधे चौका जड़ दिया। 

21:38 IST शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिला दी है। दोनों ने 6 ओवरों में 30 रन जोड़ दिए। 

21:28 IST तीसरो ओवर में शिखर धवन ने 8 रन बटोरे। भारत 15/0

21:26 IST चौका! शिखर धवन ने मुर्तजा के तीसरे ओवर में लगातार दो चौके जड़ दिए।

21:21 IST मुर्तजा ने दूसरे ही ओवर में स्पिन लगाई है। मेहदी हसन आए हैं गेंदबाजी के लिए

21:18 IST पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार कवर ड्राइव लगाई। पहले ओवर में मुर्तजा ने केवल 4 रन ही खर्च किए।

21:15 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

20:37 IST भारत को जीत के लिए मिला 174 रन का लक्ष्य,भारत के लिए वनडे टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हिस्से तीन-तीन विकेट लिए।

20:36 IST 173 पर ऑल आउट बांग्लादेश

20:35 ISTबुमराह ने मुस्तफिजुर को आखिरी विकेट के रूप में धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा

20:31 ISTअब बल्लेबाजी के लिए आए हैं रूबेल हुसैन

20:28 IST169 के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, मेहदी हसन 42 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मेहदी लेकिन गेंद सीधे धवन के हाथों में गई।

20:25 IST47वें ओवर में भुवी ने 12 रन देकर एक विकेट झटका।

20:25 ISTअब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मुस्तफिजुर रहमान।

20:24 ISTलगातार दो छक्के जड़कर आउट हुए कप्तान मुर्तजा, 167 पर बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा। मुर्तजा 32 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए।

20:22 ISTकप्तान मुर्तजा ने लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए।

20:11 IST बांग्लादेश के 150 रन पूरे

20:04 IST मेहदी ने एक बार फिर चहल की गेंद पर छक्का जड़ा दिया

19:59 IST 8वें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है 50 गेंदों में

19:51 IST चहल की गेंद पर मेहदी हसन ने छक्का जड़ा, ये बांग्लादेश की पारी का और मेहदी हसन के करियर का पहला छक्का है

19:50 IST अपना 8वां ओवर डाल रहे हैं चहल लेकिन अभीतक सिर्फ 18 रन दिए हैं उन्होंने

19:48 IST विकेट तलाश रहे हैं कुलदीप यादव, 40 ओवर बाद बांग्लादेश -121/7

19:43 IST 4 रन आए 37वें ओवर से

19:40 IST 36वें ओवर में बुमराह ने 10 रन खर्च किए। मेहदी हसन ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया। 

19:37 IST चौका! 36वें ओवर में बुमराह आए अटैक पर। पहली ही गेंद पर मेहदी हसन ने चौका जड़ दिया।

19:32 IST रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवरों के स्पैल में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट झटके। क्या बात है जडेजा। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में अपना पहला मैच खेल रहे जडेजा ने हार्दिक पंड्या की कमी को बेहद ही शानदार तरीके से पूरा किया है।

19:30 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मेहदी हसन।

19:29 IST जडेजा अपने कोटे का आखिरी ओवर कराने आए और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मोसाद्देक को फंसा दिया और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए धोनी के हाथों में चली गई। मोसाद्देक 12 रन बनाकर आउट हुए। 

19:28 IST 101 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, जडेजा ने हासिल की चौथी सफलता।

19:26 IST महमदुल्लाह ने 51 गेंदों में 25 रनों का काफी सधी हुई पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्ताम मशरफे मुर्तजा। भुवी ने 33वें ओवर में 1 रन देकर एक विकेट भी झटका।

19:23 IST 101 के स्कोर पर भुवी ने दिलाई भारत को छठी सफलता, महमदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट। भुवी ने आते ही भारत को सफलता दिला दी। महमदुल्लाह रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन अंपायर ने साफ मना कर दिया क्योंकि बांग्लादेश अपना एकमात्र रिव्यू काफी पहले ही खो चुकी थी।

19:20 IST भुवनेश्वर कुमार दोबारा आए हैं अटैक पर।

19:18 32वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 100 रन हो गया है।

19:15 IST महमदुल्लहा ने 31वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके जड़ दिया। बांग्लादेश का स्कोर 31 ओवर के बाद 99/5

19:08 IST कुलदीप बेहद टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं। 29वें ओवर में उन्होंने केवल 3 रन दिए। अब तक 6 ओवरों में केवल 16 रन दिए हैं कुलदीप ने।

19:00 IST 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह आए हैं अटैक पर 
18:51 IST 25वें ओवर में कुलदीप ने केवल एक रन दिया। 25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 78/5, मैहमदुल्लाह (11*) और मोसाद्देक (3*) क्रीज पर
18:49 IST 25वें ओवर में कुलदीप यादव आए हैं गेंदबाजी के लिए। 
18:37 IST चौका! 21वें ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में महमदुल्लाह चौका जड़ दिया। 21वें ओवर में चहल ने 5 रन दिए।
18:36 IST तारीफ करनी होगी जडेजा की, उन्होंने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है।
18:31 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोसाद्देक हुसैन
18:30 IST यह विकेट शाकिब के विकेट की कॉपी था। रहीम रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन गेंद चहल के हाथों में जा समाई। बांग्लादेशी टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है। 


18:29 IST जडेजा ने झटका तीसरा विकेट, मुशफिकुर रहीम 21 रन बनाकर आउट, 65 के स्कोर पर आधी बांग्लादेशी टीम पवेलियन लौटी।
18:25 IST 17वें ओवर में चहल ने 3 रन दिए। 
18:24 IST 17वें ओवर में चहल आए गेंदबाजी के लिए। लेकिन दूसरी ही गेंद पर रहीम स्वीप करना चाहते थे और गेंद मिस करते हुए धोनी के दस्तानों में चली गई। धोनी ने मिनी सेकेंड में गिल्लियां उखेड़ दीं जिसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया और बहुत ही करीबी मामले में थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया।
18:18 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मैहमदुल्लाह। जडेजा ने 16वें ओवर में केवल एक रन दिया और 1 बड़ा विकेट झटका। 
18:17 IST जडेजा ने झटका दूसरा विकेट, मोहम्मद मिथुन 9 रन बनाकर आउट, 60 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। मोहम्मद मिथुन ने रिव्यू जरूर लिया लेकिन गंवाना पड़ा क्योंकि गेंद सीधे पैड पर लगी और LBW हो गए मिथुन।
18:10 IST 15वें ओवर में कुलदीप ने 3 रन दिए। 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 59/3, मुशफिकुर रहीम और मिथु क्रीज पर हैं। 
18:07 IST चौका! मिथुन ने जडेजा को 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला। गेंद सीधे बाउंड्री पार गई।
18:02 IST बांग्लादेश का स्कोर 13वें ओवर में 50 रन हो गया है। 
18:00 IST कुलदीप ने अपने पहले और पारी के इस 11वें ओवर में 3 रन दिए। 
17:55 IST पावर प्ले के बाद अगले ही यानी 11वें ओवर में कुलदीप यादव आए हैं गेंदबाजी के लिए।
17:53 IST पावर प्ले के आखिरी (10वें) ओवर में रविंद्र जडेजा ने 13 रन देकर एक विकेट झटका।
17:52 IST अब मोहम्मद मिथुन आए हैं बल्लेबाजी के लिए।
17:51 IST विकेट! लगातार दो चौके लगाकर शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर आउट, जडेजा ने पहले ही ओवर में झटका विकेट। स्वीप शॉट खेलना चाहते थे शाकिब लेकिन गेंद सीधे शिखर धवन के हाथों में गई। शाकिब ने 12 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली।  

17:50 IST चौका! शाकिब ने लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ दिया। जडेजा की पिछली नो गेंद पर मिले फ्री हिट पर भी उन्होंने चौका मारा था लेकिन एक बार और उन्होंने चौका जड़ दिया। 
17:46 IST रविंद्र जडेजा को 10वें ओवर में अटैक पर लगाया गया है। आपको बता दें कि जडेजा काफी समय बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इन्होंने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल खेला था।
17:45 IST 9वें ओवर में चहल ने 5 रन खर्च किए।
17:43 IST रोहित शर्मा ने पावर प्ले के 9वें ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लगाया है। चहल ने अपनी पहली दोनों गेंदों पर शाबिक और रहीम को छकाया।
17:40 IST 8वें ओवर में बुमराह ने केवल 5 रन दिए। 
17:39 IST चौका! 8वें ओवर की चौथी गेंद पर भाग्य ने रहीम का साथ दिया। बुमराह की शानदार गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए धोनी के बगल से चार रनों के लिए निकल गई। 
17:37 IST भुवनेश्वर कुमार ने सातवां ओवर मेडन कराया है। रहीम एक भी रन नहीं बना पाए। भुवी की कसी हुई गेंदबाजी जारी है।
17:31 IST चौका! शाकिब ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह को बेहद ही खूबसूरत शॉट जड़ दिया। 
17:28 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं पिछले मैच के शतकवीर मुशफिकुर रहीम।
17:27 IST बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, नजमुल हुसैन 7 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े शिखर धवन के हाथों में चली गई। 
17:24 IST बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेटर शाकिब अल हसन आए हैं बल्लेबाजी के लिए। 
17:22 IST 15 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, लिटन दास 7 रन बनाकर आउट हुए। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लिटन। लेकिन केदार जाधव ने एक कमाल का कैच लपका। 
17:20 IST चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह को लिटन दास ने शानदार चौका जड़ दिया। चौथे ओवर से 7 रन आए। 
17:15 IST जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला ओवर मेडन कराया। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन कराया था।
17:12 IST एक छोर से भुवी तो दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह अटैक पर हैं। अभी तक तो सधी हुई गेंदबाजी की है दोनों ने।
17:02 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश, लिटन दास और नजमुल हुसैन क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की।
16:57 IST दोनों देशों का राष्ट्रगान चल रहा है। पहले बांग्लादेश का और फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ।
16:56 IST गेल के वो 16 छक्के, देखिए-

16:54 IST हैप्पी बर्थडे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में क्रिस गेल ने डबल सेंचुरी जड़ी थी। ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली डबल सेंचुरी थी। देखिए वो एतिहासिक पारी- 

16:45 IST भारतीय टीम के सुपरफैन सुधीर भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए तैयार हैं।

16:37 IST बांग्लादेश (प्लेइंग इलवेन): लिटन दास (कीपर), नजमुल हुसैन शन्टो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
16:35 IST भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (कीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, युजवेंद्र चहल।

16:33 IST भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या की जगह रविंद्र जडेजा को मिला मौका। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

16:27 IST कुलदीप, बुमराह और जडेजा नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पंड्या की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। खलील अहमद भी गेंदबाजी कर रहे हैं। मतलब कि टीम में कम से कम दो बदालव हो सकते हैं। फिलहाल हम टॉस के बेहद नजदीक हैं।
16:25 IST पिच रिपोर्ट! वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक पिच बिल्कुल फ्रेश है। पिच पर घास बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि ये पिच उस तरह की नहीं है जहां आप विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकें। हालांकि 250 प्लस का स्कोर डिफेंड करने के लिए काफी हो सकता है। 
16:18 IST भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। देखना होगा अब किसे मौका दिया जाता है।
16:10 IST नमस्कार! भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप 2018 के पहले सुपर 4 मुकाबले में आपका स्वागत है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement