Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानिए क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट जिसमें आजतक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाया भारत

जानिए क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट जिसमें आजतक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाया भारत

ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करते रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 21, 2018 12:17 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है। 1871 के बाद से 26 दिसंबर को पूरे ब्रिटेन में इस दिन छुट्टी होती है। इस दिन लोग जश्न मनाते हैं, शॉपिंग करते हैं, अपने परिवार के साथ पूरी तरह से छुट्टी को इन्जॉय करते हैं। ब्रिटेन के अलावा कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया के कुछ राज्यों में भी बॉक्सिंग डे पर छुट्टी रहती है। 1950 से लगभग हर साल ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक टेस्ट मैच खेलता है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करते रहे हैं। बॉक्सिंग डे को लेकर कई कहानियां हैं कुछ लोग मानते हैं कि रोमन काल या शुरुआती ईसाई काल में लोग डिब्बों में गिफ्ट डालकर चर्च के बाहर रख जाते थे, जिससे सेंट स्टीफन की दावत के नाम पर गिफ्ट इकट्ठा किया जाते थे। इन्हें गरीबों में बांटा जाता था।

पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वापसी के लिये बेताब भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने अब तक बाक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वह भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में। भारत के लिये बाक्सिंग डे मैचों के परिणाम उत्साहजनक नहीं रहे हैं। 

14 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले, 1 में भी नहीं मिली जीत

भारत ने अब तक 14 बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से दस में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वह सात बाक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रहा और इनमें से पांच मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच 1980 से हर साल मेलबर्न में खेला जाता है। इस बीच केवल एक बार 1989 में इस दिन वनडे मैच खेला गया था। भारत 1985 में इसका हिस्सा बना। असल में यह पहला मौका था जबकि भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मैच में खेली थी। यह टेस्ट ड्रा रहा था। 

मेलबर्न में इससे पहले भारत ने पांच मैच खेले थे जिनमें से दो में उसने जीत दर्ज की थी जबकि तीन में उसे हार मिली थी लेकिन जब से इस ऐतिहासिक मैदान पर बाक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हुए तब से भारत वहां जीत दर्ज नहीं कर पाया। भारत ने 1991, 1999, 2003, 2007 और 2011 में मेलबर्न में लगातार पांच टेस्ट मैच गंवाये। उसने मेलबर्न में आखिरी बाक्सिंग डे मैच 2014 में खेला था जो ड्रॉ रहा था। यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टेस्ट मैच था और इसके बाद उन्हें क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। 

ऑस्ट्रेलिया से इतर अगर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भी पांच बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से चार में उसे हार मिली और एक में जीत। इन मैचों में से पहला मैच 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में बाक्सिंग डे मैच डरबन में खेले जाने लगे। 

भारत ने 2010 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका को 87 रन से हराया था। इस मैच की दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 96 रन की जबरदस्त पारी खेली थी जिससे भारत पहली बार बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा था, लेकिन पिछले आठ सालों से भारत यह कारनामा नहीं दोहरा पाया है। 

भारत ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। न्यूजीलैंड में बाक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी वेलिंगटन करता है। भारत यह मैच चार विकेट से हार गया था। इसके अलावा भारत ने अपनी सरजमीं पर भी एक मैच ऐसा खेला है जो 26 दिसंबर से शुरू हुआ था। यह मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। 

(PTI के इनपुट्स के साथ)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement