Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बंधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल, सचिन समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बंधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल, सचिन समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर सहित वीवीएस लक्ष्मण व कई और दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी है।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 30, 2018 11:46 IST
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बंधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल, सचिन समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद बंधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल, सचिन समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई 

सचिन तेंदुलकर सहित भारत के क्रिकेट जगत ने मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में भारत की प्रभावी जीत की सराहना की और इसे लंबे समय तक याद रखा जाने वाला बेहतरीन प्रयास करार दिया। भारत ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई। 

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इसके साथ ही आस्ट्रेलिया में 70 दशक में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया का बेहतरीन प्रयास, 2-1 की बढ़त बनाई, विशेषकर जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। खेल के सभी प्रारूपों में वह लगातार मजबूत होता जा रहा है। निश्चित तौर पर आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक।’’ 

महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जीत में सभी 11 सदस्यों ने योगदान दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने पिछली बार एमसीजी पर 37 साल 10 महीने पहले जीत दर्ज की थी, तब दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुआ था। यह जीत लंबे समय तक सहेज कर रखने वाली है और टीम इंडिया ने 2018 का परफेक्ट अंत किया। प्रत्येक खिलाड़ी को इस जीत में अपने योगदान पर गर्व होना चाहिए।’’ 

भारतीय टीम को बधाई देते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, ‘‘यह टीम की बेहतरीन जीत है। उम्मीद करते हैं कि टीम आस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी।’’ 

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘एमसीजी पर टीम इंडिया की यादगार जीत। बेहतरीन टीम प्रयास और अब हमारे पास सिडनी में इतिहास रचने का मौका है। टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई और हमारे घरेलू क्रिेकेट को भी जहां हमारे क्रिकेटर अपने कौशल को निखारते हैं।’’ 

पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार प्रदर्शन, भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 से आगे। जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आपने शानदार काम किया, आप लोगों पर गर्व है। इसे 3-1 कीजिए, शुभकामनाएं।’’ 

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, ‘‘दोस्त आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इतनी कमजोर है कि इस बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी क्रम के खिलाफ सिडनी में चुनौती नहीं दे सकती... यह 3-1 होने वाला है। नए साल की शुभकामनाएं।’’ 

जानसन ने ट्वीट किया था, ‘‘इस टेस्ट में भारत सभी विभागों में काफी अच्छा था, भारत के 2-1 से आगे होने का मतलब है कि भारत को श्रृंखला जीतने से रोकने के लिए आस्ट्रेलिया को सिडनी में कड़ी चुनौती देने की जरूरत है। नए साल का लुत्फ उठाओ।’’  
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर सहित वीवीएस लक्ष्मण व कई और दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement