Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Score, India Vs Australia, 3rd T 20: कब और कहां देख सकते हैं 'इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया' तीसरा टी 20, लाइव क्रिकेट स्कोर, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और टीवी कवरेज

Live Score, India Vs Australia, 3rd T 20: कब और कहां देख सकते हैं 'इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया' तीसरा टी 20, लाइव क्रिकेट स्कोर, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और टीवी कवरेज

India Vs Australia Live Cricket Score, 3rd T 20: देखें इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर, अपडेट्स, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 'हॉटस्टार' (Hotstar) पर और टीवी कवरेज 'स्टार स्पोर्ट्स' (Star Sports) पर।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 15, 2017 12:23 IST
VIRAT AND WARNER
VIRAT AND WARNER

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 टी 20 मैचों की सिरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहाटी में हुए दूसरे टी 20 मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले हुलंद होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में खेलने का फायदा भी मिल सकता है क्योंकि कप्तान डेविड वॉर्नर वहां के हालात और कंडीशन से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। लिहाजा तीसरे टी 20 मैच में करो या मरो की जंग होने वाली है। अबतक सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखती आई टीम इंडिया पर कंगारुओं ने दूसरे टी 20 में जबरदस्त पलटवार किया। खासकर तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। जेसन बेहरेनडोर्फ रोहित शर्मा, विराट, कोहली, मनीष पांडे और शिखर धवन को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। जाहिर है टीम इंडिया तो तीसरे टी 20 मैच में बेहरेनडोर्फ के खिलाफ खास तैयारी के साथ उतरना होगा। इसके अलावा नाथन कुल्टर नाइल भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

विराट एंड कपंनी गुवाहाटी में हुई गलतियों से सबक लेते हुए हैदराबाद में सिरीज़ सील करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि पिछले मुकाबले में हार के बाद भी हैदराबाद में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान), एम. हेनरिक्स, एरॉन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेन्डॉर्फ, नाथन कल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन

मैच शुरु होने का समय

सिरीज़ का तीसरा और आखिरी टी 20 शाम 7 बजे शुरु होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलिकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/hd और Doordarshan पर होगा

यहां देख सकते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

 
सभा मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें

हिंदी में लाइव स्‍कोर, अपडेट और विश्‍लेषण के लिए आप  www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement