भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। लेकिन इस बार भारत के चांसेस ज्यादा हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया की ताकत देखकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज घबराए हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने एक साल का बैन झेल रहे क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का सहारा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम के गेंदबाजों को मजबूत कर रहे हैं। cricket.com.au के मुताबिक स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स पर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की गेंदों का सामना कर रहे हैं।
लेकिन स्मिथ को जोश हेजलवुड की गेंदों का सामना करना काफी मुश्किल पड़ सकता था। दरअसल हेजलवुड की एक गेंद पर स्मिथ शॉट खेलने के चक्कर में धड़ाम से गिर पड़े। हालांकि उन्होंने खुद को तुरंत संभाला और वापस खड़े हो गए। वैसे बता दें कि भले ही स्मिथ हेजलवुड की गेंद पर गिर पड़े हों लेकिन ये भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। दरअसल हेजलुड अपनी धारदार बाउंसर के लिए भी जाने जाते हैं। इस लिहाज से वे भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं।
फिलहाल अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो पाते हैं या नहीं लेकिन वे इसके लिए तैयारी पूरी तरह से कर रहे हैं। वैसे स्मिथ की बात करें तो वे भले ही गेंद का सामना करते हुए गिर पड़े हों लेकिन उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट लगाए। यहां देखें वो वीडियो-