Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का दिखा टी20 वाला रंग, एक ही ओवर में लगा दी रनों की झड़ी

Video: टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का दिखा टी20 वाला रंग, एक ही ओवर में लगा दी रनों की झड़ी

ऋषभ पंत ने अपनी पहली ही गेंद से दिखा दिया कि वे आज किस मूड से बल्लेबाजी के लिए भेजे गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 09, 2018 9:03 IST
टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का दिखा टी20 वाला रंग, एक ही ओवर में लगा दी रनों की झड़ी
Image Source : GETTY टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का दिखा टी20 वाला रंग, एक ही ओवर में लगा दी रनों की झड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पुजारा और रहाणे की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम की बढ़त 300 के करीब पहुंच गई। हालांकि पुजारा (71) के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा 1 रन बनाकर चलते बने लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने अपनी पहली ही गेंद से दिखा दिया कि वे आज किस मूड से बल्लेबाजी के लिए भेजे गए हैं। हालांकि पंत भले ही नाथन लायन का शिकार बने हों लेकिन उससे पहले उन्होंने लायन की एक ओवर में जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान पंत का टी20 वाला अंदाज दिखा। भारत की दूसरी पारी के 96वें ओवर में ऋषभ पंत ने नाथन लायन के एक ओवर से 18 रन बटोरे। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट मैच, Day-4 लाइव क्रिकेट स्कोर

लंच के बाद के पहले ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर पंत ने एक भी रन नहीं लिया। हालांकि उसके बाद तीसरी गेंद पर कदमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए उन्होंने डीप मिडविकेट पर एक बेहतरीन चौका जड़ा। चौथी गेंद पर भी पंत ने तूफानी अंदाज में बल्ला घुमाया और गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचा दिया। पांचवी गेंद पर मिड ऑन पर एक बार फिर से पंत ने बेहतरीन शॉट मारा और गेंद चार रन के लिए चली गई। आखिरी गेंद पर उन्होंने वो कर दिखाया जो पिछली तीन गेंदों पर करना चाह रहे थे। इस बार ऋषभ पंत ने लायन की गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ छक्के के लिए भेज दिया। पंत ने इस ओवर में 0.0.4.4.4.6 से 16 रन बटोरे। 

हालांकि इसके बाद लायन के अगले ओवर में पंत ने पहली ही गेंद पर फिर से प्रहार करना चाहा लेकिन इस बार गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्वीपर कवर पर खड़े एरॉन फिंच के हाथों में चली गई। पंत ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। पहली पारी में पंत ने 38 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 294/6* था। भारत की बढ़त 309* रन हो गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement