Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'पुजारा की धीमी पारी की वजह से भारत गंवा सकता है मेलबर्न टेस्ट'

'पुजारा की धीमी पारी की वजह से भारत गंवा सकता है मेलबर्न टेस्ट'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 27, 2018 19:02 IST
Cheteshwar Pujara- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cheteshwar Pujara

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है। भारत ने पहले दो दिन ढाई रन प्रति ओवर की गति से रन बनाये जो तीन दशक में |स्ट्रेलिया में पहली पारी का सबसे धीमा स्कोर है।

 
पुजारा ने 319 गेंद में 106 रन की पारी खेली। भारत के किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 से अधिक नहीं था। कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंद में 82 रन बनाये। 

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू से कहा,‘‘भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह अच्छी पारी है लेकिन हो सकता है कि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया को दो बार आउट करने का समय नहीं मिले। इससे उन्हें मैच गंवाना पड़ सकता है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘पुजारा के रहते रनगति बढाना मुश्किल था। उसने एक और शतक बनाया जो श्रृंखला में उसका दूसरा शतक है। वह अच्छा खेल रहा है और आउट नहीं होता। लेकिन वह ऐसे बुलबुले के भीतर है जिसमें से रनगति को लेकर वह प्रभावित नहीं होता। उनके पास स्ट्रोक्स खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं लेकिन अगर वे नहीं आ पाते हैं तो रनगति बड़ा मसला है। ऐसे में टेस्ट जीतना मुश्किल हो जायेगा।’’
 
उन्होंने कहा कि भारत की रणनीति उन्हें समझ में नहीं आई। उन्होंने कहा,‘‘पुजारा के आउट होने के बाद लगा कि वे दिशा से भटक गए हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करना है। ऐसा लगा कि वे एक ही पारी खेलना चाहते हैं लेकिन उसके लिये काफी रन नहीं बना सके।’’ 

इसी के साथ उन्होंने कोहली को शॉर्ट गेंद डालने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement