India vs Australia 2020 2nd T20 match
भारत ने दूसरे T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम की। भारत ने पहला T20I मैच 11 रन से जीता था और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। भारत के लिए शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मैथ्यू वेड (58) और डार्सी शॉट (9) ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। नटराजन ने डार्सी शॉट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 46 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 22, हेनरिकेस ने 26 और मार्कस स्टॉयनिस ने 7 गेंदों पर 16* रन की पारी खेली। भारत की ओर से टी नटराजन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं चहल और ठाकुर को एक एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत- केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया- डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर / कप्तान), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा, एंड्रयू टाई।