Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ को लेकर जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान, कहा- वो आस्ट्रेलिया के विराट कोहली हैं

स्टीव स्मिथ को लेकर जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान, कहा- वो आस्ट्रेलिया के विराट कोहली हैं

इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के कारण स्मिथ के साथ डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया था। 

Reported by: IANS
Published : December 24, 2018 14:19 IST
स्टीव स्मिथ को लेकर जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान, कहा- वो आस्ट्रेलिया के विराट कोहली हैं
Image Source : BCCI IMAGE स्टीव स्मिथ को लेकर जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान, कहा- वो आस्ट्रेलिया के विराट कोहली हैं

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के करण प्रतिबंध झेल रहे पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ को अपने देश का विराट कोहली बताया है। इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के कारण स्मिथ के साथ डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया था। 

'क्रिकइंफो' के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले वर्ष होने वाली सीरीज में स्मिथ वापसी कर सकते हैं। 

लैंगर ने कहा, "ऐसा हो सकता है, बिल्कुल हो सकता है। यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है और मुझे यकीन है कि हम इसके तहत काम करेंगे और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एवं उनके लिए सबसे अच्छे नतीजे लेकर आएंगे। फिलहाल, अभी इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है।"

लैंगर ने कहा, "जाहिर है, यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि वह टीम में दमदार वापसी करें। वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विराट कोहली हैं और यह सच्चाई है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमारे कप्तान भी रह चुके हैं। वह एक अच्छे व्यक्ति हैं। मैं जानता हूं कि उन्होंने आस्ट्रेलिया की ओर से दोबारा खेलने का निर्णय ले लिया हैं और इससे मुझे काफी खुशी हो रही है।"

बैनक्रॉफ्ट पर लगा नौ महीनों का प्रतिबंध 29 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement