सिडनी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के उस इंतजार को खत्म किया है, जो 1947 में आस्ट्रेलिया के पहले दौरे से शुरू हुआ था। भारतीय टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है। विराट कोहली के मुताबिक ये उनके लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कोहली की इस बात का अंदाजा आप उनके जश्न मनाने के अंदाज से लगा सकते हो। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी टीम इंडिया फैंस के साथ जमकर डांस कर रही है। वीडियो में सबसे पहले हार्दिक पांड्या और फिर खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली डांस करते हैं। इसके साथ ही पूरी टीम भांगड़ा करने लगती है।
दरअसल ये वीडियो भारतीय टीम का मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम जाते समय का है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के फैन ग्रुप 'भारत आर्मी' वहीं गेट पर ही खड़े होकर टीम इंडिया का स्वागत कर रही थी। ढोल नगाड़ों के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत हुआ। ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की। ऋषभ पंत नागिन डांस करते नजर आए तो वहीं विराट कोहली भांगड़ा करते नजर आए।
यही नहीं इस दौरान कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और 'मेरे देश की धरती सोना उगला' के अलावा कई गानों पर खूब डांस किया और फैंस का तालियों के साथ अभिवादन भी किया। बता दें कि सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी के पास भारत आर्मी पहुंची जो टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर रहती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखें-
मैच की बात करें तो इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से जीत हासिल कर सकती थी लेकिन बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि, इस मैच के ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त दी है।