Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर मौजूद होंगे दर्शक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर मौजूद होंगे दर्शक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार,‘‘एडीलेड ओवल पर दर्शक क्षमता के 50 प्रतिशत टिकट बेचे जायेंगे यानी हर दिन के लिये 27000 टिकट उपलब्ध होंगे।’’   

Reported by: Bhasha
Published : November 10, 2020 12:13 IST
India vs Australia: Day-Night Test to feature up to 27,000 spectators
Image Source : GETTY IMAGES India vs Australia: Day-Night Test to feature up to 27,000 spectators

सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड ओवल पर होने वाले पहले दिन रात के टेस्ट में 27000 दर्शक होंगे जो स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट मैच जैव सुरक्षित माहौल में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला में हालांकि दर्शक होंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी। टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में खेली जायेगी। 

ये भी पढ़ें - WT20C : हरमनप्रीत ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया, कह दी ये बात

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार,‘‘एडीलेड ओवल पर दर्शक क्षमता के 50 प्रतिशत टिकट बेचे जायेंगे यानी हर दिन के लिये 27000 टिकट उपलब्ध होंगे।’’ 

भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ एडीलेड टेस्ट ही खेलेंगे। इसके बाद वह लौट आयेंगे क्योंकि जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। 

ये भी पढ़ें - WT20C : ये अंतिम 20 ओवर हैं फिर पता नहीं कब खेलने का मौका मिलेगा - टीम से मंधाना ने कही थी ये बात

बाक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर तक मेलबर्न में खेला जायेगा जिसमें कुल क्षमता के 25 प्रतिशत टिकट ही बेचे जायेंगे। वहीं ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में 75 प्रतिशत यानी 30000 टिकट बेचे जायेंगे।

दूसरा टेस्ट सिडनी में होगा जहां भी 50 प्रतिशत यानी 23000 तक ही टिकट बेचे जा सकेंगे । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement