Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुलदीप यादव में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है- भरत अरुण

कुलदीप यादव में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है- भरत अरुण

‘‘कुलदीप में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह काफी सफल रहा और संभवत: एकदिवसीय प्रारूप में वह नंबर एक गेंदबाज है। वह बेजोड़ है क्योंकि दुनिया भर में इस समय बेहद कम चाइनामैन गेंदबाज मौजूद हैं। साथ ही वह गुगली का भी प्रभावी इस्तेमाल करता है।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : January 06, 2019 15:38 IST
Kuldeep Yadav
Image Source : GETTY IMAGES Kuldeep Yadav

सिडनी। भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रविवार को कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे की तुलना में यह चाइनामैन गेंदबाज कहीं बेहतर हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में कुलदीप ने 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रन ही बना सकी। फॉलोआन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बना लिए हैं। 

अरुण ने चौथे टेस्ट के वर्षा से प्रभावित चौथे दिन के खेल के बाद कहा,‘‘कुलदीप में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह काफी सफल रहा और संभवत: एकदिवसीय प्रारूप में वह नंबर एक गेंदबाज है। वह बेजोड़ है क्योंकि दुनिया भर में इस समय बेहद कम चाइनामैन गेंदबाज मौजूद हैं। साथ ही वह गुगली का भी प्रभावी इस्तेमाल करता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इसके अलावा जो चीज उसे और अधिक विशेष बनाती है वह है क्रीज का इस्तेमाल। वह ओवर और राउंड का विकेट गेंदबाजी कर सकता है। वह विकेट के करीब और क्रीज से दूर से भी गेंदबाजी कर सकता है। इससे उसे काफी विविधता मिलती है।’’

 
अरुण ने कहा कि मौजूदा टेस्ट में कुलदीप का अच्छा प्रदर्शन इससे बेहतर समय में नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड में जब वह खेला तो उसके लिए मैच काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन यह टेस्ट मैच उसे काफी आत्मविश्वास देगा। और साथ ही उसकी आयु और यह देखते हुए कि वह स्पिनर है, मुझे लगता है कि उसके अंदर काफी क्रिकेट बचा है।’’

दो स्पिनरों के साथ खेलने के फैसले पर अरुण ने कहा,‘‘इससे पहले हमने सिडनी में अभ्यास मैच और टी20 मैच भी खेला था। इसलिए हम हालात को जानते थे और साथ ही हमने महसूस किया कि सिडनी में दो स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत है।’’
 
भारत ने मेलबर्न में फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था लेकिन यहां ऐसा किया जिसके संदर्भ में अरुण ने कहा,‘‘कल जब ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और मौसम की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए, हमने फैसला किया कि अगर हम उन्हें जल्दी आउट करते हैं तो निश्चित तौर पर फॉलोआन देंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘बल्लेबाजों के नजरिये से निश्चित तौर पर यह खेलने के लिए संभवत: सर्वश्रेष्ठ विकेटों में से एक है। इसलिए हमें पता था कि मैच जीतने के लिए हमें कितने ओवरों की जरूरत होगी। मौसम पहले तीन दिन की तुलना में राहत भरा है और साथ ही हमारे पास 3-1 से जीतने का बेहतरीन मौका है।’’
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन मैच ड्रॉ कराने के इरादे से उतरेगी लेकिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की श्रृंखला में जीत लगभग तय कर दी है और अरुण ने इसका श्रेय आलराउंड आक्रमण को दिया। वर्ष 2018-19 के सत्र में विदेशी सरजमीं पर भारतीय गेंदबाजों की प्रगति पर अरुण ने कहा,‘‘जब हमने शुरुआत की तो दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड में हमारे पास बेहतरीन मौका था। इंग्लैंड में श्रृंखला का नतीजा बिलकुल अलग नजरिया पेश करता है लेकिन मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड में जीत के काफी करीब थे। हमने वहां गलतियां की और हमने काफी विचार किया कि हमने कहां गलतियां की।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘जहां तक निचले क्रम के बल्लेबाजों का सवाल है तो हम उन्हें आउट करने को लेकर काफी बेताब थे। इसलिए हमने उन्हें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजी की। हमने यही गलती की।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement