Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने से कंगारुओं को लगा बड़ा झटका

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने से कंगारुओं को लगा बड़ा झटका

आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा का भारत के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है।

Reported by: IANS
Published : October 19, 2018 15:24 IST
उस्मान ख्वाजा
Image Source : GETTY IMAGES उस्मान ख्वाजा

अबु धाबी। आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा का भारत के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है। ख्वाजा को यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अभ्यास में बाएं घुटने में चोट लग गई थी। हो सकता है कि ख्वाजा की इस चोट की सर्जरी करानी पड़े। वह इस चोट का सामना 2014 में भी कर चुके हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैन से ख्वाजा की इस चोट का पता चला है जिसे ठीक होने में तीन से आठ सप्ताह का समय लगेगा। यह इस बात पर भी निर्भर है कि उनको सर्जरी की जरूरत है या नहीं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटने के बाद ख्वाजा घुटने के सर्जन से मिलेंगे। इसी चोट के कारण ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने नहीं आ सके। उनके स्थान पर टीम प्रबंधन ने शॉन मार्श को पारी शुरू करने के लिए भेजा। यही नहीं उस्मान ख्वाजा पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। 

टीम के तेज गेंदबाज पीटर सीडल ने कहा है कि काफी खिलाड़ियों को तब तक उनकी चोट के बारे में नहीं पता था जब वह दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम के साथ नहीं आए। ख्वाजा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम को हार के मुंह से निकाल कर मुकाबला ड्रॉ करा दिया था। वह इस समय टीम के सबसे उपयोगी बल्लेबाज हैं। उनके न होने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail