भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर (622/7) से 386 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) और पैट कमिंस (25) रन बनाकर टिके हुए हैं।
तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहतरीन रही और टीम को मार्कस हैरिस-उस्मान ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन तभी ख्वाजा का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्कस हैरिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन लंच के बाद जडेजा ने हैरिस (79) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।अभी स्कोर में कुछ ही रन जुड़े थे कि पहले लैबुशेन (38), मार्श (8) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और हेड (20), पेन (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। इससे पहले दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 पर घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने (193), ऋषभ पंत ने (159*), रविंद्र जडेजा ने (81), मयंक अग्रवाल ने (77) रनों की पारी खेली थी। (Scorecard)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 3, लाइव क्रिकेट स्कोर
11:40 IST:
10:58 IST: खराब रौशनी के कारण मैच रोक दिया गया है, अंपायरों ने आपस में बात करके मैच को रोकने का फैसला किया है
10:56 IST: 84वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया, कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी हैंड्सकॉम्ब सुरक्षित, भारत का रिव्यू खराब
10:52 IST: 83वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने करारा प्रहार किया और गेंद गोली की रफ्तार से कवर बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए चली गई
10:51 IST: 83वें ओवर की तीसरी गेंद ने कमिंस को पूरी तरह से छकाया, साथ ही विकेटकीपर पंत भी गच्चा खा गए, कुलदीप यादव की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई और कमिंस के बैट-पैड के बीच में से निकल गई, पंत भी गेंद को रोक नहीं पाए और ऑस्ट्रेलिया को बाई के रूप में 4 रन मिल गए
10:47 IST: भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं, एक-एक रन के लिए बल्लेबाजों को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है
10:26 IST: 75वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस का शानदार शॉट और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई, कमिंस के बल्ले से तीसरा चौका निकला
10:21 IST: 73वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने हवा में शॉट खेला और गेंद एक टप्पा खाकर बाउंड्री के बाहर चली गई, शानदार शॉट, ऑस्ट्रेलिया के 200 रन भी पूरे हो चुके हैं।
10:06 IST: 69वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम पेन आउट हो गए, कुलदीप यादव की गेंद का पेन के पास कोई जवाब नहीं था, कुलदीप की गेंद पेन की गिल्लियां बिखेरती चली गई, ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे
09:43 IST: टी तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, भारत मजबूत
09:36 IST: 67वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने भात को पांचवीं सफलता दिला दी, कुलदीप की गेंद को हेड ने फुलटॉस बना लिया था लेकिन उन्होंने गेंद को सीधा उन्हीं के हाथों में खेल दिया और कुलदीप ने एक अच्छा कैच लपक लिया
09:32 IST: 66वें ओवर की आखिरी गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने दिशा दिखाई और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई
09:24 IST: आसमान में बादल छा गए हैं और बारिश की आशंक बनती नजर आ रही है
09:23 IST: 64वें ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने पैरों पर फुल लेंथ रखी थी और उस गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने शानदार तरीके से फ्लिक कर गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेज दिया
09:17 IST: 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेज दिया
09:12 IST: 62वें ओवर की पहली गेंद को हेड ने फुलटॉस बनाकर खेला और गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी वैसे ही उस पर चौके की छाप लगी थी
09:09 IST: 61वें ओवर की पहली गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने गैप में खेला और गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा
09:07 IST: भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं
08:52 IST: भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद गजब की वापसी की है और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है
08:43 IST: 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन स्लिप पर खड़े खिलाड़ी के ठीक आगे गेंद गिर गई, बाल-बाल बचे हैंड्सकॉम्ब
08:30 IST: 52वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने लैबुशेन को रहाणे के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को चौथा विकेट गिरा दिया
08:22 IST: 50वें ओवर की चौथी गेंद को लैबुशेन ने अपर कट अंदाज में खेला और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया
08:17 IST: 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने शॉन मार्श का बड़ा विकेट झटक लिया, जडेजा की गेंद ने मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों में चली गई
08:13 IST: 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैबुशेन का बेहद ही शानदार स्ट्रोक, लैबुशेन ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बेहतरीन तरीके से ड्राइव किया और गेंद को कवर बाउंड्री की सैर करा दी
08:09 IST: 47वें ओवर की पांचवीं गेंद जडेजा ने फुल लेंथ रखी और मार्श ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शानदार ड्राइव किया, कोई फी फील्डर गेंद को रोक नहीं सका
08:02 IST: 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श ने बल्ला चलाया और गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया
07:55 IST: 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस हैरिस का विकेट गिर गया, जडेजा की गेंद पर हैरिस कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स पर जा लगी
07:47 IST: ओवर की आखिरी गेंद पर लैबुशन ने शानदार शॉट खेला, हनुमा विहारी ने गेंद रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद सीमारेखा के बाहर पहुंच गई
07:44 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है, जडेजा लंच के बाद का पहला ओवर कर रहे हैं
07:05 IST: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 122/1, भारत से अभी भी 500 रन पीछे
06:50 IST: सीरीज का पहला मैच खेल रहे लैबुशेन भी टिकते दिख रहे हैं, भारत को जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा
06:46 IST: हैरिस धीरे-धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं
06:38 IST: हैरिस और लैबुशेन टिकने की कोशिश कर रहे हैं
06:28 IST: 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर लैबुशेन ने शानदार स्वीप शॉट खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया
06:17 IST: आखिरी गेंद पर फिर से हैरिस ने हाथ खोले और इस बार उन्होंने गेंद को गेंदबाज के बगल से चार रनों के लिए भेज दिया, ओवर में कुल 12 रन आए
06:16 IST: 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैरिस ने एक और शानदार स्ट्रोक खेला और शॉर्ट गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचाया
06:15 IST: 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस हैरिस ने क्रीज से आगे निकलकर बेहतीन शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर पहुंचाया
06:08 IST: 26वें ओवर की पहली गेंद पर लैबुशेन ने 2 रन लेने के बाद अगली गेंद को चार रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा
05:59 IST: 25वें ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही मार्कस हैरिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हैरिस के टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक
05:52 IST: 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ख्वाजा को अपनी फिर्की में फंसा लिया और उन्हें पुजारा के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई
05:36 IST: 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर पहुंचाया
05:32 IST: कुलदीप यादव को गेंदबाजी में लाया गया है
05:31 IST: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब आक्रामक खेल दिखा रहे हैं, ओवर की पांचवीं गेंद पर ख्वाजा ने क्रीज से आगे निकलकर चार रन बटोरे, ओवर में कुल 10 रन, इससे पिछला ओवर शमी ने कराया था और उसमें 11 रन आए थे
05:30 IST: 17वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस का एक और शानदार शॉट और गेंद फिर से चौके के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे और सलामी बल्लेबाजों के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
05:29 IST: कुछ इस तरह राहुल ने कैच लेने की कशिश की थी
05:28 IST: 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरिस का बेहद खूबसूरत शॉट, शमी की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को हैरिस ने कवर्स बाउंड्री के बाहर भेजा, शॉट पर रन लेने की कोई जरूरत नहीं थी
05:25 IST: 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ख्वाजा ने कलाइयों का इस्तेमाल करके गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की सैर कराई
05:23 IST: 14वें ओवर की तीसरी गेंद को हैरिस ने चार रनों के लिए सीमारेखा के बाहर पहुंचाया, जडेजा ने हैरिस को ऑफ स्टंप के बाहर शॉट खेलने की जगह दी थी और हैरिस ने खराब गेंद का फायदा उठाते हुए उस पर चार रन बटोर लिए
05:22 IST: 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर हैरिस ने हाथ खोलने की कोशिश की और हवा में शॉट खेल दिया, मिड ऑन पर के एल राहुल ने कैच लेने की शानदार कोशिश की लेकिन गेंद पहले ही टप्पा खा चुकी थी, शानदार कोशिश
05:20 IST: रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी में लाया गया है, विराट कोहली ने बहुत जल्द स्पिन गेंदबाजों को बुला लिया है
05:17 IST: 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने पुल शॉट खेला, हालांकि गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और लेकिन दोनों बल्लेबाजों को 2 रन मिल गए
05:04 IST: बुमराह और शमी की जोड़ी भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करती हुई
05:00 IST: ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर उतर चुके हैं
04:51 IST: थोड़ी देर में तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है
04:45 IST: भारतीय टीम का इरादा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्द समेटने की होगी
पुजारा भले ही विदेशी धरती पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी 193 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पस्त करने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने अपनी पारी में 373 गेंदें खेली तथा 22 चौके लगाये। पंत ने 189 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन बनाकर कई रिकार्ड अपने नाम लिखवाये। वह आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। रविंद्र जडेजा (81) ने भी अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के संघर्ष को बरकरार रखने में अपना अहम योगदान दिया।