Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया-24/0, भारत से 598 रन पीछे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया-24/0, भारत से 598 रन पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 04, 2019 12:38 IST
Rishabh Pant slams fifty
Image Source : GETTY IMAGES Rishabh Pant slams fifty

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस (19) और उस्मान ख्वाजा (5) नाबाद हैं। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) के शतकों से अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी। इस पारी में भारत के लिए पुजारा और पंत के अलावा मयंक अग्रवाल (77) और रवींद्र जडेजा (81) ने भी अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिली। मिशेल स्टॉर्क एक विकेट लेने में सफल रहे। (Live Scorecard)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 2

12:28 IST दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए है, हैरिस 19 और ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं

12:21 IST दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया-24/0, भारत से 598 रन पीछे

12:14 IST 8वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने ख्वाजा को पूरी तरह से चकमा दिया, बाल-बाल बचे ख्वाजा

12:12 IST गेंदबाजी में दोनों तरफ से बदलाव, कुलदीप यादव को लाया गया है

12:11 IST रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी में लाया गया है, जडेजा ने अपने ओवर में कोई रन नहीं दिया

12:07 IST हैरिस और ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं

11:56 IST ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं

11:43 IST शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला

11:41 IST मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए उतरे, मोहम्मद शमी डाल रहे हैं पहला ओवर

11:34 IST लायन ने जडेजा को बोल्ड करके 200 रन की साझेदारी को तोड़ा, जडेजा के बोल्ड होते ही कोहली ने पंत को भी वापस बुलाया लिया

11:33 IST पुजारा-पंत के शतक, भारत ने 622 पर पहली पारी घोषित की

11:29 IST पंत और जडेजा के 221 गेंदों में 202 रन की साझेदारी हो चुकी है, ये 7वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है

11:27 IST चौके के साथ ऋषभ पंत ने अपने 150 रन पूरे किए, ये टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है

11:20 IST भारत का स्कोर 600 रन के पार हो चुका है और सभी की नजरें कप्तान कोहली पर टिकी हुई हैं कब वो पारी घोषिक करेंगे

11:14 IST पंत और जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हो गई है, इससे पहले 7वें विकेट के लिए पुजारा और साहा के बीच 2017 में रांची 199 रन की पार्टनरशिप हुई थी

11:12 IST भारत के 600 रन पूरे, पंत और जडेजा क्रीज पर डटे

11:01 IST भारत 600 रन के करीब

10:58 IST पंत और जडेजा के बीच 187 गेंदों में 152 रन की साझेदारी हो चुकी है

10:53 IST तीसरी नई गेंद ली गई है

10:49 IST 89 गेंदों में जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद जडेजा ने अपने पुराने अंदाज में तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाया

10:42 IST भारत का स्कोर 550 रन के पार

10:39 IST रविंद्र जडेजा अपने अर्धशतक के करीब

10:33 IST हर किसी को इंतजार है विराट कोहली के पारी घोषित करने का, पंत का शतक भी पूरा हो चुका है अब देखना होगा विराट कब पारी घोषित करते हैं

10:25 IST जडेजा और पंत के बीच 7वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई 133 गेंदों में

10:21 IST पंत का ये दूसरा टेस्ट शतक है, पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था

10:19 IST ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, उसे ब्रेक थ्रू की तलाश

10:16 IST ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत

10:16 IST ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, भारत का स्कोर 500 रन के पार

10:13 IST लायन की गेंद पर पंत ने तीन रन लिए और इसी के साथ भारत के 500 रन भी पूरे हो गए है

10:11 IST लायन के बाद अटैक पर लबुशेन आए है, लबुशेन ने अभी तक 13 ओवर फेंके हैं, लेकिन अभी भी पहली सफलता की तलाश कर रहे हैं

10:07 IST पंत शतक से 10 रन दूर

10:03 IST टी के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है, पंत पर हर किसी की नजरें हैं

09:43 IST टी तक भारत 491/6, पंत शतक के करीब, जडेजा भी टिके

09:31 IST 143वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को लेग बाई के रूप में चार और रन मिले, ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आता हुआ

09:30 IST 143वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत का बेहद खूबसूरत कवर ड्राइव, गेंद गोली की रफ्तार से चार रनों के लिए चली गई

09:23 IST 141वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा का गजब का शॉट, जडेजा ने कमिंस की गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, जैसे ही गेंद बल्ले से निकली, वैसे ही उस पर छह रनों की छाप लगी थी

09:17 IST 140वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेज दिया

09:11 IST 139वें ओवर की तीसरी गेंद को जडेजा ने जगह बनाकर कट किया और गेंद बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही भारत के 450 रन भी पूरे हो गए

09:07 IST 138वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने अपने हाथ खोले और गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए पहुंचा दिया

08:56 IST 135वें ओवर की पहली ही गेंद को पंत ने हवा में खेल दिया लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और हवा में उछल गई, हालांकि पंत भाग्यशाली थे कि गेंद जहां गिरी वहां कोई भी फील्डर नहीं था

08:53 IST अर्धशतक लगाने के बाद पंत का अनोखा अंदाज

08:50 IST पंत और जडेजा को अब अपने हाथ खोलने की जरूरत है

08:35 IST पंत ने 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, ये उनका टेस्ट में तीसरा अर्धशतक है और ऑस्ट्रेलिया में पहला

08:31 IST ऋषभ पंत अपने अर्धशतक से 5 रन दूर

08:30 IST रविंद्र जडेजा ाए हैं नए बल्लेबाज

08:26 IST चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक से 7 रन से चूके, लायन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर 193 रन पर उनकी पारी का अंत कर दिया

08:18 IST- 128वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत बाल-बाल बच गए, लायन की गेंद को पंत कट करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के बेहद करीब से पेन के हाथों में गई, पंत भाग्यशाली रहे

08:08 IST- 126वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा को जीवनदान मिला, पुजारा गेंद को कट करना चाहते थे, गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा गेंद को लपक नहीं सके 

08:05 IST- 125वें ओवर की दूसरी गेंद को पुजारा ने डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए पहुंचाया, शानदार शॉट

07:58 IST- 123वें ओवर की दूसरी गेंद को पंत ने हवा में खेल दिया था लेकिन गेंद लॉन्ग पर खड़े फील्डर से थोड़ी पहले गिर गई, भारत के 400 रन पूरे हो चुके हैं

07:57 IST- पुजारा अब अपने दोहरे शतक के बेहद करीब हैं और पंत भी धीरे-धीरे अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं

07:45 IST पंत और पुजारा पर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पा रहा है

07:02 IST  लंच तक भारत-389/5, पुजारा दोहरे शतक के करीब

06:58 IST पुजारा और पंच के बीच 6 विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है

06:52 IST दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे पुजारा को हेजलवुड हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे

06:46 IST- 113वें ओवर की चौथी गेंद को पुजारा ने हवा में खेल दिया लेकिन गेंद जहां गिरी वहां कोई फील्डर तैनात नहीं था

06:41 IST- पुजारा अब अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

06:26 IST- 108वें ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने लेग स्टंप के बाहर रखी जो कि पंत के पैड पर लगकर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, भारत को तोहफे के रूप में चार रन मिले

06:25 IST- 108वें ओवर की आखिरी गेंद को पुजारा ने स्क्वॉयर ऑउ द विकेट खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज दिया

06:21 IST- 107वें ओवर की चौथी गेंद को पंत ने सीमारेखा के बाहर पहुंचाया, पंत के बल्ले से दूसरा चौका आता हुआ

06:20 IST- ऋषभ पंत के खिलाफ रिव्यू लिया गया लेकिन वो रिव्यू में नॉट आउट करार, ऑस्ट्रेलिया के दोनों रिव्यू खराब

05:55 IST- 102वें ओवर की आखिरी गेंद पर विहारी के खिलाफ कैच आउट की अपील, अंपायर ने विहारी को कैच आउट करार दिया, लेकिन विहारी ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी हनुमा आउट, ऑस्ट्रेलिया को काफी देर के बाद विकेट मिला, दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी भी खत्म हुई 

05:51 IST- 102वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुडारा ने लायन की गेंद को क्रीज से आगे निकलकर खेला और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई, इस चौके के साथ ही पुजारा के 150 रन भी पूरे हो गए 

05:46 IST- 101वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टार्क चौका खा बैठे, स्टार्क ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ रखा थ, पुजारा ने जगह बनाकर गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया, बेहद खूबसूरत स्ट्रोक

05:45 IST- गेंदबाजी में एक और बदलाव, मिचेल स्टार्क को दूसरे छोर से हेजलवुड की जगह लाया गया

05:44 IST- गेंदबाजी में बदलाव किया गया है और नाथन लायन को गेंदबाजी का भार सौंपा गया है, लायन ने पहला ओवर मेडन फेंका

05:40 IST- 99वें ओवर की चौथी गेंद हेजलवुड ने पुजारा के पैरों पर रखी और पुजारा ने गेंद को शानदार तरीके से फ्लिक किया, जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करता दोनों ने 3 रन भाग लिए

05:38 IST- पिंक टेस्ट का लुत्फ उठाते नन्हे दर्शक 

05:34 IST- भारतीय बल्लेबाजों ने थोड़ी धीमी शुरुआत की है लेकिन दोनों का इरादा अपनी नजरें जमाने का है

05:29 IST- विहारी अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं पुजारा भी 150 रन बनाने के करीब हैं

05:20 IST- 95वें ओवर की दूसरी गेंद पर विहारी का कवर्स की दिशा में बेहतरीन शॉट, विहारी ने बल्ले का मुंह खोलकर गेंद को ड्राइव किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों ने 2 रन चुराए

05:15 IST- पुजारा-विहारी पर अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ सके हैं

05:00 IST- दिन के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है,पुजारा-विहारी क्रीज पर उतर चुके हैं 

04:55 IST- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा था

04:48 IST- भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि पुजारा और हनुमा विहारी अच्छी लय में दिख रहे हैं

04:45 IST- भारतीय टीम का इरादा स्कोर को 500 के पार पहुंचाने का होगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail