Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 4th ODI: गब्बर-हिटमैन की जोड़ी ने मोहाली में की रिकॉर्ड्स की बारिश, धवन ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर

4th ODI: गब्बर-हिटमैन की जोड़ी ने मोहाली में की रिकॉर्ड्स की बारिश, धवन ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर

इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन ने यह बता दिया है कि वह इस टीम का अहम हिस्सा क्यों है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 10, 2019 17:57 IST
4th ODI: गब्बर-हिटमैन की जोड़ी ने मोहाली में की रिकॉर्ड्स की बारिश, धवन ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर
Image Source : GETTY IMAGES 4th ODI: गब्बर-हिटमैन की जोड़ी ने मोहाली में की रिकॉर्ड्स की बारिश, धवन ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पांच वनडे मैच की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोकि बिल्कुल सही साबित हुआ। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन ने यह बता दिया है कि वह इस टीम का अहम हिस्सा क्यों है। एशिया कप के बाद धवन आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे। वहीं दूसरी तरफ धवन के पार्टनर हिटमैन रोहित शर्मा भी पिछले कुछ पारियों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मोहाली में उन्होंने पहले धीमी पारी खेलने के बाद तूफानी पारी खेली और 95 रन बनाकर आउट हुए। धवन और रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत ने नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। मोहाली में अबतक का यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने ही 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर चार विकेट पर 392 रन का स्कोर बनाया था। 

शिखर धवन का सबसे बड़ा स्कोर

आउट होने से पहले शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बना गए। जी हां, धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 
209 रोहित शर्मा, बेंगलुरु, 2013
175 सचिन तेंदुलकर, हैदराबाद, 2009
171* रोहित शर्मा, पर्थ, 2016
143 सचिन तेंदुलकर, शारजाह, 1998
143 शिखर धवन, मोहाली, 2019
141 रोहित शर्मा, जयपुर, 2013
141 सचिन तेंदुलकर, ढाका, 1998

आउट होने से पहले शिखर धवन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बना गए रोहित शर्मा
193 रोहित शर्मा - शिखर धवन, मोहाली, 2019
178 रोहित शर्मा - शिखर धवन, नागपुर, 2013
176 रोहित शर्मा - शिखर धवन, जयपुर, 2013
175 सचिन तेंदुलकर - सौरव, कानपुर, 1998

सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली तीसरी जोड़ी बनी
रोहित और धवन के बीच छठी बार 150 प्लस रनों की साझेदारी हुई। वहीं शतकीय साझेदारी की बात करें तो दोनों के बीच ये 15वीं शतकीय साझेदारी थी। रोहित-धवन की जोड़ी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। सबसे ज्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच हुई हैं। दोनों के बीच 21 बार शतकीय साझेदारी हुई। इनसे पीछे एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन की जोड़ी है जिसके नाम 16 शतकीय साझेदारी हैं और तीसरे नंबर पर रोहित-धवन की जोड़ी है जिसके नाम अब 15 शतकीय साझेदारी हो गईं। 

एडम जैंपा के 50 विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम वनडे मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं एडम जैंपा। जैंपा ने 38 मैचों में ये कारनामा किया है उनसे आगे महान शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 25 मैचों में 50 विकेट पूरे किए। 
25 शेन वार्न
38 एडम जैंपा
40 पीटर टेलर
44 नाथन हौरिट्ज़
47 ब्रैड हॉग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement