Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने दिए ये पांच बड़े बयान

तीसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने दिए ये पांच बड़े बयान

विराट कोहली ने लगभग हुंकार भरते हुए कहा कि वो यहां रुकने वाले नहीं हैं और सिडनी में भी ऐसी आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

Written by: Manoj Shukla
Updated : December 30, 2018 10:03 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 137 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली खासा खुश नजर आए और उन्होंने लगभग हुंकार भरते हुए कहा कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है और परीक्षा अभी बाकी है। कोहली ने मैच के बाद कई बड़े बयान दिए। विराट कोहली ने अपने बयान में कई बड़ी बातों का जिक्र किया। आइए आपको बताते हैं मैच के बाद विराट कोहली ने अपने पांच बड़े बयानों में क्या कुछ कहा।

हम यहां रुकने वाले नहीं: मैच के बाद विराट कोहली ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया की जीत की भूख अभी खत्म नहीं हुई है और वो मेलबर्न की जीत के बाद शांत नहीं बैठेंगे। कोहली ने कहा, 'हम यहां रुकने वाले नहीं हैं। इस जीत ने हमारे आत्मविश्वास को आर ज्यादा बढ़ा दिया है और सिडनी में और ज्यादा आक्रामक होकर खेलने का भरोसा जगाया है।'

हमने तीनों विभागों में अच्छा किया: भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर ये सुनिश्चित कर लिया है कि अब वो सीरीज नहीं हारेगा और सीरीज ना हारने का मतलब ये है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। क्योंकि इससे पहले भारत में खेली गई ये सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी। कोहली ने कहा, 'हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और यही कारण है कि ट्रॉफी हमारे पास ही रहेगी।' 

दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही खेला था: विराट कोहली ने ये भी कहा कि टीम ने दक्षिण अफ्रीका में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैं अपने गेंदबाजों को पूरा श्रेय देना चाहूंगा। कोहली ने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है जो कि बेहद शानदार है।

बतौर कप्तान जीत पर गर्व है: कोहली ने ये भी कहा कि बतौर कप्तान जीत पर गर्व है। कोहली ने कहा, 'बतौर कप्तान जीत दर्ज करने पर गर्व है। हमारे फर्स्ट क्लास क्रिकेट का स्तर शानदार है और यही वजह है कि हम जीत रहे हैं। भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।' 

बल्लेबाजों ने दिखाया दम: विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाजों की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, 'मयंक अग्रवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में गजब का प्रदर्शन किया। वहीं, पुजारा हमेशा की तरह एकाग्र होकर खेले। इसके अलावा हनुमा विहारी ने पहली पारी में काफी देर तक बल्लेबाजी की और इससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा। रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और गजब की पारी खेली।' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement