AUS-8/0 (6 Ovs)
IND 443/7 Dec
भारत ने मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज ऐरन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। पुजरा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कोहली ने 82 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम के लिए पैट कमिंस ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इनके अलावा, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला। (LiveScorecard)12:37 IST स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 8/0, भारत के स्कोर से 435 रन पीछे
12:28 IST जडेजा आए हैं गेंदबाजी के लिए
12:27 IST बुमराह ने चौथा ओवर मेडन डाला
12:21 IST बुमराह का बाउंसर सीधे जाकर लगा मार्कस के हेल्मेट पर
12:19 IST पैट कमिंस पैडअप हो रखे हैं यानि अगर यहां पर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होगा तो नाइटवाचमैन आएगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य बल्लेबाज को आज नहीं गंवाना चाहेगी
12:14 IST भारत की कोशिश होगी आज कम से कम 1 विकेट निकाल ले ऑस्ट्रेलिया का
12:11 IST पहले ओवर में 2 रन आए हैं, दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे हैं
12:05 IST ऐरन फिंच और मार्कस हैरिस क्रीज पर, ईशांत शर्मा डाल रहे हैं पहला ओवर, ईशांत का 90वां टेस्ट है
11:57 IST भारत की पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित, पुजारा ने लगाया शतक
11:56 IST जडेजा हेजलवुड की गेंद पर विकेट क पीछे लपके गए और इसी के साथ कप्तान विराट कोहली ने पारी घषित कर दी
11:54 IST 170वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा की पहली गेंद थी लेकिन उसी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर उठाकर खेला और गेंद को चार रनों की सैर कराई
11:51 IST 169वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का छठा विकेट गिर गया, पंत स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले में लगकर हवा में काफी ऊपर चली गई और ख्वाजा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
11:47 IST 169वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने अपने हाथ खोले और गेंद को चार रनों के लिए भेजा
11:37 IST नई गेंद ले ली गई है और स्टार्क को गेंदबाजी में लगा दिया गया है
11:28 IST 164वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेने के साथ ही रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया
11:28 IST एरोन फिंच को गेंदबाजी में लाया गया है, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी में लाया गया है
11:22 IST रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और पंत भी टिक चुके हैं, रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया
10:49 IST एडिलेड की दूसरी पारी में पंत ने 1 ही ओवर में 18 रन बना दिए थे, हुनर है पंत में इन्हें बस सीखने की जरूरत है कब छोड़ना है और कब मारना है
10:44 IST रोहित धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, 75 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं
10:38 IST आज के दिन के 27 ओवर बाकी हैं
10:33 IST नाथन लायन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, मेलबर्न की बाउंड्री भी बड़ी है, आसान नहीं होगा ऋषभ पंत के लिए बड़े शॉट लगाना
10:26 IST ऋषभ पंत आए हैं नए बल्लेबाज
10:25 IST भारत को लगा 5वां झटका, लायन ने रोहित शर्मा को LBW किया, गेंद नीची रही रहाणे पीछे गए उसे खेलने के लिए लेकिन गेंद सीधे जाकर पैड पर लगी
10:21 IST नाथन लायन आए हैं गेंदबाजी के लिए, इन्होने रोहित शर्मा को बांध कर रखा है
10:15 IST पीटर सिडल ने लायन की गेंद पर रोहित शर्मा का आसान से कैच छोड़ा
10:09 IST रोहित शर्मा पैरों का ज्यादा मूवमेंट नहीं करते, इसलिए जब गेंद स्विंग होती है तो इनको दिक्कत होती है
10:03 IST 110 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो गई है रहाणे और रोहित के बीच
10:03 IST टी के बाद का खेल शुरू
09:44 IST टी तक भारत 346/4, रहाणे-रोहित टिके
09:36 IST 142वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को लेग बाई के रूप में चार रन मिले, मार्श ने गेंद को लेग स्टंप के बाहर फेंका था और पेन उस गेंद को रोक नहीं सके
09:27 IST रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टिक चुके हैं और अब दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं
09:14 IST रहाणे को शुरुआत मिल चुकी है, 33 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं
09:12 IST ज्यादा शॉर्ट बॉल थी नहीं लेकिन जगह बनाई कट मारा, बाउंड्री रहाणे के लिए
09:01 IST टेस्ट में रोहित के नाम विदेशी सरजमीं पर 1 भी शतक नहीं है, 4 अर्धशतक हैं, टेस्ट में भारत के बाहर रोहित शर्मा के 973 रन हैं
08:58 IST गेंद पुरानी हो चुकी है, ज्यादा घुम भी नहीं रही है, भारत का स्कोर 319 रन हो चुका है, रोहित के पास मौका है यहां पर
08:50 IST गेंदबाजी में बदलाव, लायन को लगाया गया है, एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने लिया था उनका विकेट
08:40 IST रोहित शर्मा पर सभी की नजरें टिकी हैं, ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मौके को किस तरह से भुनाते हैं
08:34 IST भारत के 300 रन पूरे, रहाणे और रोहित क्रीज पर
08:31 IST रोहित शर्मा आए हैं नए बल्लेबाज
08:28 IST- 126वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया, कमिंस की गेंद का पुजारा के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद उनके ऑफ स्टंप को छूती हुई निकल गई, भारत के दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौटे
08:19 IST- 124वें ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट रखी और रहाणे ने उस पर करारा प्रहार किया, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन ले लिए
08:12 IST- 123वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए, स्टार्क की छोटी गेंद पर कोहली थर्ड मैन के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और थर्ड मैन पर खड़े एरॉन फिंच ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता मिली
08:10 IST- 123वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने फिर से हाथ खोले और गेंद को इस बार सीमारेखा के बाहर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की
08:08 IST- 122वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने शानदार शॉट खेला और दौड़कर 3 रन दौड़ लिए
07:55 IST- 120वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने फ्लिक किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों ने दौड़कर 3 रन पूरे किए
07:52 IST- कोहली और पुजारा शानदार पारी खेल रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कंधे झुके नजर आ रहे हैं
07:45 IST- लंच के बाद खेल दोबारा शुरू, कोहली और पुजारा डटकर खेल रहे हैं
07:06 IST- लंच तक भारत का स्कोर 277/2, पुजारा-कोहली क्रीज पर
06:49 IST- 114वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने शानदार चौका लगाया और इस चौके के साथ ही पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जड़ा, शानदार बल्लेबाजी
06:33 IST- 110वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ने फिर से क्रीज से आगे निकलकर गेंद को स्क्वॉयर लेग की तरफ खेला और जब तक गेंद को रोका जाता तब तक दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन लिए
06:25 IST- 108वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने आगे बढ़कर शानदार शॉट खेला और गेंद जैसे ही बल्ले से निकली, वैसे ही उस पर चार रनों की छाप लगी थी, इस चौके के साथ गी पुजारा ने 90 के आंकड़े को छुआ
06:23 IST- 107वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली का बेहद खूबसूरत शॉट और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई
06:21 IST- 107वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का फिर से किनारा लगा लेकिन इस बार भी गेंद फील्डर तक नहीं पहुंची
06:17 IST- 106वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता तब तक दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुरा लिए, इसके साथ ही भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है
06:14 IST- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज असर नहीं डाल पा रहा है
05:54 IST- 101वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली के बल्ले का फिर से किनारा लगा और गेंद थर्ड मैच बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई, कोहली बेहद भाग्यशाली हैं कि गेंद हर बार उनके बल्ले का किनारा लेकर गैप में रह रही है
05:47 IST- पुजारा और कोहली लगातार अच्छा कर रहे हैं और टिक चुके हैं
05:35 IST- 97वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन गेंद थर्ड स्लिप और गली के बीच में से चार रनों के लिए चली गई
05:32 IST- विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में अर्धशतक जड़ा
05:31 IST- 96वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने विराट कोहली को छकाया, गेंद बल्ले के बिलकुल बगल से निकली
05:18 IST- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्टार्च-हेजलवुड को अच्छे से खेल रहे हैं
05:10 IST- कोहली और पुजारा के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है
05:05 IST- दूसरे दिन विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, कोहली अब बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं
05:03 IST- दिन के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है
कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारत ने इस मैच में नई सलामी जोड़ी को आजमाया जो एक तरह से सफल रही। उम्मीद के विपरीत पिच धीमा खेल रही थी और इसी को भांपते हुए मयंक के साथ पारी की शुरूआत करने आए हनुमा विहारी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। मयंक लगातार अपने खेल के अनुरूप स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे तो वहीं विहारी ने गेंद को पुराना करने का जिम्मा उठाया। उन्होंने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें ली। 18.5 ओवर में पैट कमिंस ने फिंच के हाथों विहारी को कैच करा उनकी 66 गेंदों में आठ रनों की पारी का अंत किया। विहारी का विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा।
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। मयंक ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी कमिंस ने तोड़ा। तेज गेंदबाज ने 123 के कुल स्कोर पर मयंक को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया। कमिंस की लेग स्टम्प पर पटकी गई गेंद मयंक के ग्ल्वस को छूती हुई पेन के दस्तानों में जा समाई। मयंक ने अपनी शानदार पारी में 161 गेंदें खेली जिनमें से आठ पर चौके और एक पर छक्का मारा। आस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ कमिंस ही विकेट ले पाए हैं।