Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट मैच, Day 1: पहला दिन भारत के नाम, मयंक और पुजारा के अर्धशतक, स्टंप्स तक स्कोर- 215/2

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट मैच, Day 1: पहला दिन भारत के नाम, मयंक और पुजारा के अर्धशतक, स्टंप्स तक स्कोर- 215/2

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट मैच, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में तीसरा (बॉक्सिंग डे) टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 26, 2018 12:44 IST
Mayank Agarwal
Image Source : GETTY IMAGES Mayank Agarwal

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। विराट कोहली 47 और पुजारा 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों सफलताएं पैट कमिंस को मिली। (LIVE SCORECARD)

12:32 IST पहले दिन का खेल खत्म, भारत-215/2, विराट-पुजारा क्रीज पर

12:30 IST पिछली 22 गेंदों से कोई रन नहीं आया

12:25 IST विराट कोहली बहुत लकी रहे हैं आज

12:20 IST स्टार्क की गेंद पर टिम पेन ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया है

12:16 IST पुजारा ने थर्डमेन की दिशा में दो फील्डर्स के बीच से गेंद को निकला,कोहली और पुजारा के बीच 184 गेंदों पर 86 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है

12:13 IST 85 ओवर बाद भारत 205/2

12:08 IST 84वां ओवर हेजलवुड ने मेडन डाला, कोई मौका नहीं दिया विराट कोहली को

12:03 IST भारत 200 रन के करीब, पुजारा और कोहली क्रीज पर डटे

12:00 IST 83वें ओवर में नई गेंद ली गई है, मिशेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं

11:56 IST 80 ओवर के बाद भी नई गेंद नहीं ली गई

11:54 IST विराट कोहली की खूबसूरत कवर ड्राइव, मिशेल मार्श की गेंद पर चौका जड़ा 

11:48 IST भारत 200 रन के करीब, पुजारा और कोहली क्रीज पर डटे

11:44 IST पुजारा ने बहुत जल्द गेंद की पोजीशन में आए, बैकफुट पर वेट ट्रांसफर किया और लेट पंच किया बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ, 4 रन मिले

11:39 IST पुरानी गेंद से लायन को कोई खास मदद नहीं मिल रही है

11:34 IST 6 ओवर के बाद नई गेंद ले सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

11:26 IST आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट की दरकार है, पहले दोनों विकेट पैट कमिंस को मिले हैं

11:19 IST कोहली के खिलाफ लायन ने LBW की अपील की, अंपायर ने नकारा, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू ले लिया, वीडियो रीप्ले में दिखा कि इम्पैक्ट ऑफ स्टंप से बाहर था, कोहली नॉट आउट और ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवा दिया है

11:13 IST अब तक कुल सात बार और इस सीरीज में दो बार नाथन लायन कोहली को अपने जाल में फंसा चुके हैं

11:08 IST पुजारा ने जड़ा अर्धशतक, सीरीज में दूसरा अर्धशतक है उनका, इसी के साथ तीसरे विकेट के लिए पुजारा और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी, टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का 21वां शतक है

11:06 IST ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि दिन खेल खत्म होने से पहले कोहली का विकेट जरूर निकाला जाए, अगर विराट टिक गए तो मेजबान टीम की मुश्किल बढ़ जाएगी, आज के दिन अब इस आखिरी सेशन में 21 ओवर का खेल बाकी है

10:59 IST नाथन लियोन आए हैं गेंदबाजी करने, उनके और विराट की बीच भिड़ंत देखने का इंतजार कर रहे हैं फैंस

10:56 IST मिचेट स्टार्क का स्पेल जारी रहै, इस बार उन्होंने अपनी साइड में बदलाव किया है, अब ओवर द विकेट गेंदबाज करने आए हैं 

10:52 IST स्टार्क की गेंद पर आउट साइड ऐज लगा, पहली स्लिप और गली के बीच में से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया कोहली ने

10:49 IST विराट ने 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के 169 रन की अहम पारी खेली थी

10:45 IST चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक के करीब

10:42 IST पुजारा का क्लासी शॉट, 4 रन मिले, शॉर्ट बॉल के बाउंस को अच्छे से जज किया और प्वाइंट की दिशा में शॉट जड़ दिया

10:38 IST भारत के 150 रन पूरे, पुजारा-कोहली क्रीज पर

10:34 IST विराट ने अपनी क्लास दिखाई, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन  मिड ऑन की तरफ बेहतरीन ऑन ड्राइव लगाई, 4 रन मिले

10:29 IST गेंदबाजी में बदलाव, जोश हेडलवुड की जगह मिशेल स्टार्क आए हैं

10:26 IST विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका, मिस फील्ड हुई ट्रेविस हेड से और मिड ऑफ की दिशा में चार रन आए

10:21 IST पिछले 10 ओवर में सिर्फ 20 रन बनाए हैं भारत ने

10:15 IST पैट कमिंस के ओवर की पांचवीं गेंद पर बाल-बाल बचे हैं विराट कोहली, इन साइड ऐज लगा, LBW की अपील हुई, लेकिन बच गए

10:11 IST पुजारा के बल्ले से 4 रन निकले, हेजलवुड की गेंद पर मिडऑन की तरफ खेल दिया 4 रनों के लिए

10:05 IST भारत 125/2, कोहली और पुजारा क्रीज पर

10:02 IST: विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर दो रन लेने के साथ ही अपना खाता खोला

09:44 IST: 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता मिली और मयंक अग्रवाल का विकेट गिर गया, कमिंस की शॉर्ट और लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर मयंक बल्ला लगा बैठे और विकेटकीपर पेन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, इसके साथ ही मयंक के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के सपने पर पानी फिरा, मयंक का विकेट गिरते ही टी का ऐलान भी हो गया

09:39 IST: 55वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद दूसरी स्लिप के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, दिन में पहली बार मयंक ने कोई खराब शॉट खेला

09:30 IST: 53वें ओवर की दूसरी गेंद को मयंक अग्रवाल ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, मयंक के बल्ले से सातवां चौका निकला

09:28 IST: इस तरह से ख्वाजा के पास कैच लपकने का मौका था

09:28 IST: 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा को जीवनदान मिला, गेंद ने पुजारा के बल्ले का किनारा लिया था और पैड पर लगने के बाद हवा में उछल गई लेकिन ख्वाजा का रिएक्शन थोड़ा धीरे रहा और यही वजह रही कि वो गेंद तक पहुंच नहीं सके, काफी देर के बाद ऑस्ट्रेलिया को मौका मिला था लेकिन कंगारुओं ने उसे गंवा दिया

09:24 IST: 51वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक काफी भाग्यशाली रहे, गेंद उनके बल्ले के बेहद करीब से विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई

09:12 IST: मयंक अग्रवाल ने कुछ इस अंदाज में गेंद को छह रनों के लिए भेजा

09:08 IST: 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक ने अपने हाथ खोले और नाथन लायन की गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया, भारतीय पारी का पहला छक्का, डेब्यू कर रहे बल्लेबाज के बल्ले से निकला

08:58 IST: 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने एक रन लिया और इस रन के साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हुए

08:50 IST: 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा ने गेंद को ऐक्स्ट्रा कवर पर खेला और दोनों ने 3 रन चुराए, इस शॉट के साथ ही दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारा भी पूरी हुई

08:48 IST: 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने फ्लिक करके 2 रन चुराए

08:24 IST: मयंक अग्रवाल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है

08:19 IST: 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक ने फिर से आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद को लायन के बिलकुल बगल से चार रनों की सैर कराई, इस चौके के साथ ही मयंक का अर्धशतक पूरा, पहले ही मैच में मयंक ने अर्धशतक लगाया 

08:17 IST: 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक ने क्रीज से आगे निकलकर शानदार शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से चार रनों के लिए भेज दिया

08:11 IST: 34वें ओवर की आखिरी गेंद को पुजारा ने डीप ऐक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला और जैसे ही गेंद बल्ले से निकली, वैसे ही उसमें चार रनों की छाप लगी थी, पुजारा के बल्ले से पहला चौका निकला

08:08 IST: 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को 3 रन और मिले, मयंक ने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, दोनों ने 3 रन भागे

08:05 IST: 33वें ओवर की चौथी गेंद को मयंक ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ खेला और दोनों ने 2 रन लिए, काफी देर के बाद भारत के स्कोरबोर्ड में रन आगे बढ़े

07:45 IST: तीसरी गेंद पर मयंक पूरी तरह से चकमा खा गए, हेजलवुड की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई और मयंक के बल्ले के बेहद करीब से निकल गई

07:44 IST: लंच के बाद के ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक ने शानदार ड्राइव किया और गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, शानदार शॉट

07:43 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है, पुजारा-मयंक क्रीज पर हैं

07:05 IST: लंच तक भारत ने 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं और क्रीज पर मयंक अग्रवाल (34), चेतेश्वर पुजारा (10) टिके हैं।

06:58 IST: 34वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ने गैप में खेलकर 3 रन चुराए

06:46 IST: 24वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया, रीप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले का किनारा ले चुकी थी

06:44 IST: इस तरह भारत का पहला विकेट गिरा 

06:37 IST: 22वें ओवर की पांचवीं गेंद को पुजारा ने गली और तीसरी स्लिप के बीच में से गैप में निकाल दिया, जब गेंद को रोककर विकेटकीपर के पास थ्रो किया जाता, दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुराए 

06:22 IST: 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिया, कमिंस की शॉर्ट गेंद कमिंस के ग्लव्स को छूती हुई उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई और ऑस्ट्रेलिया काफी देर के बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी तोड़ने में कामयाब रहा

06:10 IST: 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया, लायन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर शानदार ड्राइव किया और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

06:08 IST: 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हनुमा के खिलाफ LBW की हल्की अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

06:02 IST: पैट कमिंस की छोटी गेंदें भारतीय ओपनरों के लिए एक चुनौती नजर आ रही हैं

05:56 IST: हनुमा के हेलमेट पर कुछ इस तरह गेंद लगी थी 

05:55 IST: 13वें ओवर तीसरी गेंद हनुमा के हेलमेट पर लगी, हेलमेट पर लगने के बाद गेंद स्क्वॉयर लेग की तरफ गई, दोनों ने एक रन चुराया, अंपायर ने हनुमा का हाल-चाल जाना और फिजियो भी मैदान पर आ गए हैं, मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया है, हनुमा फिर से खेलने के लिए तैयार, उन्होंने हेलमेट बदल लिया है

05:47 IST: अब तक दोनों ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की है और टिककर खेल रहे हैं

05:41 IST: विराट कोहली के टॉस जीतने के बाद भारत का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है 

05:35 IST: 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक का बेहद खूबसूरत स्ट्रोक, मयंक ने गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री की सैर कराई

05:34 IST: लायन की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही हनुमा ने 25वीं गेंद पर अपना खाता खोला 

05:32 IST: गेंदबाजी में पहला बदलाव और नाथन लायन को गेंदबाजी में लाया गया है

05:31 IST: सातवें ओवर की चौथी गेंद पर भी भारत को चौका मिला, हालांकि इस बार टीम इंडिया के खाते में बाई के रूप में चार रन जुड़े, स्टार्क की ले स्टंप के बाहर जाती गेंद पेन को चकमा दे गई और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई

05:30 IST: सातवें ओवर की तीसरी गेंद स्टार्क ने फुल लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर रखी और मयंक ने गेंद पर बल्ला लगाया, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और मिचेल मार्श के थोड़ी ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, बाल-बाल बचे मयंक, भारत की पारी का पहला चौका आता हुआ

05:26 IST: मयंक अग्रवाल ने ही अभी तक सारे रन बनाए हैं और हनुमा अब तक खाता भी नहीं खोल सके हैं

05:20 IST: 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक ने हल्के हाथों से फ्लिक किया और जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करता, दोनों ने 2 रन पूरे किए

05:15 IST: भारत की बेहद धीमी शुरुआत है लेकिन सबसे जरूर कि अब तक दोनों ओपनर डटे हुए हैं

05:08 IST: मयंक अग्रवाल ने इस मैच के साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है

05:06 IST: भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपन कर रहे हैं

05:05 IST: भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है, ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement