भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास 37 साल का सूखा खत्म करने का मौका होगा। भारतीय टीम अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तो वो इस मैदान में साल 1981 के बाद पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाएगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोई मैच साल 1981 में जीता था और इसके बाद से ही भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सका है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने कुल 13 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है और 8 मैच भारत ने हारे हैं। वहीं, 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं। लेकिन भारत ने जो दो मैच जीते हैं वो दोनों ही साल 1981 या उससे पहले जीते हैं।
इसके अलावा गौर करने वाला रिकॉर्ड ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया साल 2010 यानी 8 साल से इस मैदान पर हारा नहीं है। साफ है आंकड़ों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराना भारत के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। लेकिन एक और बेहद दिलचस्प आंकड़ा है जो भारत की जीत की तरफ इशारा कर रहा है।
दरअसल, विराट कोहली ने जब भी टॉस जीता है, तो इस दौरान भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है। विराट कोहली ने अब तक 20 मैचों में टॉस जीते हैं और इस दौरान भारत ने 17 टेस्ट जीते है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।