Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए अपने 200 चौके, कोहली के बाद बने दूसरे भारतीय

रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए अपने 200 चौके, कोहली के बाद बने दूसरे भारतीय

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Written by: Manoj Shukla
Published : November 25, 2018 15:45 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित ने तीसरे टी20 मैच में अपने टी20 करियर में 200 चौके पूरे कर लिए हैं। भारत की तरफ से इस कारनामे को हासिल करने वाले रोहित कुल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली के टी20 में 200 से ज्यादा चौके हैं। वहीं, रोहित इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के कुल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के अलावा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (223), अफगानिस्तान के अहमद शहजाद (218), विराट कोहली (214) और मार्टिन गप्टिल (200) लगा चुके हैं।

Highlights

  • रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 चौके पूरे
  • रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 चौके भी पूरे किए
  • विराट कोहली के बाद रोहित 200 चौके लगाने वाले दूसरे भारतीय बने

रोहित शर्मा ने इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,000 चौके भी लगा डाले हैं। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे में (655), टी20 में (201*) और टेस्ट में 144 चौके लगाए हैं। साफ है कि छक्के लगाने के लिए मशहूर रोहित शर्मा चौके लगाने में भी किसी से कम नहीं हैं। रोहित शर्मा से टीम इंडिया को हमेशा मैच जिताने की उम्मीद रहती है और तीसरे टी20 मैच में भी हर किसी को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं।

आपको बता दें कि तीसरे टी20 मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 164/6 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा (33), एरॉन फिंच ने (28), ऐलेक्स कैरी ने (27) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा (4), कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। ये साझेदारी भारत के लिए और ज्यादा खतरनाक होती उससे पहले ही कुलीदीप यादव ने फिंच (26) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। पंड्या ने पहले शॉर्ट (33) और फिर मैक डैरमॉट (0) को आउट कर लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। पंड्या ने विकेट लेना लगातार जारी रखा और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (13) और फिर कैरी (27) को आउट कर दिया। 

हालांकि निचले क्रिम में मार्कस स्टोयनिस और कूल्टर नाइल की जोड़ी ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement