रोहित शर्मा और शिखर धवन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। दोनों खिलाड़ी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना खेलें लेकिन दोनों का हौसला बढ़ाने के लिए आपको हर जगह फैंस मिल जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जब रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरी तो दोनों की जोड़ी का स्वागत किसी रॉकस्टार की तरह किया गया। क्रिकेच ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जैसे ही रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर उतरी वैसे ही दर्शकों ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत करना शुरू कर दिया।
Highlights
- रोहित-धवन की जोड़ी ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई
- दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की
- शिखर धवन अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए
ढोल बजाने के साथ दर्शकों का समूह जमकर नाच और गाना भी गा रहा था। मैदान बिलकुल किसी डिस्को की तरह नजर आ रहा था और देखने वालों के लिए ये दृश्य बेहद ही मनोरम था। फैंस का प्यार दिखाता है कि रोहित और धवन की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है।
आपको बता दें कि तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय टीम को बेहद तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रखी। दोनो ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन (41) रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए और इसके बाद रोहित शर्मा (23) रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 164/6 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा (33), एरॉन फिंच ने (28), ऐलेक्स कैरी ने (27) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा (4), कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया।