Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरी टी 20 मैच में ये खास रिकॉर्ड कर रहा विराट कोहली का इंतजार

आखिरी टी 20 मैच में ये खास रिकॉर्ड कर रहा विराट कोहली का इंतजार

विराट कोहली इस मैच में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : October 13, 2017 12:43 IST
VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

नई दिल्ली: पहले टी 20 में मिली हार को भुलाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टी 20 में जबरदस्त पटलवार किया। अब दोनों टीमें सिरीज़ में 1-1 की बराबरी पर हैं। जाहिर तौर पर आज होने वाले निर्णायक मुकाबले में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर दोनों टीमें सिरीज़ सील करने के इरादे से उतरेंगी। वैसे सिरीज़ जीत के अलावा भी कप्तान विराट कोहली इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली इस मैच में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम हैं। उन्होंने 71 टी 20 मैचों में 2 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2,140 रन बनाए हैं। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं। दिलशान के नाम 80 टी 20 मैचों में 1,889 रन दर्ज हैं। इस दौरान दिलशान ने 1 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

अगर विराट कोहली के टी 20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 17 अर्धशतकों की मदद से 52 टी 20 मैचों में 1852 रन बनाए हैं और वो तिलकरत्ने दिलशान से मजह 37 रन पीछे हैं। अगर आज होने वाले टी 20 मैच में विराट कोहली 38 रन बना लेते हैं, तो सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement