मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढेर कर दिया था। इस लक्ष्य को भारत ने 49.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस कर रह गए। लेग स्पिनर चहल ने छह विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदें खेलीं और दो चौके मारे। हैंड्सकॉम्ब के अलावा शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए। (Live Scorecard)
16:16 IST भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
16:11 IST जाधव ने चौका लगाया सिडल की गेंद पर
16:09 IST भारत को 12 गेंदों में 14 रन चाहिए जीत के लिए 7 विकेट हाथ में हैं
16:07 IST चौके के साथ केदार जाधव के 50 रन पूरे
16:05 IST धोनी और केदार के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझोदरी पूरी
16:03 IST धोनी ने स्टोयनिस की गेंद पर चौका जड़ा
16:00 IST केदार जाधव के खिलाफ रन आउट की अपील, करीबी मामला लेकिन ऐसा लग रहा था पहुंच गए थे, नॉट आउट दिया थर्ड अंपायर ने
15:59 IST केदार जाधव भी अपने अर्धशतक के करीब
15:55 IST भारत को जीत के लिए 29 रन चाहिए 20 गेंदों में
15:54 IST भारत 200 रन के पार, धोनी और जाधव क्रीज पर डटे
15:53 IST बढ़िया लय में हैं रिचर्डसन, उनकी गेंदों में ज्यादा जोखिम लेने की जरूरत नहीं है
15:47 IST पीटर सिडल कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की, वाइड गेंद डाली, हालांकि 1 विकेट मिला है उन्हें, रोहित शर्मा का विकेट लिया था
15:45 IST भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 44 रन चाहिए
15:41 IST धीमी गति की गेंद पर धोनी ने चौका जड़ दिया
15:37 IST धोनी ने पिछले 13-14 ओवर से 1 भी चौका नहीं मारा है
15:36 IST आखिरी ओवर एडम जाम्पा का, 9 ओवर में 33 रन दिए हैं, अभीतक 1 भी विकेट नहीं मिला है उन्हें
15:31 IST मार्कस स्टोयनिस थोड़े से महंगे साबित हुए हैं आज
15:30 IST आखिरी गेंद में सिंगल के साथ सिर्फ 2 रन आए 43वें ओवर से
15:28 IST भारत को जीत के लिए 59 गेंदों में 50 रन चाहिए
15:26 IST धोनी के खिलाफ LBW की अपील की रिचर्डसन ने, अंपायर ने नकारा, फिंच ने रिव्यू लिया, गेंद काफी ऊपर लगी था नॉट आउट दिए गए
15:25 IST 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए जाए रिचर्डसन ने
15:22 IST फिजियो मैदान पर आ चुके हैं धोनी को थोड़ी परेशानी हो रही है
15:20 IST धोनी थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं उस तेजी के साथ नहीं दौड़ रहे हैं रन लेने
15:18 IST ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतना है तो यहां विकेट हर हाल में निकालना होगा, क्योंकि नया बल्लेबाज आएगा तो उसके लिए इतना आसान नहीं होगा, विकेट थोड़ा धीमा है
15:14 IST धोनी और जाधव के बीच 50 रन साझेदारी हो चुकी है
15:08 IST भारत को जीत के लिए 66 गेंदों में 73 रन चाहिए
15:04 IST धोनी का सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक
15:02 IST 37वें ओवर की आखिरी गेंद को जाधव ने आगे बढ़कर खेला और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के बगल से 4 रनों के लिए चली गई
14:57 IST ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं
14:47 IST 34वें ओवर की आखिरी गेंद को जाधव ने शानदार तरीके से कट किया और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा
14:46 IST धोनी और जाधव के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है और भारत को इसकी सख्त जरूरत है
14:33 IST 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिचर्डसन ने कोहली को कैरी के हाथों कैच कराया और अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई
14:22 IST 29वें ओवर की चौथी गेंद ने धोनी के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर के ऊपर से चार रनों के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही धोनी और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
14:06 IST 25वें ओवर की तीसरी गेंद सिडल ने छोटी रखी और धोनी ने गेंद को मिड विकेट के बाहर चार रनों के लिए पहुंचा दिया
13:58 IST 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेज दिया
13:56 IST 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे धोनी, इस बार कोहली ने गेंद को स्क्वॉयर ऑफ द विकेट खेला था और धोनी रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे, इस दौरान फील्डर ने गेंद को रोककर पहले विकेटकीपर को थ्रो किया, विकेटकीपर ने गेंदबाज की तरफ थ्रो किया और जब तक गेंदबाज ने स्टंप्स पर गेंद मारी, तब तक धोनी क्रीज पर पहुंच चुके थे
13:51 IST 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे विराट कोहली, धोनी ने स्टोयनिस की गेंद पर तेज शॉट खेला लेकिन शॉट सीधा मिड ऑफ पर खड़े फील्डर के हाथ में चला गया, इस दौरान दूसरे छोर पर विराट कोहली रन लेने के लिए निकल गए थे, फील्डर ने थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी, अगर गेंद स्टंप्स पर लग जाती तो कोहली का विकेट गिरना तय था
13:42 IST 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने बेहतरीन ड्राइव किया और गेंद को डीप ऐक्स्ट्रा कवर पर खेलकर 3 रन भाग लिए
13:40 IST स्टॉयनिस लेकर आए अपना दूसरा ओवर।
13:39 IST स्टेनलेक के ओवर से आए 5 रन, 18 ओवर के बाद भारत 65/2
13:36 IST दूसरे छोर से लगातार अपना 5वां ओवर डालते हुए स्टेनलेक। पहली ही गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट लगाकर बटौरे तीन रन।
13:35 IST स्टॉयनिस का सफल ओवर समाप्त, 17 ओवर के बाद भारत 60/2
13:33 IST धोनी आए नंबर चार पर और पहली ही गेंद पर पॉइंट की दिशा में मेक्सवेल ने छोड़ा कैच। ऑस्ट्रेलिया के पास मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत करने का बेहतरीन मौका था।
13:29 IST दूसरी ही गेंद पर स्टॉयनिस ने धवन को किया कॉट एंड बोल्ड आउट। भारत को लगा दूसरा झटका, धवन 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
13:29 IST गेंदबाजी में बदलाव, जैम्पा की जगह अटैक पर आए मार्कस स्टॉयनिस।
13:28 IST स्टेनलेक के ओवर से आए 3 रन। कोहली 27 और धवन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
13:23 IST पिछले 5 ओवर में भारत ने 28 रन बनाए हैं और अच्छी बात यह है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और विकेट नहीं लेने दिए हैं। 16वां ओवर लेकर आए स्टेनलेक।
13:23 IST जैम्पा का एक और शानदार ओवर, दिए मात्र 3 रन। 15 ओवर के बाद भारत 54/1
13:22 IST दूसरे छोर से जैम्पा लेकर आए अपना अगला ओवर।
13:20 IST भारत के नजरिए से शानदार रहा यह ओवर, 14 ओवर के बाद भारत 51/1
13:19 IST चौका! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार कोहली ने लेग साइड में लगाया चौका, अब तक इस ओवर में कोहली दो चौके बटौर चुके हैं।
13:17 IST 14वां ओवर लेकर आए स्टेनलेक की पहली ही गेंद पर कोहली ने मारा दमदार चौका। इस चौके से भारत से कुछ रन बनाने का प्रेशर दूर होगा। अब कोहली की नजरें इस ओवर में 3-4 सिंगल लेकर ओवर बड़ा बनाने की होगी।
13:16 IST शानदार रहा जैम्पा का ओवर, दिए मात्र 4 रन। 13 ओवर के बाद भारत 43/1
13:14 IST गेंदबाजी में बदलाव, मैक्सवेल की जगह अटैक पर आए एडम जैम्पा।
13:12 IST ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए गेंद स्लीप में गई और फील्डर कैच नहीं पकड़ सका। गेंद सीमा रेखा के बाहर गई और कोहली के खाते में पहला चौका जुड़ा। 12 ओवर के बाद भारत 39/1, कोहली 14 और धवन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
13:11 IST काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, अगर वह यहां भारत के एक-दो विकेट गिरा देते हैं तो वो भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल देंगे।
13:09 IST दूसरे छोर से स्टेनलेक गेंदबाजी करते हुए
13:09 IST मैक्सवेल के ओवर से आए 7 रन। 11 ओवर के बाद भारत 33/1
13:06 IST ग्लेन मैक्सवेल लेकर आए पारी का 11वां ओवर।
12:58 IST विराट कोहली और शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
12:49 IST छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पीटर सिडल ने रोहित शर्मा को पहली स्लिप में खड़े शॉन मार्श के हाथों कैच कराया
12:41 IST पांचवें ओवर की पहली गेंद को रोहित ने हवा में फ्लिक किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन ले लिए
12:40 IST ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और भारत के दोनों ओपनर फिलहाल संभलकर खेल रहे हैं
12:30 IST पीटर सिडल की तीसरी गेंद पर हुई रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट की अपील। अंपायर ने नकारा। ऑस्ट्रेलिया ने लिया डीआरएस। थर्ड अंपायर का फैसला अंपायर कॉल।
12:28 IST ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे अनुभवी पीटर सिडल।
12:27 IST पहले ओवर में रिचर्डसन ने दिया मात्र एक रन।
12:26 IST ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर आए जे रिचर्डसन कसी हुई गेंदबाजी करते हुए।
12:25 IST बारिश के बाद मैच शुरू हो गया है, रोहित-धवन क्रीज पर उतरे
12:16 IST बारिश फिर से शुरू हो गई है, पिच को कवर्स से ढक दिया गया है
11:49 IST 49वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने स्टैनलेक को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 230 पर समेट दिया
11:46 IST 48वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया, चहल ने जंपा को शंकर के हाथों कैच कराया
11:41 IST 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने हैंड्सकॉम्ब को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का 8वां झटका दिया
11:32 IST 45वें ओवर की पांचवीं गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने डीप मिड विकेट पर हवा में खेला और जब तक धवन गेंद को फील्ड करते दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन दौड़ लिए
11:28 IST 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने फिर से अपना कमाल दिखाया और रिचर्डसन को केदार जाधव के हाथों कैच कराया
11:18 IST 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही हैंड्सकॉम्ब ने अपना अर्धशतक पूरा किया, शानदार पारी
11:08 IST 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया
11:07 IST 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ LBW की हल्की अपील लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया
11:01 IST भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिर रहे हैं
10:53 IST पारी का अगला ओवर लेकर आए शमी, इस बार हैंड्सकॉम्ब को अपना शिकार बनाना चाहेंगे शमी।
10:53 IST 36वें ओवर से आए 9 रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/6
10:51 IST चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का बाहरी किनारा लगर गेंद सीमा रेखा के पार पहुंची। इसी चौके के साथ हैंड्सकॉम्ब 31 के निजी स्कोर पर पहुंचे।
10:50 IST जडेजा लेकर आए पारी का 36वां ओवर।
10:49 IST शमी का सफल ओवर समाप्त, 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 162/6
10:48 IST मेक्सवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए जे रिचर्डसन।
10:46 IST भारतीय टीम चाहेगी कि वह ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के नीचे ही समेट दे।
10:44 IST आउट! अगली ही गेंद पर एक और पुल शॉट लगाने के प्रयास में गेंद फिर मैक्सवेल के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी, लेकिन इस बार गेंद थर्ड मैन पर खड़े भुवनेश्वर कुमार के पास गई और उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से कैच को पकड़ा। मैक्सवेल ने आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 26 रन बनाए।
10:42 IST चौका! शमी के ओवर की चौथी गेंद पर पुल शॉट मारने के प्रयास में गेंद मैक्सवेल के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और गेंद विकेटकीपर धोनी के ऊपर से होती हुई बाउंड्री तक पहुंची।
10:40 IST गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए मोहम्मद शमी।
10:39 IST चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने एक और चौका लगाकर बनाया इसे बड़ा ओवर, चहल के ओवर से आए 11 रन। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 153/5
10:37 IST युजवेंद्र चहल लेकर आए पारी का 34वां ओवर और दूसरी ही गेंद पर मैक्सवेल ने मिड विकेट के ऊपर से मारा चौका।
10:36 IST 33वें ओवर से आए 7 रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 142/5
10:33 IST- 32वें ओवर की पांचवीं गेंद को मैक्सवेल ने चार रनों के लिए पहुंचाया, शानदार स्ट्रोक
10:31 IST- 32वें ओवर के चौथी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने गेंद को हवा में खेल दिया, विजय शंकर ने कैंच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से दूर रह गई
10:24 IST- 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने स्टोयनिस को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया, स्टोयनिस के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
10:16 IST- 28वें ओवर की दूसरी गेंद को स्टोयनिस लॉन्ग ऑन में खेला और जडेजा ने डाउव मारकर गेंद को रोकने की कोशिश जरूर की लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे, ऑस्ट्रेलिया को काफी देर के बाद चार रन मिलते हुए
10:03 IST- युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अपना दूसरा विकेट लिया, चहल ने ख्वाजा को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया, ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई है
10:01 IST- 24वें ओवर की दूसरी गेंद चहल ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी, मार्श क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और इस कारण मार्श गेंद को खेल नहीं सके और धोनी ने गेंद को पकड़कर मार्श को स्टंप आउट कर दिया, ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिरा
09:55 IST- 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने स्वीप शॉट खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया, शानदार शॉट
09:52 IST- 21वें ओवर की पहली गेंद पर मार्श ने हवा में शॉट खेल दिया था, हालांकि गेंद फील्डर से काफी दूर थी, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन पूरे किए
09:49 IST- शॉन मार्श ने दूसरे वनडे में शतक जड़ा था और तीसरे में भी वो अच्छी लय में दिख रहे हैं
09:47 IST- 20वें ओवर में शॉन मार्श ने दो चौके जड़े और रन रेट को बढ़ाने की कोशिश की
09:42 IST- भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से बाउंड्री नहीं लगाने दे रहे हैं, दोनों बल्लेबाज इक्का-दुक्का रन लेकर ही स्कोर बढ़ा रहे हैं
09:34 IST- 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्श ने चौका जड़ा, काफी देर के बाद ऑस्ट्रेलिया को चौका मिलता हुआ
09:32 IST- ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 17वें ओवर की पहली गेंद पर पूरे हो सके हैं, बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं कंगारू
09:12 IST- विजय शंकर अपने पहले वनडे मैच का पहला ओवर फेंकते हुए
09:06 IST- 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और फिंच को LBW आउट कर लगातार तीसरी बार उन्हें आउट किया, भारतीय खिलाड़ी बेहद खुश नजर आते हुए
09:00 IST- भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है
08:52 IST- सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद पहली स्लिप के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, फिंच भाग्यशाली रहे कि गेंद पहली स्लिप के बगल से निकली, कोहली ने अब दूसरी स्लिप भी लगा ली है
08:50 IST- सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने शानदार शॉट खेला और जडेजा को गेंद रोकने के लिए काफी दौड़ लगानी पड़ी, हालांकि गेंद को रोकने के चक्कर में जडेजा का पैर बाउंड्री पर छू गया
08:46 IST- उस्मान ख्वाजा ने 9वीं गेंद पर खूबसूरत चौका लगाकर अपना खाता खोला, शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद रखी थी और ख्वाजा ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया
08:40 IST- चौथे ओवर में मोहम्मद शमी ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 1 रन दिया
08:35 IST- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई, भुवनेश्वर की गेंद ने कैरी के बल्ले का किनारा लिया और विराट कोहली ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी फिर फ्लॉप, भारत को शुरुआती सफलता मिली
08:30 IST- दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे एरोन फिंच, गेंद कैरी के बल्ले का किनारा लेकर प्वॉइंट की तरफ चली गई थी, इस दौरान दूसरे छोर पर फिंच रन लेने के लिए काफी आगे निकल आए, जडेजा ने गेंद को फील्ड करके थ्रो लगाया लेकिन स्टंप्स पर गेंद लगी नहीं, फिंच क्रीज से बहुत ज्यादा बाहर थे
08:29 IST- दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कैरी ने ऑस्ट्रेलियाई और अपनी पारी का पहला चौका लगाया, शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी और कैरी ने गेंद पर शानदार पुल किया और गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर पहुंचा दिया
08:26 IST- आखिरी गेंद पर फिंच के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े रोहित के ठीक आगे गिरी, बाल-बाल बचे फिंच
08:25 IST- पहले ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने फिंच के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया
08:23 IST- बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू
08:03 IST-
08:03 IST- 2 गेंद फेंकने के बाद बारिश फिर से शुरू हो गई है और मैच फिर से रोक दिया गया है
07:59 IST- मैच शुरू हो चुका है, एरोन फिंच, एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए, भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंकेंगे
07:46 IST- भारत के पास दौरे का अंत सीरीज जीत के साथ करने का मौका
07:40 IST- ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव हुए हैं
07:34 IST- भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं
07:33 IST- भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
07:23 IST- बारिश के कारण टॉस के समय में बदलाव हो गया है, अगर अब बारिश नहीं हुई तो टॉस भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होगा और मैच 7:50 पर शुरू होगा
07:20 IST- मेलबर्न में आज सुबह हल्की बारिश हुई है
07:18 IST- रवि शास्त्री पिच का मुआयना करते हुए
07:15 IST- थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
07:14 IST- विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का इरादा सीरीज जीतकर इतिहसास रचने का होगा
तीसरे वनडे रोमांचक बन गया है, जहां दोनों टीमें अपनी जी जान लगा देने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हार की खुन्नस है तो वहीं भारत उस ऐतिहासिक जीत को वनडे सीरीज में दोहराने और दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहता है।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम जाम्पा और एश्टन टर्नर।