भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस मच को हारते ही टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अभियान को भी बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इतिहास में पहली बार भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के दावेदार के रूप में रवाना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के साथ ही टीम इंडिया के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। आइए नजर डालते हैं विराट कोहली और भारतीय टीम के नाम कौन-कौन से अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हुए।
हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक: विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में शतक लगाया था और कोहली का ये शतक भी भारत को जीत नहीं दिला सका। अब कोहली के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा हारे हुए मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 10 मैच हारे हैं और इस दौरान कोहली ने 6 में शतक लगाए हैं जो कि किसी भी कप्तान का हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
साल 2018 में छठी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार: साल 2018 में ये छठा मौका है जब भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हार मिली है। इसके साथ ही भारत के नाम एक कैलेंडर ईयर में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दुनिया की कोई भी टीम एक कैलेंडर ईयर में 4 से ज्यादा मैच नहीं हारी है।
कोहली की फ्लॉप कप्तानी: विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब तक विदेशों में एक बार भी लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मैच नहीं जीत सका है। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक विदेशों में 104 रन से ज्यादा का लक्ष्य भी हासिल नहीं किया है।
पुछल्ले बल्लेबाजों की फ्लॉप शो: भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने पर्थ टेस्ट में महज 11 रन जोड़े जो कि साल 2003 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2003 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में भारतीय पुछल्लों ने सिर्फ 5 रन जोड़े थे।
विदेश में हार का बना नया रिकॉर्ड: विदेशों में भारतीय टीम की हार का नया रिकॉर्ड बना। पर्थ टेस्ट में हारते ही भारतीय टीम की इस साल विदेशों में ये सातवीं हार है जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2014 में टीम इंडिया विदेशों में 6 मैच हारी थी।