भारत की हार में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर नाथन लायन ने मैच के बाद कई बयान दिए। लायन ने विराट कोहली के विकेट को बेहद खास बताया और कहा, 'विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनको चुनौती देना और फिर उनका विकेट लेना बेहद खास है। मेरे लिए कोहली और रहाणे के विकेट यादगार रहेंगे।' लायन और ऋषभ पंत की टक्कर देखने में भी हर किसी को मजा आता है। भले ही पंत कुछ मौकों पर उनकी गेंदों पर चौके-छक्के लगा लेते हों लेकिन लायन उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं।
लायन ने पंत के बारे में कहा, 'पंत शानदार स्ट्रोक लगाते हैं। उनमें खास तरह की काबिलियत है। उन्हें गेंदबाजी करना हमेशा एक चुनौती रहती है।' लायन ने गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी में अच्छा खासा योगदान दिया है और वो दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में मौजूदा सीरीज में पहली बार आउट हुए। अपनी बल्लेबाजी पर बोलते हुए पंत ने कहा, 'मेरा भाई (ब्रेंडन लायन) बल्लेबाजी में मेरी मदद कर रहे हैं। मैं अच्छा बल्लेबाज नहीं हूं, इसलिए मैं थोड़ी बहुत अपनी बल्लेबाजी सुधारना चाहता हूं।'
लायन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत को शानदार बताया। लायन ने कहा, 'टीम की जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा ऐहसास होता है।' आपको बता दें कि लायन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए। लायन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 खिलाड़ियों को आउट किया।