भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिला और सबके चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी। इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी खासा खुश नजर आए और उनके चेहरे पर सुकून भी देखने को मिला। मैच के बाद पेन ने अपने बयान की शुरुआत 'It's a big relief' यानि 'बहुत बड़ी राहत' शब्द के साथ की। पेन ने मैच के बाद कहा, 'ये बहुत बड़ी राहत है क्योंकि पहली जीत में थोड़ा समय लग गया। मुझे अपने खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स पर गर्व है।'
पेन ने आगे कहा, 'हम पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छे होते जा रहे थे और मेरा मानना है कि ये उसी का इनाम है। अब हमारा पूरा ध्यान एमसीजी में होने वाले टेस्ट की तरफ है। ये काफी मुश्किल टेस्ट मैच था। हालांकि दोनों मैच खासा करीबी थे। दोनों टीमें शानदार हैं और दोनों के पास दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं। बल्लेबाजों के लिए चुनौती अच्छी नहीं थी। गेंद उड़ जैसी रही थी। हमें पता था कि सुबह पिच पर रोलर चला है और इसलिए पिच बैठी हुई है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच खराब होती चली जाएगी।'
पेन ने कहा, 'टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला आसान नहीं था। हम लोग काफी टेंशन में थे और सोच रहे थे कि एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस चल जाएं। दोनों बल्लेबाजों ने हमें 100 रन से ज्यादा की शुरुआत दिलाई और यही दोनों टीमों में फर्क रहा। उस्मान ख्वाजा लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो बड़ा स्कोर करने में जरूर कामयाब रहेंगे।'
पेन ने लायन की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'ये बेहद शानदार है कि लायन हमारी टीम में हैं। हर टीम चाहेगी कि वो उनकी टीम में हों। आप कैसे भी हालातों में उन्हें गेंद दे सकते हैं। वो हर हालात, किसी भी छोर, किसी भी समय, किसी भी टीम के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं। साथ ही उन्हें बड़े बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी पसंद है। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना सम्मान की बात है। अब एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करने का ऐहसास काफी अलग होगा। हम सबसे मेलबर्न में होने वाले मैच का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है और अब सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।