Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20: टीम इंडिया के पास सीरीज में बने रहने का आखिरी मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20: टीम इंडिया के पास सीरीज में बने रहने का आखिरी मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास सीरीज में बने रहने का ये आखिरी मौका होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 22, 2018 18:19 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में करीबी मुकाबले में चार रन से मात खाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हरा दिया था और इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये उम्मीद कम ही थी कि मेजबान भारत जैसी मजबूत टीम को मात देकर सीरीज की विजयी शुरुआत कर पाएगी। हालांकि टीम ने अहम समय पर रन बनाए और विकेट भी निकाले जिससे जीत उसके हिस्से आई। 

Highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा
  • दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
  • भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है

पहले मैच में भारत की तरफ से सिर्फ शिखर धवन का बल्ला ही चल सका था। बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका था। कोहली ने इस मैच में लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था लेकिन राहुल फ्लॉप रहे थे। दूसरे मैच में कोहली खुद तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। वहीं, राहुल को बाहर भी भेजा जा सकता है। उनकी जगह मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते हैं। 

वहीं, निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था, लेकिन वो अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए थे। युवा ऋषभ पंत ने भी खराब शॉट खेलकर विकेट फेंका था जो भारत के लिए चिंता का सबब है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सही शुरुआत दी थी लेकिन बीच के ओवरों में टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई थी जिससे टीम ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक नहीं पाई थी। 

दूसरे मैच में बुमराह और भुवनेश्वर का खेलना तय है लेकिन पहले मैच में अंतिम-11 में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रूणाल पंड्या को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है और उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है। पिछले मैच में कोहली ने तीन तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारा था। तीसरे गेंदबाज के रूप में खलील अहमद को टीम में जगह मिली थी। कोहली, पांड्या को टीम में रखकर खलील के स्थान पर चहल को भी टीम में उतार सकते हैं। 

वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो बल्लेबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट की सलामी जोड़ी ही विफल रही थी बाकि क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सेवल और मार्कस स्टोयनिस ने तेजी से रन बटोरे थे। 

स्टोइनिस ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अहम योगदान दिया था। वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे लेग स्पिनर एडम जम्पा अपनी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं। तेज गेंदबाजी में नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाय पर भी अहम जिम्मेदारी होगी। 

टीमें: 

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव, मनीष पांडे। 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहेरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैक्डॉरमेट, ग्लैन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, बिलि स्टानलेक,मार्कस स्टोइनसि, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement