भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है और लगातार होती बारिश के कारण दूसरे टी20 मैच को रद्द कर दिया गया है। 2 मैचों के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी भी 1-0 से आगे है। अब भारतीय टीम इस सीरीज को जीत नहीं सकती है और अब सिर्फ वो सीरीज को बराबरी पर खत्म करा सकती है। आपको बता दें कि दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जब 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद कई बार खेल दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई लेकिन बारिश के कारण हर बार मैच रोकना पड़ा। आखिर में आयोजकों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
16:34 IST बारिश के कारण दूसरा टी20 मैच रद्द हो गया है, ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
16:29 IST लगातार बारिश हो रही है और
16:24 IST तय समय तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा
16:07 IST भारत को 11 ओवरों में 90 रनों क ालक्ष्य दिया गया है, लेकिन बारिश फिर से शुरू हो चुकी है, बारिश लगातार लुका-छिपी का खेल खेल रही है
15:54 IST बारिश रुक चुकी है और मैदान सुखाने का काम जारी है
15:39 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग में उतरने के लिए तैयार नजर आ रहे थे कि बारिश फिर से शुरू हो गई
15:38 IST बारिश फिर से शुरू
15:33 IST बारिश फिर से शुरू हो गई है और कवर्स से पिच को ढक दिया गया है
15:33 IST भारत को अब जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन बनाने होंगे, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच रोके जाने से पहले 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे, लेकिन डीएलएस मेथड के जरिए भारत को 137 का लक्ष्य दिया गया है
15:29 IST मैच 19 ओवर का होगा और DLS मेथड के तहत भारत के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा गया है
15:27 IST बारिश रुक चुकी है और थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है
15:15 IST मैदान पर कवर्स फिर से आ चुके हैं और बारिश लुका-छिपी का खेल खेल रही है
15:09 IST कवर्स हट चुके हैं और मैदान सुखाने का काम शुरू हो चुका है, मैच जल्द शुरू हो सकता है
15:00 IST बारिश काफी तेज हो चुकी है और ऐसे में खेल को बीच में ही रोकना पड़ गया है
14:53 IST बारिश तेज हो चुकी है और इस कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी के खत्म होने से एक ओवर पहले मैच को रोक दिया गया है, 19 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132 पर सात विकेट है
14:51 IST आखिरी गेंद पर मैकडैरमॉट ने हट कर शॉट खेला और गेंद विकेटकीपर के बगल से चार रनों के लिए चली गई
14:48 IST मेलबर्न में बारिश शुरू हो चुकी है, अंपायरों ने विराट कोहली से बातचीत की और खेल जारी रखने का फैसला किया गया है
14:47 IST 19वें ओवर की पहली गेंद, बुमराह ने काफी छोटी रखी और ऋषभ पंत भी गेंद को पकड़ नहीं सके, नतीजा, ऑस्ट्रेलिया को वाइड के रूप में पांच रन मिले
14:45 IST ओवर की आखिरी गेंद को मैकडैरमॉट ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, ऑस्ट्रेलिया के अच्छा ओवर, कुल 19 रन आए
14:43 IST ओवर की तीसरी गेंद ने टाय के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई
14:42 IST 18वें ओवर की दूसरी गेंद को टाय ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया
14:36 IST आखिरी गेंद पर नाइल फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार वो बाउंड्री से कुछ पहले मनीष पांडे द्वारा लपक लिए गए, ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे
14:35 IST 16वें ओवर की पांचवीं गेंद को कूल्टर नाइट ने छह रनों के लिए भेजा, ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
14:27 IST नाथन कूल्टर नाइल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला, बेहतरीन स्ट्रोक
14:26 IST 14वें ओवर की पहली गेंद पर ऐलेक्स कैरी का विकेट गिर गया, कैरी ने हवा में शॉट खेला था और क्रुणाल पंड्या ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
14:18 IST 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऐलेक्स कैरी के खिलाफ कॉ बिहांइड की अपील, लेकिन टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया
14:16 IST 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गए, क्रुणाल पंड्या ने मैक्सवेल को पूरी तरह से छकाया और इसके साथ ही कंगारुओं की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौटी
14:14 IST 11वें ओवर की तीसरी गेंद को मैक्सवेल ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा, मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया को ढेरों उम्मीदें हैं
14:13 IST भातीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं, 10 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन है
14:06 IST
14:01 IST बुमराह की गेंद को स्टोयनिस हवा में खेल बैठे और दिनेश कार्तिक ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
14:00 IST सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया
13:57 IST खलील अहमद कहर बरपा रहे हैं और अब तक 2 विकेट ले चुके हैं
13:56 IST छठे ओवर की पाचंवीं गेंद ने मार्कस स्टोयनिस के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और स्टोयनिस काफी भाग्यशाली रहे कि गेंद विकेटकीपर और पहली स्लिप में खड़े खिलाड़ी के ऊपर से चार रनों के लिए चली गई
13:54 IST भारतीय टीम अब मजबूत स्थिति में नजर आ रही है लेकिन टीम इंडिया को अभी भी काफी कुछ काम करना बाकी है
13:53 IST छठे ओवर की तीसरी गेंद पर खलील ने डार्सी शॉर्ट का विकेट लेकर भारत की झोली में तीसरा विकेट डाल दिया, खलील ने गेंद को शॉर्ट रखा और शॉर्ट उस गेंद को पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधा स्टंप्स पर जा लगी
13:50 IST पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने गेंद को चार रनों के लिए ऊेजा, बुमराह के ओवर से कुल 7 रन आए
13:44 IST चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया, खलील ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखा था और लिन ने उस गेंद पर बल्ला चला दिया, बल्ले पर लगने के साथ ही गेंद हवा में चली गई और क्रुणाल पंड्या ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, खलील जश्न मनाने में डूबे
13:41 IST चौथे ओवर की चौथी गेंद पर चौका, खलील ने गेंद को फुलटॉस रखा और लिन ने उस गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेज दिया
13:37 IST भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर में दो कैच छूट, पहल शॉर्ट का और फिर लिन को जीवनदान मिला
13:36 IST लिन ने भुवी गेंद को हवा में फाइन लेग पर खेला था, बाउंड्री पर बुमराह खड़े थे, कैच लेने के लिए उन्होंने कोशिश तो की लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए चली गई
13:35 IST तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस लिन का कैच छूटा और गेंद छह रनों के लिए भी चली गई
13:32 IST तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डार्सी शॉर्ट को जीवनदान मिला, भुवी की गेंद पर शॉर्ट के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और ऋषभ पंत के पास गई, पंत ने डाइव तो लगाई लेकिन गेंद को लपक नहीं सके
13:31 IST खलील अहमद के ओवर में कुल 7 रन आए
13:30 IST दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट ने तेज शॉट खेला और विराट कोहली की खराब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया को उनकी पारी का पहला चौका मिला
13:29 IST भुवी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है
13:28 IST खलील अहमद पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए
13:27 IST भारत को बिलकुल वैसी शुरुआत मिली है, जिसकी उसे जरूरत थी, आखिरी गेंद पर LBW की हल्की अपील लेकिन अंपायर पर इसका कोई प्रभाव नहीं
13:25 IST पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एरॉन फिंच का विकेट गिर गया और भुवनेश्वर ने भारत को पहली सफलता दिलाई, भुवी की गेंद पर फिंच ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई
13:21 IST दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं, भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं
13:10 IST एमसीजी के मैदान पर भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं
13:09 IST इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है भारत
13:08 IST दूसरा मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
12:55 IST
12:54 IST भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं है और विराट कोहली उसी टीम के साथ उतरे हैं जो ब्रिस्बेन में उतरी थी
12:52 IST थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
12:24 IST मेलबर्न में खराब मौसम की वजह से देरी से शुरू हो सकता है दूसरा टी20
12:20 IST विराट कोहली टी20 सीरीज में 69 रन बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे
12:011 IST मेलबर्न में बादल छाए हुए हैं, बारिश होने के आसार
12:07 IST स्टोइनिस ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अहम योगदान दिया था। वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे लेग स्पिनर एडम जम्पा अपनी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं। तेज गेंदबाजी में नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाय पर भी अहम जिम्मेदारी होगी।
12: 02 IST ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट की सलामी जोड़ी ही विफल रही थी बाकि क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सेवल और मार्कस स्टोयनिस ने तेजी से रन बटोरे थे।
12:00 IST पिछले मैच में कोहली ने तीन तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारा था। तीसरे गेंदबाज के रूप में खलील अहमद को टीम में जगह मिली थी। कोहली, पंड्या को टीम में रखकर खलील के स्थान पर चहल को भी टीम में उतार सकते हैं।
11: 59 IST दूसरे मैच में बुमराह और भुवनेश्वर का खेलना तय है लेकिन पहले मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है और उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है।
11: 56 IST पहले मैच में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सही शुरुआत दी थी लेकिन बीच के ओवरों में टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई थी जिससे टीम ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक नहीं पाई थी।
11: 53 IST पहले टी20 में युवा ऋषभ पंत ने भी खराब शॉट खेलकर विकेट फेंका था जो भारत के लिए चिंता का सबब है।
11: 50 IST लोअर ऑर्डर में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था, लेकिन वो अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए थे।
11:48 IST कोहली ने पहले टी20 मैच में लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था लेकिन राहुल फ्लॉप रहे थे। दूसरे मैच में कोहली खुद तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। वहीं, राहुल को बाहर भी भेजा जा सकता है। उनकी जगह मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते हैं।
11:46 IST पहले मैच में भारत की तरफ से सिर्फ शिखर धवन का बल्ला ही चल सका था। बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका था।
11:45 IST दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।