Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

IND vs AUS : दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में शानदार वापसी की है। इस जीत के साथ ही भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 20, 2020 17:27 IST
India vs Australia 2nd ODI 2020, India vs Australia 2020 live score, Live Cricket Score, India vs Au
Image Source : BCCI.TV Indian cricket team

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 341 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे स्टीव स्मिथ ने 98 रनों की पारी खेली। स्मिथ को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से चकमा देते हुए बोल्ड किया। वहीं अपना पहला वनडे खेल रहे मार्नस लाबुशाने 46 रन बनाए।

वहीं पहले वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (15) और एरॉन फिंच (33) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 

 वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे अधिक मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला। वहीं आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह को एक विकेट हासिल हुई।

बल्लेबाजी में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 96 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 78 रनों की पारी। इसके अलावा पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल ने 80 रनों की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया।

 

 

Latest Cricket News

Live Cricket Score, India vs Australia, 2nd ODI

Auto Refresh
Refresh
  • 9:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जसप्रीत बुमराह को मैच में मिला पहला विकेट, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

  • 9:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नवदीप सैनी ने मिचेल स्टार्क को चलता किया। भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर ।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नवदीप सैनी को मैच में मिला पहला विकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा आठवां झटका एश्टन एगर 25 रन बनाकर हुए आउट ।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    हैट्रिक से चूके मोहम्मद शमी, भारत का रीव्यू हुआ बेकार ।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    शमी ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया विकेट, पैट कमिंस को किया बोल्ड। हैट्रिक विकेट का शमी के पास है मौका। 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मोहम्मद शमी ने अपनी शानदर यॉर्कर पर खतरनाक हो रहे एश्टन टर्नर (13) को किया बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रोहित शर्मा फील्डिींग दौरान चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी का 42वां और अपना आखिरी ओवर डालने आए कुलदीप यादव ।

  • 8:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। भारत के लक्ष्य को पाने के लिए मेहमान टीम को 60 गेंद में 106 रनों की जरूरत है।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में हुआ बदलाव, कप्तान विराट कोहली ने बुमराह को बुलाया वापस ।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कुलदीप यादव ने मैच में कराई भारत की वापसी, शतक के करीब स्टीव स्मिथ (98) को किया बोल्ड।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, एलेक्स कैरी 17 गेंद में 18 रन बनाकर हुए आउट ।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सैनी की गति का फायदा उठाते हुे स्टीव स्मिथ जड़ा शानदार चौका, शतक से 4 रन दूर।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में हुआ बदलाव, कुलदीप की जगह नवदीप सैनी करेंगे पारी का 37वां ओवर ।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टीव स्मिथ ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर लगाया शानदार छक्का।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूरे हुए 200 रन, जीत के लिए टीम को चाहिए 141 रन ।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा साबित हुआ यह ओवर, एलेक्स कैरी और स्मिथ ने मिलकर जुटाए 13 रन ।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    एलेक्स कैरी ने कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑन के उपर से लगाया छक्का ।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में हुआ बदलाव, कुलदीप यादव लेकर आए भारतीय टीम के लिए पारी का 32वां ओवर ।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिलाई तीसरी सफलता, मार्नस लाबुशाने 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन ।

  • 7:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक से चूके मानर्स लाबुशाने, रवींद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद शमी को थमाया कैच ।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    किफायती रहा जसप्रीत बुमराह का ओवर, ऑस्ट्रेलिया ने जुटाए सिर्फ तीन रन ।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मार्नस लाबुशेन ने जसप्रीत बुमराह को स्ट्रेट में लगाया शानदार चौका।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नस लाबुशाने ने रवींद्र जडेजा को लगाया चौका, इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए कुल 5 रन।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नवदीप सैनी ने अपने स्पेल के छठे ओवर में दिए सिर्फ एक रन । 

  • 7:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 25 ओवर का खेल समाप्त होने तक 150 रन बना लिए हैं। इस बीच डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के रूप में उन्होंने अपने दो विकेट गंवाए।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कुलदीप यादव की जगह दूसरी छोर पर आए रवींद्र जडेजा ।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को थमाई गेंद।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशाने ने शानदार शॉट खेलकर टीम के लिए बटोरे चार रन ।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में जड़ा 24वां अर्द्धशतक।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 20 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। टीम के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मोहम्मद शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लगाया चौका।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में हुआ बदलाव, रवींद्र जडेजा की जगह दूसरी छोर से मोहम्मद शमी ने संभाली कमान।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टीव स्मिथ ने कुलदीप यादव की ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा करारा चौका। अर्द्धशतक से 8 रन दूर

  • 7:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 100 रन पूरे हुए, स्टीव स्मिथ 36 और लाबुशाने 12 बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 7:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मार्नस लाबुशेन ने कुलदीप यादव की गेंद पर लगाया चौका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन।

  • 6:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को दिलाई दूसरी सफलता, कप्तान एरॉन फिंच 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 

  • 6:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच 33 और स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय टीम ने किया गेंदबाजी में बदलाव, कुलदीप यादव करेंगे पारी का 15वां ओवर सामने हैं स्टीव स्मिथ ।

  • 6:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    एरॉन फिंच ने वनदीप सैनी की गेंद पर लगाया चौका, इस ओवर से आए कुल 8 रन ।

  • 6:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55/1, फिच 17 और स्मिथ 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 6:20 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी जारी, डाला एक और मेडन ओवर। पारी का 8वां ओवर डालेंगे नवदीप सैनी।

  • 6:14 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    शमी ने डाला पारी का 6ठां ओवर और दिए 7 रन। इस ओवर में पिच पर असमतल उछाल भी देखने को मिला।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पांचवा ओवर बुमराह ने मेडन डाला। फिंच 15 गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    शमी का सफल ओवर समाप्त, 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 23 रन। वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे।

  • 6:02 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! शमी लेकर आए पारी का चौथा ओवर वॉर्नर ने चौके से उनका स्वागत किया, लेकिन अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रायस में आउट हो गए। मनीष पांडे ने लाजवाब कैच पकड़ा।

  • 5:59 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    तीसरा ओवर बुमराह ने डाला और दिए 6 रन। बुमराह ने इस ओवर में फिंच को काफी बार बीट किया।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    341 रन का पीछा करने मैदान पर उतरे फिच और वॉर्नर। पहले दो ओवर में बनाए 10 रन।

  • 5:13 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    धवन (96), कोहली (78) और राहुल (80) के अर्धशतक के दम पर भारत ने कंगारुओं के सामने रखा 341 रन का लक्ष्य

  • 5:10 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए केएल राहुल, 52 गेंदों पर बनाए 80 रन।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    49वें ओवर से आए 14 रन। राहुल 79 और जडेजा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    छक्का! 48वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने थर्ड मैन के ऊपर से लगाया शानदार छक्का। राहुल की पारी का यह तीसरा छक्का है। राहुल अब 74 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। अगली ही गेंद पर राहुल ने जड़ दिया एक और चौका।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 321/5, पैट कमिंस और स्टार्क डालेंगे आखिरी दो ओवर।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! 48वां ओवर लेकर आए स्टार्क का राहुल ने चौके से किया स्वागत, राहुल पहुंचे 65 के निजी स्कोर पर।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    स्टार्क ने 46वें ओवर से दिए 15 रन, इसी के साथ भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा। रिचर्डसन डालेंगे अगला ओवर।

  • 4:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    46वां ओवर लेकर आए स्टार्क की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक। यह राहुल के वनडे करियर का 6ठां अर्धशतक है। अगली ही गेंद पर राहुल ने कवर्स के ऊपस से जड़ दिया शानदार छक्का।

  • 4:43 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने चौके से खोला अपना खाता।

  • 4:42 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

     280 के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, पांडे 2 रन पर आउट, रिचर्डसन को मिली सफलता।

  • 4:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    44वां ओवर लेकर आए जैम्पा की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए विराट कोहली, बनाए 78 रन।

  • 4:34 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    43वें ओवर रिचर्डसन ने डाला और मात्र 6 ही रन दिए। भारत ने पिछले तीन ओवर में 27 रन बटोरे हैं।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    42वें ओवर से आए 13 रन, भारत का स्कोर 270/3। विराट कोहली 76 और राहुल 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    42वां ओवर लेकर आए ऐगर की तीसरी गेंद पर राहुल ने सामने की तरफ जड़ा शानदार छक्का। राहुल 5वें नंबर पर आकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल अब 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! जैम्पा के ओवर की चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप शॉट लगाकर कोहली ने जड़ा शानदार चौका। कोहली अब 72 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार चौका। भारत का स्कोर 249 रन पहुंचा। आखिरी 10 ओवर में भारत 350 से अधिक का स्कोर पहुंचाना चाहेगा। कोहली 67 और राहुल 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 41वां ओवर डालेंगे जैम्पा।

  • 4:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    कमिंस के इस ओवरसे आए 3 रन। कोहली जानते हैं कमिंस के ओवर के रन वो बाकी गेंदबाजों से बटोर सकते हैँ। इस वजह से वह कमिंस को सूझ-बूझ से खेल रहे हैं। 39वां ओवर डालेंगे ऐगर।

  • 4:12 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ऐगर के ओवर से आए 6 रन, 38वां ओवर डालेंगे पैट कमिंस। कमिंस का यह 9वां ओवर है। इसका मतलब यह है कि डेथ ओवर में वो गेंदबाजी नहीं करेंगे।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    कमिंस के ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर कोहली 59 और राहुल 10 रन बनाकर मौजूद।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! 36वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस का कोहली ने चौके से किया स्वागत और दूसरी गेंद पर भी उन्होंने कवर्स की दिशा में बटोरे चार रन। कमिंस की पारी का यह 8वां ओवर है।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    धवन के बाद कोहली ने जड़ा अर्धशतक, कोहली के वनडे करियर का यह 56वां अर्धशतक है।

  • 3:59 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने कवर्स की दिशा में लगाया शानदार चौका। कोहली अब 46 के स्कोर पर पहुंच गए हैं और यह उनकी पारी का तीसरा ही चौका है।

  • 3:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जैम्पा का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र दो रन। पारी का 34वां ओवर लेकर आए मिशेल स्टार्क और केएल राहुल ने चौके के साथ किया उनका स्वागत।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जैम्पा ने दिया भारत को तीसरा झटका, अय्यर 7 रन बनाकर हुए आउट

  • 3:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    स्टार्क ने डाला पारी का 32वां ओवर और दिए मात्र तीन ही रन। क्रीज पर कोहली 41 और अय्यर 7 रन बनाकर मौजूद।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    रिचर्डसन के ओवर से आए 7 रन। 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/2। अभी स्टार्क के 5 और कमिंस के तीन ओवर बाकी है। ऐसे में भारत के पास अब 11 ही ओवर है जिसमें वो जमकर प्रहार कर सकता है।

  • 3:44 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! 31वां ओवर लेकर आए रिचर्डसन की चौथी शॉट गेंद का फायदा उठाते हुए अय्यर ने जड़ दिया शानदार चौका। धवन के आउट होने के बाद राहुल नहीं अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    29वां ओवर लेकर आए रिचर्डसन की तीसरी गेंद पर धवन ने सामने की तरफ शानदार चौका लगाया और अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टार्क के हाथों कैच आउट हुए। धवन ने बनाए 96 रन।

  • 3:33 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! लाबुशेन का ओवर धवन ने चौके के साथ खत्म किया। लाबुशेन ने दिए 6 रन और धवन अब 92 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 177/1 है।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ऐस्टन ऐगर के ओवर से आए 12 रन, 28वां ओवर डालेंगे लाबुशेन।

  • 3:28 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    छक्का! ऐस्टन ऐगर लेकर आए पारी का 27वां ओवर और धवन ने तीसरी गेंद पर टर्न के साथ लगाया इस इनिंग का पहला छक्का। यह छक्का 78 मीटर का था और अगली ही गेंद पर धवन ने फाइन लेग की दिशा में चौका भी लगाया। धवन अब 86 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौके के बाद लाबुशेन ने अच्छी वापसी करते हुए अगली पांच गेंदों पर चार ही रन दिए। इस ओवर से आए 8 रन।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    गेंदबाजी में बड़ा बदलाव! मार्नस लाबुशेन आए गेंदबाजी करने और धवन ने प्वॉइंट की दिशा में चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! ऐस्टन लेकर आए पारी का 25वां ओवर, धवन ने चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया और पांचवी गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप शॉट की मदद से थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटौरे, इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए। धवन 74 गेंदों पर 70 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    24वां ओवर स्टार्क ने डाला और दिए 5 रन। धवन अब अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और अब उन्हें रनों की गति को बढ़ाना होगा।

  • 3:10 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर धवन ने विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी के बगल से लगाया शानदार चौका। धवन की पारी का यह 7वां चौका है।

  • 3:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    एस्टन आगर ने 21वें ओवर से दिए तीन रन। गेंदबाजी में हुआ बदलाव, जैम्पा की जगह अटैक पर आए मिशेल स्टार्क। धवन ने स्टार्क के ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया अपना 29वां अर्धशतक। इस सीरीज में यह धवन का दूसरा अर्धशतक है।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जैम्पा की कसी हुई गेंदबाजी, 20वें ओवर से दिए मात्र चार ही रन। क्रीज पर धवन 48 और कोहली 20 रन बनाकर मौजूद। भारत इस विकेट पर कम से कम 350 रन बनाना चाहेगा। टर्नर डालेंगे अगला ओवर।

  • 3:01 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    20वां ओवर लेकर आए एडम जैम्पा, टर्नर ने पिछले ओवर में दिए 9 रन।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बड़ा बदलाव

    एश्टन अगर 19वें ओवर में अपनी गेंदबाजी की शुरूआत करने आए हैं और दूसरी ही गेंद पर धवन ने चौका जड़ दिया है।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जम्पा के चौथे ओवर की पहली गेंद पर कोहली के सिंगल लेते ही भारत ने 100 रन का स्कोर रन पहुंच गया है। 18वें ओवर से आए सिर्फ 8 रन।

  • 2:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    16वें ओवर में भारत ने अपने स्कोर में 6 रन जोड़े और इसी के साथ भारत 100 रन के करीब पहुंच गया है।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोहली ने जड़ा चौका

    रोहित के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर आए हैं और 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया है। इस चौके से कोहली 6 रन पर पहुंच गए हैं।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया को मिली सफलता

    जम्पा ने अपने दूसरे ओवर में सेट बल्लेबाज रोहित को LBW आउट कर दिया है। रोहित 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

  • 2:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    13वें ओवर 8 रन बटोरने के बाद भारत का स्कोर हुआ 76 रन। रोहित 38 और धवन 36 रन पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    केन का महंगा ओवर

    रिचर्डसन का तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर से आए 9 रन। 11 ओवर बाद रोहित 30 और धवन 32 रन पर पहुंच गए हैं। 

  • 2:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर का खेल खत्म

    कमिंस के 5वें ओवर से आए सिर्फ 2 रन। इसी के साथ 10 ओवर का खेल समाप्त। भारत का स्कोर 55 रन बिना किसी नुकसान के।

  • 2:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 रन की साझेदारी पूरी

    9वें ओवर से भारतीय बल्लेबाजों ने बटोरे 9 रन। इसी के साथ रोहित और धवन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। भारत का स्कोर 52 रन बिना किसी विकेट के।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके के साथ 8वां ओवर समाप्त

    कमिंस के चौथे ओवर की आखिरी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ ही 8 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत बिना किसी नुकसान के 45 रन के स्कोर पर पहुंच गया है।

  • 2:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    केन रिचर्डसन 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपने पहले ही ओवर में 7 रन खा लिए। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने अपने बल्ले से तीसरा चौका लगाया।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    6 ओवर बाद मैच का हाल

    रोहित के बल्ले से निकला दूसरा चौका। 6 ओवर बाद भारत का स्कोर- 32/0। रोहित 13 और धवन 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर समाप्त

    कमिंस का सफल ओवर। इस ओवर में कमिंस ने दिए सिर्फ 3 रन। धवन 18 और रोहित 5 रन पर खेल रहे हैं। 

  • 1:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    4 ओवर बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन। धवन 16 और रोहित 4 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैंं।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीन ओवर बाद भारत का स्कोर- 14.0 (3.0)

    तीसरे ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 2 चौके समेत बटोरे 9 रन। रोहित 4 और धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका

    शिखर धवन के बल्ले से निकला दूसरा चौका। कमिंस के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को धवन ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आखिरी गेंद पर सिंगल। इसी के साथ स्टार्क का पहला ओवर समाप्त जिससे आए 5 रन। 

  • 1:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से स्वागत

    मिशेल स्टॉर्क का धवन ने चौके से स्वागत किया है। इसी के साथ धवन ने अपना खाता खोल लिया है। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पैट कमिंस ने मेडन ओवर से किया आगाज। 1 ओवर बाद भारत का स्कोर 0 बिना किसी नुकसान के। 

  • 1:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं। 

  • 1:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं। लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:-

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

    ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विराट के पास सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

    दूसरे मैच में विराट के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। कोहली अगर शतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह घरेलू सरजमीं पर शतक मारने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 20 शतक की बराबरी कर लेंगे। 

  • 12:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    1 बजे होगा टॉस

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में 30 मिनट बाद टॉस होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement