Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम की गेंदबाजी की धार होंगे जसप्रीत बुमराह: डेमियन फ्लेमिंग

भारतीय टीम की गेंदबाजी की धार होंगे जसप्रीत बुमराह: डेमियन फ्लेमिंग

जसप्रीत बुमराह ने अपने छोटे से करियर में गजब की छाप छोड़ी है और उन्होंने टेस्ट में भी डेब्यू के बाद से ही शानदार गेंदबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 17, 2018 8:37 IST
Jasprit Bumrah and Hardik Pandya
Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah and Hardik Pandya

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का तुरूप का इक्का करार दिया है। फ्लेमिंग ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘वो (बुमराह) निश्चित तौर पर तुरूप का इक्का हैं। छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट। उनका ऐक्शन अपरपंरागत है और रन अप भी अजीब है। उनके पास तेजी और उछाल है इसके अलावा वो यॉर्कर डालने में भी माहिर हैं। मुझे लगता है कि बुमराह पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेंगे।’’

Highlights

  • जसप्रीत बुमराह को डेमियन फ्लेमिंग ने तुरुप का इक्का करार दिया
  • जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू के बाद से ही शानदार गेंदबाजी की है
  • भारत टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुकी है

उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया के पास संभवत: पहले इस तरह का गेंदबाज नहीं था। पहले भारत के पास ऐसा तेज गेंदबाज नहीं था जो पुछल्ले बल्लेबाजों पर नकेल कस दे। उनके (बुमराह) अजीब ऐक्शन को देखने के बाद मुझे लगा कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ स्विंग कर सकते हैं।’’  आपको बता दें कि बुमराह ने टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही पीछे मुड़कर नहीं देखा है और उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।

बुमराह ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए 44 वनडे मैचों में 78 और 37 टी20 मैचों में 46 विकेट झटके हैं। आंकड़ों से साफ है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया का उनसे घबराना वाजिब भी नजर आ रहा है।

टीम इंडिया कंगारुओं से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन टी20, फिर चार टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इस बार टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई की हालिया फॉर्म भी बेहद खराब नजर आ रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement