भले ही भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता हो। भले ही भारतीय टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई हो लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान देते हुए टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के खराब प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की है। साथ ही कोहली ने ये भी कहा कि पर्थ टेस्ट से पहले उन्हें इस पर चर्चा कर इस कमी को दूर करने की कोशिश करनी होगी। पहले टेस्ट मैच में भारत का लोअर मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर बिखर गया था।
कोहली ने कहा, 'मेरा मानना है कि हमारा लोअर ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर और बेहतर कर सकता था। अगर हम 30 या 35 और जोड़ लेते तो मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से दूर हो जाता। ऐसे में ये एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हमें पर्थ टेस्ट से पहले सोचना होगा।'
आपको बता दें कि पहली पारी में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। पहली पारी में ईशांत शर्मा (4), मोहम्मद शमी (6), जसप्रीत बुमराह (0*) ही बना सके थे। पुछले बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में और भी खराब था और इस पारी में आर अश्विन (5), ईशांत शर्मा (0), मोहम्मद शमी (0) और जसप्रीत बुमराह (0*) ही बना सके थे।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था और ऑस्ट्रेलिया चौथी पारी में 291 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन शॉन मार्श (6) ने बनाए। वहीं, टिम पेन ने (41), नाथन लायन ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 3-3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 235 पर समेटकर 15 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था।