टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर जीत के साथ आगाज किया। ये पहली बार है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच जीतने के बाद विराट कोहली खासा खुश नजर आए और उनकी खुशी मैच के बाद दिए गए उनके पांच बयानों में साफ नजर आए। आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने क्या कुछ कहा।
रोमांच क्रिकेट का हिस्सा: जब कोहली से पूछा गया कि मैच काफी नजदीकी था तो उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में ये सब होता रहता है। आपको सिर्फ शांत रहने की जरूरत होती है।' आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिर तक संघर्ष किया और आसानी से हार नहीं मानी।
मैं भी दबाव में था: विराट कोहली ने ये भी साफ किया कि मैच के दौरान उन पर भी थोड़ा दबाव था। कोहली ने कहा, 'उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं बर्फ की तरह ठंडा था लेकिन आप ऐसा (खुद पर दबाव होना) दिखा नहीं सकते। जसप्रीत अपने आखिरी ओवर में जरूरत से ज्यादा कोशिश कर रहे थे और मैंने उन्हें शांत रहने को कहा था।'
गेंदबाजों पर गर्व है: विराट कोहली ने कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर गर्व है। कोहली ने कहा, 'मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है। हम चार गेंदबाजों के साथ उतरे थे और उन्होंने पूरे 20 विकेट झटके। 20 विकेट लेना बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसा हम पहले नहीं कर सके थे।'
जीत सकते हैं हर मैच: विराट कोहली ने ये भी कहा कि अगर आने वाले मैचों में बल्लेबाजी अच्छी होती रही तो फिर भारतीय टीम सीरीज का हर मैच जीत सकती है। कोहली ने कहा, 'अगर बल्लेबाज लगातार अच्छा करते रहे तो हम सीरीज का हर मैच जीत सकते हैं। आखिर में हम ज्यादा अच्छे थे और जीत के हकदार भी थे।'
पुजारा ने की गजब की बल्लेबाजी: विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा की भी जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि पुजारा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ था। उन्होंने हमें दबाव से उबारा और पहली पारी में शतक लगाया। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया।