Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: गैर जिम्मेदराना तरीके से विकेट फेंक 'टेस्ट' में फिर 'फेल' हुए रोहित शर्मा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: गैर जिम्मेदराना तरीके से विकेट फेंक 'टेस्ट' में फिर 'फेल' हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में जगह मिली थी। रोहित को शुरुआत भी अच्छी मिल गई थी लेकिन उन्होंने अपना विकेट फेंककर हर किसी को निराश कर दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 06, 2018 21:17 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को टीम में जगह दी थी। माना जा रहा था कि वनडे, टी20 की सपलता को रोहित टेस्ट में भी दोहराएंगे। जब रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करनी भी शुरू कर दी। लगने लगा कि रोहित बड़ी पारी जरूर खेलेंगे और आलोचकों को करारा जवाब देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रोहित सेट (किट जाने) होने के बाद गैर जिम्मेदराना तरीके से अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए।

दिलचस्प बात ये है कि रोहित जिस गेंद पर आउट हुए उससे पहली गेंद को उन्होंने छह रनों के लिए भेजा था। रोहित ने नाथन लायन की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे मार्कस हैरिस ने लगभग उनका कैच पकड़ लिया था लेकिन वो बाउंड्री के अंदर चले गए। 

इसकी अगली गेंद पर रोहित ने फिर से आगे बढ़कर गेंद को हवा में खेल दिया और इस बार मार्कस हैरिस ने आसानी से उस कैच को लपक लिया। इस तरह से रोहित 61 गेंदों में 2 चौके, 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेलकर चलते बने।

आपको बता दें कि लायन ने चौथी बार रोहित शर्मा को आउट करने में सफलता पाई है और अब लायन रोहित को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लायन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और वेर्नन फिलैंडर ने रोहित को 3-3 बार आउट किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement