Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Video: अमेरिका में भी छाया पैट कमिंस का रन आउट, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Video: अमेरिका में भी छाया पैट कमिंस का रन आउट, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

एमएलबी ने अपने आर्टीकल में कमिंस की तारीफ करते हुए कहा कि बेसबॉल और क्रिकेट में साफी समानताएं हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 07, 2018 6:34 IST
अमेरिका में भी छाया पैट कमिंस का रन आउट, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात
Image Source : SCREENSHOT अमेरिका में भी छाया पैट कमिंस का रन आउट, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन पैट कमिंस का अद्भुत रन आउट हर किसी की जुबान पर छाया रहा। कमिंस के इस रन आउट ने जमकर तारीफ बटोरी और अमेरिका भी कमिंस के रन आउट का दीवाना हो गया। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग एमएलबी (मेजर लीग बेसबॉल) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस रन आउट की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने अपने एक आर्टिकल में पैट कमिंस को साइन करने तक की बात कह डाली है। 

एमएलबी ने अपने आर्टीकल में कमिंस की तारीफ करते हुए कहा कि बेसबॉल और क्रिकेट में साफी समानताएं हैं। एमएलबी ने लिखा कि दोनों खेल सूरज की रोशनी या गैर बारिश वाले मौसम में खेले जाते हैं। लेकिन गुरुवार को कुछ ऐसा घटित हुआ जिसमें क्रिकेट और बेसबॉल दोनों की झलक देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियन पैट कमिंस को बेसबॉल के लिए परफेक्ट बताया। 

मैच की बात करें तो पहले टेस्ट में के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 250 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा कर लिया।  भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला बल्कि सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया। भारत ने पुजारा के 123 रनों की बदौलत किसी प्रकार 250 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि 250 के स्कोर पर पुजारा के रन आउट होने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई। लेकिन ये कैच बेहद अद्भुत था। आप भी देखिए....

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement