Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1st Test Match, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 191/7, भारत अभी भी 59 रन आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1st Test Match, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 191/7, भारत अभी भी 59 रन आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 2, लाइव क्रिकेट स्कोर, India tour of Australia, 2018-19

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 07, 2018 13:01 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/7 है। दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड (61) और मिचेल स्टार्क (8) रन पर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 59 रन आगे है। भारत के पहली पारी में 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट एरॉन फिंच (0) के रूप में शून्य पर ही गिर गया। इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरिस ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसी बीच हैरिस (26) दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।

मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी उम्मीद उस्मान ख्वाजा भी काफी देर तक टिकने के बाद (28) रन बनाकर आउट हो गए। ख्वाजा के आउट होने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और ट्रेविस हेड के बीच 33 रनों की छोटी साझेदारी हुई। इससे पहले ही ये साझेदारी भारत के लिए खतरा बनती उससे पहले ही हैंड्सकॉम्ब (34) रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में अभी 2 रन और जुड़े थे कि टिम पेन (5) रन बनाकर चलते बने।

पेन के आउट होने के बाद लगने लगा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी जल्द सिमट जाएगी। लेकिन ऐसे मुश्किल हालातों में हेड को कमिंस का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच हेड ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। लेकिन कमिंस (10) रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट भी गिर गया। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक हेड और स्टार्क ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 191 तक पहुंचा दिया।

इससे पहले, पहले दिन के स्कोर 250 पर 9 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर ऑल आउट हो गई और मोहम्मद शमी (6) आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा (123) रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा (3), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लायन ने 2-2 विकेट हासिल किए। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित कर दिया। चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और लगातार आउट होते चले गए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 2 लाइव क्रिकेट स्कोर:

12:46 IST- दिन का आखिरी ओवर शमी करा रहे हैं

12:34 IST- जसप्रीत बुमराह नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं

12:27 IST- ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतेश्वर पुजारा की भूमिका निभा रहे हैं, हालांकि उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा है

12:20 IST- 81वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील, मैदानी अंपायर ने कमिंस को आउट करार दिया लेकिन कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी कमिंस आउट, ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

11:53 IST- ट्रेविस हेड ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया, हेड के टेस्ट करियर का ये दूसरा अर्धशतक है 

11:53 IST- मुरली विजय को गेंदबाजी में लाया गया है, विजय के नाम अब तक 1 टेस्ट विकेट है

11:42 IST- ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हो गए हैं, लेकिन टीम ने 6 विकेट खो दिए हैं

11:29 IST- हेड अब तेजी से रन बना रहे हैं और कुछ अच्छे शॉट खेल रहे हैं

11:22 IST- 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का एक और बेहतरीन स्ट्रोक और गेंद ने फिर से सीमारेखा तक का सफर तय किया, ओवर का दूसरा चौका

11:19 IST- 65वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड ने हवा में शॉट खेला और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 4 रन बटोरे

11:14 IST- 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने कप्तान टिम पेन को पवेलियन की राह दिखाई, ईशांत की गेंद ने पेन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

11:02 IST- कप्तान टिम पेन पर अपनी टीम को संकट से निकालने की जिम्मेदारी, हेड को भी बड़ी पारी खेलनी होगी

10:47 IST- 58वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने हैंड्सकॉम्ब का विकेट लेकर कंगारुओं की आधी टीम वापस भेजी, बुमराह की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद पंत के दस्तानों में चली गई

10:40 IST- एक छोर से बुमराह तो दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी करा रहे हैं। फिलहाल कोहली ने अश्विन को 22 ओवर लंबे स्पैल से आराम दे दिया है। वैसे शमी को लेकर कोहली को काफी सतर्क रहना होगा। उन्हें आज सुबह से ही कंधे में परेशानी देखी गई है। फिलहाल उन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है।

10:35 IST- टी ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है। भारत को एक विकेट की तलाश है। दरअसल हेड और हैंड्सकॉम्ब के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है जो भारत के लिए खतरा बन सकती है। फिलहाल बुमराह लेकर आए हैं आखिरी सत्र का पहला ओवर।

10:15 IST- और इस तरह से दूसरे सत्र का खेल खत्म हो चुका है। कहना गलत नहीं होगा कि अब तक का खेल बराबरी का रहा है। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/4, पीटर हैंड्सकॉम्ब (33*) और ट्रैविस हेड (17*) क्रीज पर मौजूद। ऑस्ट्रेलिया अभी भारत के पहली पारी के आधार पर 133 रन पीछे है। 

10:12 IST- रिव्यू! मोहम्मद शमी के 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने कॉट बिहाइंड का रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू गंवाना पड़ा। गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड से लगकर गई थी। अब भारत के पास केवल एक रिव्यू बचा है।

10:08 IST- अश्विन ने 54वां ओवर मेडन कराया। अश्विन लगातार की हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

10:02 IST- शमी पारी आए 53वां ओवर लेकर, पहली ही गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीपमिड विकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया, काफी देर के बाद एक अच्छा शॉट निकला

10:01 IST- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में असहज महसूस कर रहे हैं, हैंड्सकॉम्ब और हेड टिके हुए हैं

09:47 IST- हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ हल्की अपील लगातार हो रही है और भारतीय गेंदबाज उन पर दबाव बना रहे हैं 

09:42 IST- अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षी ले रहे हैं

09:40 IST- ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो चुके हैं लेकिन टीम ने 4 विकेट खो दिए हैं और अगर टीम को भारत के स्कोर के आस पास पहुंचना है तो हैंड्सकॉम्ब और हेड को बड़ी साझेदारी करनी होगी

09:14 IST- आर अश्विन अब बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं

09:05 IST- 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने ख्वाजा के खिलाफ कैच की जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकाराया, विराट कोहली ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया

08:52 IST- अगली गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने खूबसूरत शॉट खेला और गेंद प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चली गई, लगातार दो चौके

08:51 IST- 37वें ओवर की पहली गेंद शमी ने शॉर्ट फेंकी, हैंड्सकॉम्ब ने गेंद को पुल करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लग कर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए चली गई

08:45 IST- मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, ओवर की तीसरी गेंद ने हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन स्लिप और गली के बीच में से चार रनों के लिए चली गई, हैंड्सकॉम्ब खुशकिस्मत रहे कि गेंद फील्डर के हाथों में नहीं गई

08:39 IST- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिकने की कोशिश कर रहे हैं, ख्वाजा ने अब तक एक छोर संभाले रखा है

08:25 IST- 30वें ओवर की दूसरी गेंद ने ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े रहाणे के बगल से निकल गई, बाल-बाल बचे ख्वाजा

08:17 IST- लंच के तुरंत बाद अश्विन ने भारत को तीसरा विकेट दिलाया, अश्विन की गेंद पर मार्श ड्राइव करना चाहते थे, गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स पर जा लगी, भारत को बड़ी सफलता मिलती हुई

08:14 IST- लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है

07:33 IST- लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57 पर 2 विकेट है, शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं

07:33 IST- 27वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को लेग बाई के रूप में चार रन मिले, ईशांत की लेग साइड के बाहर जाती गेंद को पंत रोक नहीं सके और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई

07:15 IST- आर अश्विन ने भारत को दूसरा सफलता दिलाई, अश्विन ने हैरिस को मुरली विजय के हाथों सिली प्वॉइंट पर कैच आउट कराया, अश्विन की गेंद को हैरिस हल्के हाथों से खेलना चाहते थे, गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सिली प्वॉइंट पर खड़े मुरली विजय के हाथों में चली गई

07:07 IST- 20वें ओवर की तीसरी गेंद अश्विन ने थोड़ी फ्लाइट की थी, हैरिस ने शानदार कवर ड्राइव खेला और के एल राहुल के पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं था, हैरिस के खाते में एक और चौका जुड़ा

07:04 IST- उस्मान ख्वाजा की औसत 60 के पार पहुंच गई है 

07:01 IST- आखिरी गेंद पर हैरिस ने आक्रामक शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर हवा में झन्नाटेदार शॉट खेलकर चार रन बटोरे

07:01 IST- 18वें ओवर की दूसरी गेंद ने हैरिस के बल्ले का लगभग किनारा ले ही लिया था लेकिन सिली प्वॉइंट में मुरली विजय के थोड़ा आगे गिरा, बाल-बाल बचे हैरिस

06:39 IST- गेंदबाजी में एक और बदलाव, आर अश्विन को दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, अश्विन ने पहला ओवर किफायती फेंका

06:35 IST- शमी ने पहला ओवर कसा हुआ फेंका और बल्लेबाजों को बांधे रखा

06:31 IST- गेंदबाजी में पहला बदलाव, मोहम्मद शमी को लाया गया

06:30 IST- 10वें ओवर की आखिरी गेंद को ख्वाजा ने फाइन खेला और गेंद फाइन लेग के बाहर चार रनों के लिए चली गई, ख्वाजा के बल्ले से पहला चौका निकला

06:26 IST- मार्किस हैरिस और उस्मान ख्वाजा नजरें जमाने की कोशिश कर रहे हैं

06:20 IST- भारतीय गेंदबाज अब तक दोनों बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब रहे हैं और कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं

06:01 IST- भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव डाल रहे हैं

05:53 IST- ईशांत ने कुछ इस अंदाज में बिखेरीं फिंच की गिल्लियां

05:48 IST- जसप्रीत बुमराह भारतीय पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंकते हुए

05:44 IST- ईशांत शर्मा ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एरॉन फिंच को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी, ईशांत शर्मा की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई और फिंच के स्टंप्स को उखाड़ते हुए चली गई, भारत की शानदार शुरुआत

05:40 IST- एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ओपनिंग में उतर चुके हैं, भारत की तरफ से ईशांत शर्मा पहला ओवर फेंकेंगे

05:37 IST- टीम इंडिया की पहली पारी 250 रनों पर सिमट गई,  मोहम्मद शमी (6) आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे

05:30 IST- दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं

05:28 IST- दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है, शमी और बुमराह क्रीज पर उतरेंगे

05:13 IST- भारत का आखिरी विकेट जल्द लेना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

04:55 IST- दूसरे दिन की पिच कुछ इस तरह नजर आ रही है

04:54 IST- एडिलेड टेस्ट का आज दूसरा दिन है

पहले दिन भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई दिखी। चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहा। पुजारा ने पहले दिन आउट होने से पहले 123 रनों की शानदार पारी खेली। पुजारा की इसी पारी की बदौलत भारत पहले दिन 250 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शुरुआत से ही काफी अच्छी गेंदबाजी हुई थी। शुरुआत में केएल राहुल और मुरली विजय का विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कोहली को आउट कर भारत की कमर ही तोड़ दी थी। आउट होने से पहले राहुल ने 2, विजय ने 11 और कप्तान कोहली ने 3 रन बनाए।

विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका कोहली के आउट होने के बाद टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे गैरजिम्मेदाना शॉट खेलकर आउट हुए तो वहीं भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा सेट होने के बाद अपना विकेट फेंक कर आ गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेविस हेड को छोड़ कर सभी गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement