India vs Australia, 1st Test Day 2, Live Streaming Cricket Match Online at SonyLiv and Live Telecast at Son Six, Sony Ten 3 HD: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। आज खेल का दूसरा दिन है। पहले दिन भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए थे। हालांकि खेल के दूसरे दिन भारत अपने इस स्कोर से आगे नहीं बढ़ सका और 250 के ही स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रनों की शानदार पारी खेली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर चुके कोहली के लिये करिश्माई कप्तान कहलाने का भी ये सीरीज सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत ने अब तक 44 टेस्ट खेलकर सिर्फ पांच जीते हैं।
भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेगी लेकिन 12 खिलाड़ियों में हनुमा विहारी और रोहित शर्मा की मौजूदगी संकेत है कि 20 विकेट लेने के लिये पांच गेंदबाजों को उतारने की रणनीति में बदलाव होगा। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया भी गेंद से छेड़खानी मसले में प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में कमजोर लग रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट गुरुवार, 6 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी। इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स और कमेंट्री के लिए पर https://hindi.indiatvnews.com भी लॉगिन कर सकते हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड।