भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 17 ओवरों में 174 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। बारिश से प्रभावित पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को 173 कर दिया गया और भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन और मार्कस स्टोयनिस ने शानदार बल्लेबाजी की।
Highlights
- भारत को मिला 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य
- ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 158 रन बनाए थे
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए
मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 46, क्रिस लिन ने 20 गेंदों में 1 चौके और छक्कों की मदद से 37 और मार्कस स्टोयनिस ने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 2, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट डार्सी शॉर्ट (7) के रूप में 24 रन के कुल योग पर ही गिर गया। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान एरोन फिंच क्रिस लिन ने पारी संभाली और स्कोर को 64 तक पहुंचा दिया।
जब ये जोड़ी खतरनाक नजर नजर आ रही थी तभी फिंच (27) रन पर आउट हो गए। लेकिन लिन को मैक्सवेल (46) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया। लिन ने इस दौरान खलील अहमद के एक ओवर में तीन छक्कों की मदद से 21 रन भी ठोक डाले।
लिन (37) पर आउट हो गए लेकिन मैक्सवेल को स्टोयनिस का अच्छा साथ मिला और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ पांच गेंदें खेलीं और 17 ओवरों में टीम ने 4 विकेट पर 18 रन बनाए। जिसे बाद में 173 कर दिया गया।