भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की वनडे सीरीज में भी प्रयोग करना जारी रखेगी ताकि ‘विश्व कप टीम’ के स्थान सुनिश्चित हो सकें। टीम धीरे धीरे विश्व कप के रंग में ढल रही है और जहां तक कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का संबंध है तो हाल में समाप्त हुई टी20 सीरीज में 0-2 की हार भी इस योजना पर कोई असर नहीं होगा। कोहली ने बेंगलुरू में मिली हार के बाद कहा, ‘‘हर टीम विश्व कप से पहले खुद को बेहतर करना चाहती है और हम वनडे सीरीज में भी यही क्रम जारी रखेंगे लेकिन फिर भी हम हर मैच को जीतना चाहते हैं। ’’
कम से कम चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जायेगा और अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा कि उन्हें विश्व कप टीम में प्रवेश मिलेगा या नहीं। लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल ये चार खिलाड़ी हैं जो ब्रिटेन जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में दो उपलब्ध स्थान के लिये जद्दोजहद करेंगे। हालांकि कईयों का मानना है कि दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह बनाने के मौके से बाहर नहीं किया जा सकता और वो भी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाह लगाये होंगे।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच 02 मार्च (शनिवार) को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30PM (1 बजकर 30 मिनट) से लाइव देख सकेंगे। टॉस 1 बजे होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstarपर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।