भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन एक बार फिर बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए। जब रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो पेन ने विकेट के पीछे से उन्हें छक्का मारने के लिए उकसाना शुरू कर दिया। लेकिन ना तो ये किसी भी प्रकार की स्लेजिंग थी और ना नोकझोंक। पेन की ये सारी बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई और कमेंटेटर भी इस बातचीत को सुनकर हंसने लगे। आइए आपको बताते हैं कि पेन ने क्या कुछ कहा।
ये हर कोई जानता है कि रोहित शर्मा बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और वो गेंदों को आसानी से बाउंड्री के बाहर भेजते हैं। ऐसे में जब हिटमैन क्रीज पर आए तो पेन ने लॉर्ट लेग में एरोन फिंच, फर्स्ट स्लिप में उस्मान ख्वाजा और गेंदबाजी में नाथन लायन को लगा दिया। इसके बाद विकेट के पीछे से पेन ने रोहित को सुनाते हुए कहा, 'मैं हमेशा राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फंसा रहता हूं कि दोनों में से किस टीम को सपोर्ट करूं।'
पेन ने आगे कहा, 'अगर रोहित छक्का मार देंगे तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने लगूंगा।' लेकिन रोहित ने फिंच की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और उन्होंने लायन की गेंद को डिफेंड कर दिया। इसके बाद पेन ने कहा, 'लेकिन राजस्थान रॉयल्स में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।' पेन के इतना कहने के बाद फिंच ने कहा, 'मैं भी रॉयल्स के लिए खेल चुका हूं।' इसके बाद पेन ने फिंच से कहा, 'तुम (फिंच) सारी टीमों के लिए खेल चुके हो दोस्त।' पेन के इतना कहते ही फिंच ने कहा, 'सिर्फ बैंगलोर को छोड़कर।'
पेन का ये अंदाज अगले ओवर में भी जारी रहा और वो अगले ओवर में फिंच की गेंदबाजी स्किल्स के बारे में बातचीत करने लगे। पेन ने रोहित शर्मा से कहा, 'क्या फिंच तुम्हें आउट कर सकता है?' पेन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब तुम शील्ड क्रिकेट में खेल रहे थे और गेंदबाजी कर रहे थे तो वो दो ओवर मेरे लिए बेहद मुश्किल रहे थे। तुम्हें खेलना लगभग नामुमकिन था।' आपको बता दें कि पेन की ये बातचीत सुनकर कमेंटेटर जो-जोर से हंसते नजर आ रहे थे।