Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत नहीं, टेस्ट क्रिकेट में इस टीम के नाम पर दर्ज है पारी में सबसे न्यूनतम रनों के स्कोर का रिकॉर्ड

भारत नहीं, टेस्ट क्रिकेट में इस टीम के नाम पर दर्ज है पारी में सबसे न्यूनतम रनों के स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट की एक पारी में यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस सूची में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी।

Edited by: IANS
Published : December 19, 2020 12:49 IST
india v Australia,sports,crcicket, india
Image Source : AP India vs Australia

भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर बनाया है। भारतीय पारी एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 36 रनों पर ही ढेर हो गई। यह भारत का टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। स्कोर जब 36 रनों पर नौ विकेट था तब मोहम्मद शमी को दाहिने हाथ पर गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ पारी समाप्त हो गई।

टेस्ट की एक पारी में यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस सूची में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में जोश हेजलवुड ने पूरे किए 200 विकेट

दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जो टेस्ट में दो बार 30-30 रनों पर ऑल आउट हुई है। पहले 13 फरवरी, 1896 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ तो दूसरी बार 14 जून, 1924 को बर्मिंघम में भी इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 30 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।

तीसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है जो एक अप्रैल, 1899 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में एक पारी में 35 रन ही बना पाई थी।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने मयंक

चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से भारत के साथ हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 12 फरवरी, 1932 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 36 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 29 मई,1902 को इंग्लैंड के खिलाफ  बर्मिंघम में एक पारी में 36 रन बनाए थे।

इन दोनों के बाद भारत है जिसने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट खोकर 36 रन बनाए और मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए इसी कारण भारतीय पारी समाप्त मानी गई। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और यह भी एक रिकार्ड ही है। टेस्ट इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement