भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया। पहले दिन के शुरुआती दो सेशन भारत, जबकि तीसरा सेशन अफगानिस्तान के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन हो गया था और क्रीज पर हार्दिक पंड्या (10), आर अश्विन (7) जमे हुए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन और मुरली विजय ने शतक लगाए। तो वहीं के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को धवन-विजय ने बेहतरी शुरुआत दिलाई। धवन ने क्रीज पर उतरते ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और लंच से पहले ही शतक जड़ दिया। इस दौरान विजय ने भी दूसरे छोर से रन बनाने जारी रखे। हालांकि शतक लागाने के बाद धवन आउट हो गए। भारत का पहला विकेट 168 रनों पर गिरा। धवन ने आउट होने से पहले 96 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में धवन ने 19 चौके और 3 छक्के जड़े।
धवन का विकेट गिर जाने के बाद राहुल ने विजय का अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया और अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर चढ़कर खेलने लगे। देखते ही देखते विजय ने भी शतक लगा दिया। वहीं, दूसरे छोर पर राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकिस दौरान भारत को 4 रनों के अंदर विजय (105) और राहुल (54) के विकेट खोने पड़े। इसके बाद अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए रहाणे (10), पुजारा (35) और कार्तिक (4) के विकेट झटक लिए। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक पंड्या और अश्विन ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
18:03 IST पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 347/6, हार्दिक पंड्या-आर अश्विन क्रीज पर
17:58 IST वफादार के ओवर की पहली गेंद को अश्विन ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
17:48 IST भारत का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक रन आउट होकर पवेलियन लौटे
17:34 IST अफगानिस्तान ने रिव्यू लेेने का फैसला किया, रिव्यू में अंपायर्स कॉल आया और कार्तिक सुरक्षित
17:33 IST दिनेश कार्तिक के खिलाफ राशिद ने LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने अपील ठुकराई।
17:31 IST पुजारा के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं। अफगानिस्तान ने तीसरे सेशन में अच्छी वापसी की है
17:30 IST मुजीब उर रहमान की गेंद को पुजारा हल्के हाथों से खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्लिप पर खड़े नबी ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया
17:29 IST भारत का पांचवां विकेट गिरा, पुजारा को मुजीब उर रहमान ने आउट किया
17:24 IST राशिद खान के ओवर में नबी ने पुजारा का कैच टपकाया, नबी पहली स्लिप में खड़े थे और गेंद पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके हाथों के बीच में से निकल गई
17:17 IST रहाणे के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं
17:16 IST राशिद ने रहाणे को LBW आउट किया, रहाणे ने आउट होने से पहले 45 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली
17:15 IST भारत का चौथा विकेट गिरा, रहाणे को राशिद खान ने आउट किया
17:14 IST अफगानिस्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में रहाणे को आउट करार दिया गया
17:14 IST राशिद खान के ओवर में रहाणे के खिलाफ जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकराया
17:01 IST पुजारा और रहाणे अफगानिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं
16:48 IST पुजारा ने अशगर स्टेनिकजई के ओवर में 3 चौके जड़े
16:47 IST भारत का स्कोर 300 के पार, रहाणे-पुजारा क्रीज पर
16:41 IST रहाणे ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में वो नॉट आउट करार दिए गए
16:41 IST रहाणे के खिलाफ अफगानिस्तान ने कॉ बिहाइंड की अपील की, अंपायर ने उन्हें आउट दिया
16:20 IST कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा धीरे-धीरे टिकने की कोशिश कर रहे हैं
16:11 IST राहुल को यामीन अहमदजई ने क्लीन बोल्ड किया
16:11 IST भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा, राहुल अर्धशतक लगाकर आउट
16:09 IST पुजारा ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, पुजारा ने फ्लिक करके गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा
16:08 IST मुरली विजय के बाच चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए हैं
16:07 IST रिव्यू में अंपायर्स कॉल आया और भारत को दूसरा झटका लगाता हुआ। विजय 105 रन बनाकर आउट हुए। विजय को वफादार ने LBW आउट किया।
16:06 IST वफादार के ओवर की पांचवीं गेंद पर मुरली विजय को आउच करार दिया गया, विजय ने रिव्यू लेने का फैसला किया
16:01 IST के एल राहुल ने अर्धशतक जड़ा, विजय और राहुल दोनों शानदार खेल दिखा रहे हैं
15:54 IST मुरली विजय के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का ये 12वां शतक है
15:53 IST मुरली विजय का शानदार शतक, विजय ने चौका लगाकर शतक पूरा किया
15:50 IST बारिश के बाद मैच फिर शुरू, विजय शतक के करीब
15:04 IST मैच में दूसरी बार बारिश का खलल पड़ता हुआ, विजय शतक से 1 रन दूर हैं
15:04 IST बारिश की वजह से मैच फिर से रुका, विजय शतक के करीब
15:04 IST भारत का स्कोर 250 के पार हो चुका है और विजय शतक से सिर्फ 1 रन से दूर हैं
14:51 IST बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू, विजय शतक के करीब हैं
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा है। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया बेहतरीन स्थिति में नजर आ रही है और टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 248 रन है। भारत ने शिखर धवन (107) का ही विकेट खोया है। धवन और विजय ने पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े थे। पहला विकेट गिरने के बाद विजय और राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों को विकेट झटकने का कोई मौका नहीं दिया।
13:34 IST खेल रोके जाने तक मुरली विजय 94 और के एल राहुल 33 पर नाबाद हैं
13:32 IST बारिश की वजह खेल रुका, खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 248 पर 1 विकेट
13:28 IST इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों से खासा उम्मीदें थीं लेकिन अब तक वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं
13:10 IST 42 ओवर बाद 228/1 भारत
12:55 IST भारत का स्कोर 200 रन के पार, विजय का अर्धशतक
12:37 IST मिस्ट्री स्पिनर का स्ट्राइक रेट अच्छा रहता है विकेट लेने का...लेकिन जैसे-जैसे बल्लेबाज गेंद को समझने लगते हैं तब दिक्कत होती है गेंदबाज को
12:41 IST 10 ओवर डाल लिए हैं राशिद खान ने लेकिन उनका रिदम बन नहीं रहा है अभीतक
12:41 IST विजय का अच्छा साथ निभा रहे हैं राहुल... भारत का स्कोर 200 रन के करीब
12:31 IST बाउंसर आज एक भी नहीं लगी है अभीतक... अहमदजई का 31वां ओवर रहा मेडन
12:25 IST मुरली विजय का अर्धशतक पूरा... मुरली के करियर का 16वां अर्धशतक है ये
12:24 IST के एल राहुल आए हैं बल्लेबाजी के लिए
12:18 IST अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट विकेट मिला है अहमदजई को...फुल लेंथ गेंद की...नबी ने पकड़ा कैच... शिखर धवन ने 96 गेंदों में 107 रन बनाए
12:15 IST 28वें ओवर से 8 रन आए
11:31 IST लंच तक भारत ने बिना किसी नुकसान के बनाए 158 रन, धवन का शतक
11:28 IST धवन ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया... ये धवन के टेस्ट करियर का छठा शतक है... इसके साथ शिखर लंच से पहले पहली पारी शतक ठोकने वाले छठे बल्लेबाज बने
11:25 IST राशिद की दिशाहीन गेंद को मुरली ने बाउंड्री के पार पहुंचाया...पारी का 26वां ओवर डाल रहे हैं
11:24 IST पिछले 6 ओवर में धवन और विजय ने मिलकर जोड़े 50 रन
11:22 IST मुजीब के ओवर में 4 चौके आए... शतक से सिर्फ 4 रन दूर धवन
11:20 IST 24 ओवर बाद भारत 127 रन बिना किसी नुकसान के... तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं धवन
11:15 IST धवन, राशिद खान को अच्छा पढ़ते हैं...उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं
11:12 IST भारतीय सबकॉन्टिनेंट में टेस्ट में टॉस जीतकर पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छे रहते हैं... दोनों ओपनर्स ने मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई है टीम को
11:12 IST 20वें ओवर में 13 रन आए
11:07 IST राशिद ने छठी गेंद पर LBW की अपील की...अंपायर ने नकार दी...लेकिन रिव्यू लिया और बाउंस थोड़ा सा ज्यादा स्टंप को मिस किया गेंद ने... रिव्यू बर्बाद हुआ
11:04 IST 19वें ओवर में राशिद खान की तीसरी गेंद पर धवन ने जड़ा चौका... इसके बाद अगली ही गेंद पर लगा छक्का...5वीं गेंद पर फिर चौका... भारत का स्कोर 100 रन के पार
11:01 IST पिच में घास है नमी है...तेज गेंदबाजों से करवाना चाहिए
10:58 IST राशिद खान डाल रहे हैं 18वां ओवर...5 रन आए ओवर से... भारत 100 रन के करीब
10:55 IST 17वें ओवर से 8 रन आए
10:48 IST मुरली आज लय में नजर नहीं आ रहे... थोड़ा समय जरूर लेते हैं सेट होने में लेकिन... जिस तरह कदमों का इस्तेमाल कर रहे हैं कॉन्फिडेंस की कमी साफ तौर पर झलक रही है
10:40- राशिद ख़ान ने टेस्ट करिअर के अपने पहले औवर मेें 13 रन दिए और तीन चौके भी खाए
10:37- राशिद ख़ान आए हैं बॉलिंग करने. देखना ये है कि टी-20 में धूम मचाने वाले राशिद टेस्ट में क्या करते हैं. वैसे दो चौके लग चुकी हैं.
10:25- विजय और धवन के बीच 67 गेंदो पर 54 रन की साझेदारी हो चुकी है
10:23- विजय ने नबी को स्वीप कर चार रन प्राप्त किए. नबी अफ़ग़ानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
10:21- छक्का.....नबी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर धवन ने बाहर निकलकर सिर के ऊपर से लगाया छक्का. भारतीय पारी का पहला छक्का
10:16- वफादार बॉलिंग जारी रखेंगे, 4 ओवर में 13 रन दिए हैं. पहले कुछ ख़राब बॉलिंग की थी लेकिन बाद में लाइन और दिशा पकड़ ली
10:12- बॉलिंग में परिवर्तन, मोहम्मद नबी को बॉलिंग की ज़िम्मेदारी दी गई है
10:10- चौका...स्लिप से निकली बॉल...वफादार की बॉल विजय के बैट का बाहरी किनारा लेकर तीसरी स्लिप की तरफ गई जहां फ़ील्डर ने डाइव लगाई लेकिन बॉल निकल गई
10:05- फिर चौका, यामीन ने फिर लेग स्टंप पर बॉल फेंकी जिसे धवन ने ग्लांस करके सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया. 7 ओवर के बाद भारत बिना नुकसान के 36. धवन 22, विजय 4
10:02- धवन ने यामीन की दो बॉलों पर जड़े दो चौके. पहली बॉल को स्क्वैयर लेग और दूसरी बाॉल को एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में खेला चार रन के लिए
10:00- वफ़ादार की लेग स्टंप की गेंद को विजय ने फ़्लिक कर चार रन प्राप्त किए. इस चौके से उन्हें आत्मविश्वास ज़रुर मिलेगा
09:53- विजय की बैटिंग को देखकर साफ़ लगता है मैच प्रेक्टिस का सिरे से अभाव है
09:52- 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14
09:51-अहमदजई अपना दूसरा और अफगानिस्तान का तीसरा ओवर जाल रहे हैं. बात अगर फील्ड की जमावट की करें तो इस वक्त तीन स्लिप और एक गली मौजूद है. अफगानिस्तान की फील्ड प्लेसिंग को देखें तो वह काफी आक्रामक है. इस वक्त तीन स्लिप और एक गली लगा रखी है.
09:43- एक और चौका...इस बार फिर शार्ट बॉल और धवन ने उसे फिर कवर पाइंट पर सीमा रेखा पार पहुंचाया
09:41- भारतीय पारी का पहला चौका निकला शिखर धवन के बैट से, वफ़ादार की छोटी बाल को कवर पाइंट दिशा में सीमा रेखा के पार पहुंचाया
09:39- दूसरे छोर से 18 साल के वफ़ादार बॉलिंग कर रहे हैं
09:38- यामीन का अच्छा ओवर, सिर्फ़ एक रन दिया. फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में यामीन ने 22 मैचों में 67 विकेट लिए हैं
09:37- विजय लेग बाई के साथ दूसरे छोर पर पहुंचे
09:34- यामीन पहली बॉल करने आए लेकिन नर्वसनेस की वजह से रुक गए. उनके सामने मुरली विजय हैं.
09:31-भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और मुरली विजय मैदान पर उतरे. अफ़ाग़ानिस्तान के लिए पहला ओवर यामिन अहमदज़ई डाल रहे हैं.
09:28- अफ़ग़ानिस्तान के बाद भारत का राष्ट्रगान बज रहा है
09:02 IST भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
8:56 IST टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बन जाएगा अफगानिस्तान
8:54 IST थोड़ी देर में होगा टॉस, कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे संभाल रहे हैं टीम की कमान
14 जून से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होगा तो टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या 12 हो जाएगी। अफगानिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी और टीम का इरादा इस ऐतिहासिक टेस्ट को यादगार बनाने का होगा। हाल ही में आयरलैंड की टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखे थे। आयरलैंड ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन अफगानिस्तान का इरादा आयरलैंड से एक कदम आगे बढ़ पहले ही टेस्ट में भारत को हराकर शानदार आगाज करने का होगा।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी।
ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन: अशगर स्टेनिकगई, मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, इंशानुल्लाह जनत, नासिर जमाल, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, जहीर खान, वफादार, यामीन अहमदजई।