Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Afghanistan Test: भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया

India vs Afghanistan Test: भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया

India vs Afghanistan 1st Test Day 2 Live Cricket Score: Watch IND vs AFG Test Match Live Streaming (इंडिया VS अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट मैच स्ट्रीमिंग ऑनलाइन ) Online at Hotstar, Star Sports 1 and Star Sports 2 and Get Cricket Score live Updates at Khabar IndiaTV

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : June 15, 2018 17:38 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

India vs Afghanistan Cricket Score Live Updates

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इस मैच को महज 2 दिन के अंदर एक पारी और 262 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में महज 103 रन ही बनाए। इसके साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की। पहली पारी में 109 पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा।

अफगानिस्तान की दूसरी पारी का हाल भी पहली पारी की तरह ही रहा। मोहम्मद शहजाद पहली पारी की तरह सस्ते (13) में पवेलियन लौट गए और भारत को पहली सफलता 19 रन पर ही मिल गई। इसके बाद अभी स्कोर में 3 रन और जुड़े थे कि जावेद अहमदी (3) रन बनाकर चलते बने। शुरुआती झटकों से अफगानिस्तान उबर भी नहीं पाया था कि जब टीम का स्कोर 22 पर  ही नबी (0) तीसरे विकेट और 24 पर रहमत शाह चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए।

इसके बाद शाहिदी और स्टैनिकजई ने पारी को संभाला और दोनों ने स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। जब लगने लगा कि दोनों बड़ी पारी खेल सकते हैं तभी स्टैनिकजई (25) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को समेटने में ज्यादा देर नहीं की और भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की दूसरी पारी 103 रनों पर समेट दी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4, उमेश यादव ने 3, ईशांत शर्मा ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया।

17:18 IST शाहिदी ने अश्विन के ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार शॉट खेला और गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चली गई, अफगानिस्तान के 100 रन भी पूरे 

17:16 IST  जडेजा की गेंद पर रहमान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और उमेश यादव ने 30 गज के सर्कल के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया

17:14 IST इस चौके के साथ ही शाहिदी 30 के आंकड़े को छूने वाले अफनागिस्तान के पहले खिलाड़ी बने

17:13 IST ईशांत के ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिदी ने बेहतरीन शॉट खेला, ईशांत ने गेंद लंबी रखी थी और शाहिदी ने गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया 

17:10 IST ईशांत के ओवर की तीसरी गेंद को शाहिदी ने बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

17:09 IST भारत का इरादा अफगानिस्तान को आज ही ऑलआउट कर मैच जीतने का होगा

17:02 IST ईशांत शर्मा ने भारत को 8वीं सफलता दिलाई, ईशांत ने अहमदजई को क्लीन बोल्ड किया, जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है भारत

16:57 IST यामीन अहमदजई ने 10वीं गेंद पर अपना खाता खोला, पहली 9 गेंदों पर वो एक भी रन नहीं ले सके

16:50 IST ईशांत शर्मा को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, ईशांत पर निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्द समेटनी की जिम्मेदारी होगी

16:45 IST जडेजा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई, जडेजा की गेंद को राशिद खान कट करना चाहते थे, गेंद ने उन्हें पूरी तरह से चकमा दिया और स्टंप्स पर जा लगी, जीत से सिर्फ 3 कदम दूर भारत

16:43 IST शाहिदी एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों को शाहिदी के विकेट को जल्द झटकना होगा

16:36 IST अश्विन के ओवर की चौथी गेंद को शाहिदी ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट 4 रनों के लिए भेजा

16:34 IST राशिद खान ने क्रीज पर आते ही जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर तेज स्वीप शॉट खेला और गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई, राशिद का खाता भी खुला

16:31 IST जडेजा ने एक और बल्लेबाज को आउट किया, जडेजा ने जजई को क्लीन बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई

16:30 IST अफगानिस्तान को छठा झटका, जीत से 4 विकेट दूर भारत

16:25 IST जिस काम के लिए जडेजा को बुलाया गया था उन्होंने किया, जडेजा की गेंद को कप्तान स्टैनिकजई आगे बढ़कर बड़े शॉट के लिए खेलना चाहते थे, इस दौरान गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और धवन ने आसान कैच पकड़कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया, स्टैनिकजई और शाहिदी ने पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े

16:23 IST अफगानिस्तान को पांचवां झटका, जीत से 5 विकेट दूर भारत

16:21 IST अश्विन को गेंदबाजी में वापस बुलाया गया है, मतलब अब दोनों छोर से स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे

16:19 IST जडेजा ने कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 1 रन दिए, दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है

16:16 IST जडेजा को गेंद सौंपी गई है और रहाणे को उनसे इस जोड़ी को तोड़ने की उम्मीद है, दोनों बल्लेबाज इस सेशन में बेहतरीन खेल रहे हैं

16:13 IST उमेश पारी का 21वां ओवर फेंकने आए और स्टैनिकजई ने पहली ही गेंद पर बेहतरीन शॉट खेलकर टीम के खाते में 4 और जोड़े

16:12 IST अश्विन ने पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद थोड़ी छोटी फेंकी थी और शाहिदी ने इसका पूरा फायदा उठाया और गेंद डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

16:08 IST उमेश यादव की पांचवीं गेंद पर स्टैनिकजई ने बेहतरीन फ्लिक किया और गेंद 4 रनों के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही अफगानिस्तान के 50 रन भी पूरे  

16:05 IST अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद को शाहिदी ने डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

16:04 IST दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों मैच को तीसरे दिन ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

16:01 IST स्टैनिकजई ने उमेश यादव की गेंद पर खूबसूरत शॉट खेला और काफी देर के बाद अपगानिस्तान को चौका मिलता हुआ, कप्तान स्टैनिकजई भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं

15:57 IST अफगानिस्तान के बल्लेबाज बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, स्टैनिकजई और शाहिदी क्रीज पर टिके हुए हैं

15:54 IST गेंद बदली गई है और इसके साथ ही हार्दिक को गेंद सौंपी गई है

15:49 IST भारतीय गेंदबाज अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं और मेहमान टीम के बल्लेबाज बैकफुट पर नजर आ रही है

15:39 IST स्टैनिकजई और शाहिदी टिकने की कोशिश कर रहे हैं, भारत का इरादा जल्द इस जोड़ी को तोड़ने का होगा

15:32 IST स्टैनिकजई ने अश्विन के ओवर की दूसरी गेंद को क्रीज से आगे निलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया

15:30 IST गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया, अश्विन के हाथों में गेंद सौंपी गई है, अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे

15:28 IST पंड्या के ओवर की तीसरी गेंद को स्टैनिकजई ने प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक, ऐसे शॉट से बल्लेबाजों का मनोबल बढ़ सकता है

15:26 IST गेंदबाजी में बदलाव किया गया है और हार्दिक पंड्या के हाथों में गेंद सौंपी गई है

15:23 IST उमेश यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार अफगानिस्तानी बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे हैं, अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए उमेश की गेंदों को खेलना चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है

15:17 IST रहमत शाह को ईशांत शर्मा  ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया, अफगानिस्तान पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है, भारतीय टीम अब जल्द से जल्द मुकाबले को खत्म करने की कोशिश में नजर आ रही है

15:14 IST अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा है और अफगानिस्तान की पारी दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई है

15:12 IST मोहम्मद नबी को उमेश यादव ने आउट किया, तीनों विकेट उमेश ने लिए

15:11 IST अफगानिस्तान को तीसरा झटका, जीत से 7 विकेट दूर भारत

15:07 IST अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, उमेश यादव ने जावेद अहमदी को आउट किया

15:01 IST दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की खराब शुरुआत, टीम का पहला विकेट गिरा, शहजाद को उमेश यादव ने कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया

14:56 IST उमेश यादव के ओवर की पहली ही गेंद को शहजाद ने 4 रनों के लिए भेजा

14:55 IST अफगानिस्तान के ओपनरों ने इस बार सधी हुई शुरुआत दिलाई है

14:50 IST उमेश यादव के ओवर की पांचवीं गेंद पर शहजाद के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के ऊपर से निकलकर 4 रनों के लिए चली गई

14:42 IST अफगानिस्तान की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है, शहजाद और अहमदी क्रीज पर

14:25 IST अफगानिस्तान को फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा

14:24 IST भारत ने फॉलोऑन देने का फैसला किया है

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रनों पर समेट दी और पहली पारी के आधार पर 365 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान की तरफ से पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज कुछ का नहीं कर सका और लगातार आउट होते चले। अफगानिस्तान की पारी का सबसे ज्यादा स्कोर सातवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद नबी (24) ने बनाए। वहीं, 4 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके।

शहजाद, अहमदी अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और शहजाद (14) रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 15 रनों पर गिरा। इसके बाद स्कोर में अभी 6 रन और जुड़े थे कि अहमदी (1) रन बनाकर चलते बने। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम का तीसरा विकेट 35, चौथा 35, पांचवां 50, छठा 59, सातवां 78, आठवां 87, 9वां 88 और 10वां विकेट 109 पर गिर गया। भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 4, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा को 2-2 और उमेश यादव को 1 विकेट हासिल हुआ। 

14:19 IST अफगानिस्तान की पहली पारी 109 पर सिमटी, भारत को 365 की बढ़त

14:14 IST जडेजा के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर रहमान ने रिवर्स स्वीप खेला और लगातार 2 चौके बटोरे

14:15 IST जडेजी की गेंद पर गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लए भेजकर मुजीब ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया

14:14 IST वफादार ने चौका लगाकर अपना खाता खोला

14:14 IST अफगानिस्तान की आखिरी जोड़ी मैदान पर है, मुजीब उर रहमान, वफादार क्रीज पर

14:13 IST अश्विन की गेंद पर नबी बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और ईशांत ने डाइव लगाकर कैच ले लिया

14:12 IST अफगानिस्तान के 9 विकेट गिरे, अश्विन ने नबी को आउट किया

14:08 IST अफगानिस्तान के लगातार विकेट गिर रहे हैं

14:06 IST अफगानिस्तान के 8 विकेट गिरे, अश्विन ने अहमदजई को आउट किया

13:56 IST भारत का इरादा अब अफगानिस्तान की पहली पारी को जल्द समेटने का होगा

13:55 IST अफगानिस्तान के 7 विकेट गिरे, जडेजा ने राशिद खान को आउट किया

13:49 IST नबी ने पंड्या की तीसरी और चौथी गेंद को चार रनों के लिए भेजा 

13:37 IST अफगानिस्तान के 6 विकेट गिरे, अश्विन ने शाहिदी को आउट किया

13:36 IST अश्विन के ओवर की चौथी गेंद पर शाहिदी को LBW आउट करार दिया गया, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लेने का फैसला किया

13:28 IST अश्विन की चौथी गेंद पर शाहिदी के खिलाफ LBW की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि शाहिदी ने रिव्यू लेने का फैसला किया और वो बच गए  

13:19 IST मोहम्मद नबी नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं

13:18 IST अश्विन ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर स्टैनिकजई की गिल्लियां बिखेर दीं, स्टैनिकजई अश्विन की गेंद को समझ नहीं सके और गेंद उनके पैड-बैट के बीच में से स्टंप्स पर लग गई, अफगानिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं

13:17 IST अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी, अश्विन ने स्टैनिकजई को आउट किया, 5 विकेट गिरे

13:15 IST गेंदबाजी में एक और बदलाव, आर अश्विन को गेंदबाजी में लाया गया है

13:13 IST पंड्या के ओवर की तीसरी गेंद को शाहीदी ने डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, खराब गेंदबाजी

13:11 IST गेंदबाजी में बदलाव किया गया और हार्दिक पंड्या को लाया गया

13:05 IST अशगर स्टेनिकजई ने ईशांत के ओवर की दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़े

13:02 IST अफसर जजई को ईशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया, ईशांत को दूसरी सफलता मिली

13:01 IST अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, 4 विकेट गिरे

12:59 IST अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आ रही है और भारतीय तेज गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है

12:53 IST अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमत शाह आउट 

12:47 IST 7 ओवर बाद 28/2 अफगानिस्तान

12:39 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, जावेद अहमदी हुए आउट

12:34 IST नए बल्लेबाज आए हैं रहमत शाह

12:32 IST भारत को मिली पहली सफलता, शहजाद को हार्दिक ने किया रन आउट... अपने डेब्यू मैच में 14 रन बनाए...

12:28 IST चौथा ओवर लेकर आए हैं ईशांत 

12:26 IST सिर्फ 1 रन दिया उमेश ने तीसरे ओवर में

12:21 IST ईशांत की गेंद लेट स्विंग हुई... पढ़ नहीं पाए शहजाद

12:19 IST ईशांत डाल रहे हैं दूसरा ओवर उनके सामने हैं अहमदी... 1 रन लेकर खोला अपना खाता

12:15 IST शहजाद ने ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश को जड़ा चौका... पहले ओवर से आए 8 रन

12:13 IST बल्लेबाजी के लिए उतरे मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी... उमेश यादव डाल रहे हैं दूसरा ओवर

शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस पारी में भारत के लिए उमेश यादव 28 रनों पर नाबाद रहे। टीम का अंतिम विकेट गिरने के साथ ही पहले सत्र के खत्म की घोषणा भी कर दी गई। 

भारत ने पहले दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे। शुक्रवार को पहले सत्र में टीम ने अपने खाते में 127 रन जोड़े। पहले दिन नाबाद रहे हार्दिक पांड्या (71) और रविचंद्रन अश्विन (18) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम को 369 के स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर यामिन अहमदजाई ने अश्विन को विकेट के पीछे खड़े अफसर जजाई के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दिन का पहला झटका दिया।

हार्दिक ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (20) के साथ मिलकर 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को 436 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने तोड़ा। जडेजा इसी स्कोर पर नबी की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए। 

अफगानिस्तान के गेंदबाज वफादार ने इसके बाद पांड्या को भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और जजाई के हाथों कैच आउट करा भारतीय टीम का नौंवां विकेट भी गिरा दिया। 

इसके बाद उमेश ने ईशांत शर्मा (8) के साथ 10वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े और टीम को 474 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर राशिद ने ईशांत को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। 

ईशांत खुद को आउट नहीं मान रहे थे और इस कारण उन्होंने रिव्यू की अपील की। गेंद सीधे उनके पैर पर लगी और ऐसे में उन्हें पगबाधा करार दे दिया गया। इसके साथ ही 474 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के पारी का समापन हो गया। 

इस पारी में अफगानिस्तान के लिए अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वफादार और राशिद को दो-दो विकेट मिले। मुजीब उर-रहमान और नबी को एक-एक सफलता हासिल हुई।

11:32 IST पहली पारी में भारत ने बनाए 474 रन, धवन और विजय ने जड़े शतक... आखिरी विकेट ईशांत के रूप में गिरा...LBW किया राशिद खान ने

11:29 IST 33 रन की साझेदारी हो चुकी है ईशांत और उमेश के बीच

11:18 IST उमेश यादव ने वफादार की जमकर धुनाई कर दी। 21 रन आए 102वें ओवर से

11:09 IST उमेश और ईशांत की आखिरी जोड़ी क्रीज पर

11:07 IST  भारत को लगा 9वां झटका, हार्दिक पंड्या आउट... वफादार की गेंद पर अफसर ने कैच कपड़ा...94 गेंदों में 71 रन बनाए

11:03 IST नए बल्लेबाज आए हैं ईशांत शर्मा

11:02 IST भारत को लगा 8वां झटका, रविंद्र जडेजा आउट...नबी की गेंद पर रहमत शाह ने कैच किया... 20 रन बनाए जडेजा ने

11:00 IST जून के महीने में पहला टेस्ट मैच हो रहा है भारत में... जून टेस्ट मैच नहीं होते भारत में बारिश का मौसम होता है... लेकिन अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहा है

10:58 IST पंड्या और जडेजा के बीच 73 गेंदों में 65 रन की साझेदारी हो चुकी है

10:56 IST वफादार डाल रहे हैं 98वां ओवर...काफी महंगा साबित हो रहा है...16 रन आए इस ओवर से

10:50 IST भारत 400 रन के पार, पंड्या का अर्धशतक... चौका मारकर हार्दिक ने अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की... ये उनका तीसरा टेस्ट अर्धशतक है 

10:38 IST भारत के 400 रन पूरे, पंड्या अर्धशतक के करीब

10:34 IST आज मैच का पहला घंटा हार्दिक पंड्या के नाम रहा

10:27 IST पहले दिन अफगानिस्तान के दोनों तेज गेंदबाजों अहमदजई और वफादर ने अच्छी गेंदबाजी की...अगर इनको नई गेंद मिलेगी तो और अच्छी गेंदबाजी करेंगे

10:14 IST हार्दिक पंड्या ने राशिद खान के एक ही ओवर में ठोके 3 चौके...12 रन आए 89वें ओवर से

10:03 IST नए बल्लेबाज आए हैं रविंद्र जडेजा

10:01 IST भारत को लगा 7वां झटका, आर अश्विन आउट...अहमदजई को  मिली तीसरी सफलता...अश्विन के बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा...कैच थमा बैठे

9:56 IST सिर्फ 3 रन आए 85वें ओवर से

9:50 IST 83वें की दूसरी गेंद मिसफील्ड हुई... जहां 1 रन भी नहीं था वहां 3 रन मिले

9:48 IST अगर पंड्या आउट नहीं हुए तो 20-25 गेंद बाद अपना नेचुरल गेम खेलना शुरु कर देंगे...जिसके बाद अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

9:40 IST अगर अश्विन और हार्दिक 10 ओवर और खेलेंगे तो सेट हो जाएंगे

9:30 IST दूसरे दिन का खेल शुरू, हार्दिक और अश्विन क्रीज पर

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन के शुरुआती दो सेशन भारत, जबकि तीसरा सेशन अफगानिस्तान के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन हो गया था और क्रीज पर हार्दिक पंड्या (10), आर अश्विन (7) जमे हुए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन और मुरली विजय ने शतक लगाए। तो वहीं के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को धवन-विजय ने बेहतरी शुरुआत दिलाई। धवन ने क्रीज पर उतरते ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और लंच से पहले ही शतक जड़ दिया। इस दौरान विजय ने भी दूसरे छोर से रन बनाने जारी रखे। हालांकि शतक लागाने के बाद धवन आउट हो गए। भारत का पहला विकेट 168 रनों पर गिरा। धवन ने आउट होने से पहले 96 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में धवन ने 19 चौके और 3 छक्के जड़े। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement