India vs Afghanistan (इंडिया VS अफ़ग़ानिस्तान) 1st Test Live Streaming Cricket at Hotstar, Star Sports: भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र और ऐतिहासिक टेस्ट मैच की शुरुआत 14 जून से होगी। अफगानिस्तान की टीम पहली बार सफेद जर्सी में खेलती नजर आएगी और इस मैच के जरिए टीम टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू भी करेगी। दोनों देशों के बीच ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। क्योंकि भारत चाहेगा कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले इस मैच को जीतकर अपनी तैयारी को परखे। तो वहीं, अफगानिस्तान का इरादा पहले ही मैच को जीतकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार आगाज करने का होगा। आइए आपको बताते हैं कि आप भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan Test Match) एकमात्र टेस्ट?
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 जून से शुरू होगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan Test Match) एकमात्र टेस्ट मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट?
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट 9 बजे से शुरू होगा। आप मैच से जुड़ी हर जानकारी के लिए https://www.khabarindiatv.com/ पर लॉगइन कर सकते हैं।
कहां देख सकते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट LIVE?
भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर LIVE देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिश कमेंट्री, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार के HD चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप हॉटस्टार (Hotstar) पर जा सकते हैं। इसके अलावा हर अपडेट के लिए https://www.khabarindiatv.com/ फॉलो कर सकते हैं।
भारत बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट के लिए क्या हैं दोनों टीमें?
भारत: मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शिखर धवन, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी।
अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी, अशगर स्टेनिकजई, नासिर जमाल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, यामीन अहमदजई, सैयद शिरजाद, वफादार, जहीर खान, इहसानुल्लाह जनत, आमिर हमजा, अफसर जाजा।