Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2019 Highlights: मोहम्मद शमी (4/40) की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

भारत बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2019 Highlights: मोहम्मद शमी (4/40) की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 22, 2019 23:29 IST
भारत बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2019 Highlights: मोहम्मद शमी (4/40) की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2019 Highlights: मोहम्मद शमी (4/40) की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए।

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52स रहमत शाह ने 36, गलुबदीन नैब ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली। इससे पहले, भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए। केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 

भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

IND 224/8 (50.0)

AFG 213-all out (49.5)  

11:04 PM मोहम्मद शमी (4/40) की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

10:59 PM आउट! नबी के बाद शमी ने आफताब आलम (0) को किया बोल्ड, मैच भारत की पकड़ में, अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा।

10:57 PM आउट! 55 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में 12 रन चाहिए। शमी ने झटका दूसरा विकेट। 

10:55 PM चौका! 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर नबी ने शमी को चौका जड़ा। इसी चौके के साथ नबी की फिफ्टी पूरी।

10:54 PM 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने केवल 5 रन दिए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन चाहिए। आखिरी ओवर मोहम्मद शमी कराएंगे। 

10:47 PM 48वें ओवर में मोहम्मद शमी ने केवल तीन रन दिए। अब अफगानिस्तान को 12 गेंदों में 21 रन चाहिए। 

10:38 PM छक्का! मोहम्मद नबी के बल्ले से निकला एक धमाकेदार छक्का। अफगानिस्तान की पारी का पहला छक्का और वो भी बुमराह की गेंद पर।

10:36 PM 45वें ओवर में चहल ने 8 रन दिए। वहीं अपने 10 ओवर के स्पैल में चहल ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।

10:33 PM आउट! 190 के स्कोर पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान 14 रन बनाकर आउट, अफगानिस्तान को जीत के लिए 26 गेंदों में 35 रन चाहिए। राशिद को चहल ने धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। 

10:32 PM चौका! राशिद खान ने चहल को रिवर्स स्वीप जड़कर चौका बटोरा। गेम अफगानिस्तान की मुठ्टी में जाता हुआ। 

10:30 PM 45वें ओवर में शमी ने 9 रन खर्च कर दिए। अफगानिस्तान को 30 गेंदों में 40 रन चाहिए जीत के लिए। राशिद खान (10) और मोहम्मद नबी (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:26 PM चौका! 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए जड़ा एक बेहतरीन चौका। 

10:24 PM 44वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 5 रन दिए। अब अफगानिस्तान को 36 गेंदों में 49 रन चाहिए।

10:20 PM युजवेंद्र चहल ने 43वें ओवर में केवल तीन रन दिए। अफगानिस्तान को 42 गेंदों में 53 रन चाहिए।

10:16 PM हार्दिक पांड्या के 10 ओवरों का कोटा खत्म हुआ। पांड्या ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 

10:14 PM आउट! 166 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का दूसरा शिकार बने अफगानिस्तान को जीत के लिए 51 गेंदों में 59 रन चाहिए। बल्लेबाजी के लिए आए हैं राशिद खान। 

10:10 PM 41वें ओवर में शमी ने 8 रन दिए। अफगानिस्तान को 54 गेंदों में 60 रन चहिए। मैच अभी भी रोमांचक मोड़ पर है।

10:05 PM चौका! नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से निकला एक शानदार शॉट। शमी को लगाया चौका। 

10:03 PM 10 ओवर का खेल बचा है। अफगानिस्तान को 60 गेंदों में 68 रन चाहिए। 

9:56 PM चौका! नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। नबी और जादरान के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

9:41 PM आउट! 130 के स्कोर पर आधी अफगानिस्तान की टीम पवेलियन लौटी, चहल ने असर अफगान को किया बोल्ड, अफगानिस्तान को जीत के लिए 95 रन चाहिए।

9:38 PM चौका! नबी ने चहल को फाइन लेग पर चौका जड़ा।

9:32 PM चौका! 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर नबी ने चहल को चौका जड़ा। अफगानिस्तान का स्कोर 121/4, जीत के लिए 104 रन चाहिए। 

9:12 PM आउट! बुमराह ने एक ही ओवर में झटका दूसरा विकेट, शाहिदी 21 रन बनाकर आउट, 106 के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा। शाहिदी 21 रन बनाकर कॉट एंड बोल्ड हुए। बुमराह ने दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। 

9:09 PM आउट! 106 के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने रहमत शाह (36) को किया आउट। बुमराह की बाउंसर पर आउट हुए शाह। भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी। 

9:03 PM रहमत शाह की सधी हुई बल्लेबाजी, अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार, विकेट की तलाश में भारत। शाह 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:57 PM गेंदबाजी में बदलाव, जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी के लिए। 

8:55 PM चौका! रहमत शाह ने कुलदीप को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

8:48 PM चौका! शाहिदी ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल को चौका जड़ा। 

8:39 PM चौका! इस बार शाहिदी ने कुलदीप को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

8:38 PM चौका! रहमत शाह के बल्ले से निकला चौका। काफी देर बाद अफगानिस्तान के के लिए कोई बाउंड्री आई। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को जड़ा चौका। 

8:29 PM 19वां ओवर हार्दिक पांड्या ने मेडन कराया। अफगानिस्तान का स्कोर 67/2

8:22 PM आउट! हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को दूसरा सफलता, गुलबदीन नाइब 27 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे नाइब लेकिन गेंद गई विजय शंकर के हाथों में। 

8:08 PM कुलदीप के बाद चहल ने 15वें ओवर में एक रन दिया। ये मैच स्पिन गेंदबाजी पर डिपेंड करेगा। अफगानिस्तान को 168 रन चाहिए। 

8:05 PM कुलदीप ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया। 

8:03 PM गेंदबाजी में बदलाव! हार्दिक पांड्या की जगह कुलदीप यादव आए हैं गेंदबाजी के लिए। 

7:59 PM 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 12 रन लुटा दिए। इसी के साथ अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया।

7:57 PM चौका! बैक टू बैक चौका। कप्तान गुलबदीन नाइब के बल्ले से निकला एक और धमाकेदार चौका। हार्दिक पांड्या लगातार खराब गेंदबाजी करा रहे हैं। दो शॉर्ट बॉल और दोनों पर चौका बटोरा नाइब ने। 

7:56 PM चौका! कप्तान गुलबदीन नाइब के बल्ले से निकला एक धमाकेदार चौका। हार्दिक पांड्या को जड़ा चौका।

7:53 PM चौका! रहमत शाह के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। चहल की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया। 

7:51 PM 10वें ओवर में अफगानिस्तान के लिए 8 रन आए। 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37/1, जीत के लिए 188 रन चाहिए।

7:47 PM दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव! अब हार्दिक पांड्या आए हैं गेंदबाजी के लिए।

7:46 PM युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए। 

7:43 PM गेंदबाजी में बदलाव! अब गेंदबाजी के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल।

7:24 PM आउट! मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, हजरतुल्लाह जजाई 10 रन बनाकर बोल्ड। 20 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा।

7:21 PM चौका! जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जजाई को थर्डमैन पर चौका मिला। भाग्यशाली रहे जजाई गेंद बल्ले का किनारा लेते हए स्लिप में खड़े कोहली के बगल से निकल गई। 

7:15 PM रिव्यू लॉस्ट! मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत ने LBW का रिव्यू लिया। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन कोहली ने रिव्यू लिया और भारत को अपना रिव्यू गंवाना पड़ा क्योंकि गेंद पिचिंग आउटसाइड थी। 

7:07 PM अफगानिस्तान को बाई के चार रन मिलेंगे। दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह की गेंद धोनी से मिस हो गई और अफगानिस्तान को चौका मिला।

7:02 PM पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने केवल एक रन दिया।

7:02 PM 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम, गुलबदीन नाइब और हजरतुल्लाह जजाई क्रीज पर, पहला ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी।

6:34 PM विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को दिया 225 रनों का लक्ष्य 

6:30 PM आउट! एक के बाद एक भारत का आठवां विकेट गिरा, केदार जाधव 52 रन बनाकर आउट। 

6:28 PM आउट! 222 के स्कोर पर भारत को लगा सातवां झटका, मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर बोल्ड, गुलबदीन नाइब ने झटका पहला विकेट। 

6:26 PM फिफ्टी! केदार जाधव ने 66 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, लगाए तीन चौके और एक छक्का। ये उनकी छठी वनडे फिफ्टी है। 

6:23 PM आउट! 217 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट। आफताब आलम ने झटका पहला विकेट। स्कूपशॉट खेलना चाहते थे पांड्या लेकिन विकेट गंवा बैठे। बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोहम्मद शमी। 

6:14 PM 47वें ओवर में राशिद खान ने दिया सिर्फ एक रन।  

6:08 PM 46वें ओवर में केदार जाधव ने मारा पारी का पहला छक्का, एक हाथ से मारा शानदार शॉट, ओवर से आए 11 रन।  

6:03 PM 45वें ओवर में राशिद खाने ने अपनी तीसरी गेंद पर धोनी को बनाया शिकार, 28 रन बनाकर धोनी हुए आउट, ओवर से आए 2 रन और एक विकेट।

6:00 PM 44वें ओवर में मुजीब ने दिए सिर्फ 2 रन, शानदार गेंदबाजी।  

5:55 PM चौका! 43वें ओवर में आफताब आलम की दूसरी गेंद पर जाधव ने तो पांचवी गेंद पर धोनी ने एक्स्ट्रा कवर पर मारा शानदार चौका, ओवर से आए 11 रन।  

5:49 PM 42वें ओवर में मुजीब ने दिए सिर्फ 2 रन।

5:46 PM  41वें ओवर में राशिद खान ने दिए 2 रन, धोनी 23 तो जाधव 22 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।  

5:42 PM 40वें ओवर में कप्तान गुलबदीन नायब की चौथी शार्ट गेंद पर धोनी ने लेग साइड में जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।  

5:38 PM  39वें ओवर में राशिद खान ने दिए 3 रन

5:35 PM नायब ने 38वें ओवर में दिए 7 रन। 

5:27 PM  चौका! 37वें ओवर में राशिद खान की पांचवी गेंद पर डीप मिड विकेट में केदार जाधव ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 4 रन। 

5:21 PM 36वें ओवर में मुजीब ने दिए 1 रन। 

5:15 PM  34वें ओवर में मुजीब ने दिए 3 रन। 

5:12 PM  33वें ओवर में नबी ने दिए 5 रन।  

5:10 PM 32वें ओवर में रहमत शाह ने दिए सिर्फ 2 रन। 

5:05 PM 31वें ओवर में नबी की तीसरी गेंद पर कोहली पॉइंट की दिशा में दे बैठे फील्डर के हाथों में कैच, 67 रन बनाकर पवेलियन रवाना। ओवर से आए 3 रन।  

4:59 PM 30वें ओवर में रहमत के ओवर से आए 5 रन। 

4:56 PM 29वें ओवर में नबी ने दिए 3 रन, धोनी 2 तो कोहली 62 पर नाबाद। 

4:52 PM 28वें ओवर में राशिद खान ने दिया सिर्फ एक रन, धोनी ने खेली पांच डॉट गेंदे।

4:46 PM 27वें ओवर में रहमत शाह की पहली गेंद पर LBW आउट हुए विजय शंकर, 29 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। 

4:43 PM  26वें ओवर में राशिद खान की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 7 रन। 

4:40 PM  25वें ओवर में रहमत शाह के ओवर से आए 6 रन, जिसमें तीसरी गेंद पर कवर के उपर से विजय शंकर ने जड़ा शानदार चौका।  

4:39 PM 24वें ओवर में राशिद ने दिए 4 रन। 

4:32 PM चौका! 23वें ओवर में रहमत शाह की पहली गेंद पर विजय शंकर ने जड़ा शानदार चौका। ओवर से आए 7 रन।

4:30 PM  22वें ओवर में रशीद खान की  चौथी गेंद पर विराट कोहली ने रक रन के साथ पूरा किया अपने करियर का 52वां अर्धशतक। 48 गणों में बनाए 50 रन।  

4:25 PM 20वें ओवर में राशिद खान ने दिए 7 रन, जिसमे विरत कोहली ने पहली गेंद पर जड़ा शानदार चौका। 

4:17 PM 19वें ओवर में नबी ने दिए 4 रन।  

4:12 PM  18वें ओवर में नायब ने दिए 2 रन, विजय शंकर 5 तो विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबद क्रीज पर।  

4:07 PM 17वें ओवर में नबी ने दिए 2 रन।   

3:57 PM 16वें ओवर में नायब ने दिए 5 रन।  

3:57 PM  15वें ओवर की दूसरी गेंद पर नबी ने के. एल राहुल का लिया विकेट, खराब शॉट खेलर राहुल (30) हुए आउट। ओवर से आए 2 रन और एक विकेट।  

3:51 PM 14वें ओवर में नायब ने दिए 5 रन।

3:51 PM  13वें ओवर में मोहम्मद नबी ने दिए 4 रन। 

3:49 PM  12वें ओवर में नायब ने दिए 6 रन।

3:43 PM  11वें ओवर में मुजीब ने दिए 8 रन, आखिरी गेंद पर कोहली ने जड़ा शानदार चौका।  

3:40 PM 10वें ओवर में कप्तान नायब ने दिए 5 रन, राहुल 20 तो विराट कोहली भी 20 रन बनाकर नाबद क्रीज पर।   

3:36 PM 9वें ओवर में मुजीब ने दिए 2 रन। 

3:28 PM चौका! 8वें ओवर में आफताब आलम की चौथी और पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने लगाए दो शानदार चौके, ओवर से आए 14 रन।

3:28 PM 7वें ओवर में मुजीब ने दिए 2 रन। 

3:25 PM 6वें ओवर में आफताब आलम ने दिए 9 रन। 

3:20 PM विकेट! 5वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने दूसरी गेंद पर स्पिन के जाल ने फंसाया रोहित शर्मा को, बल्ले का किनारा लेकर गेंद लगी स्टंप्स पर। ओवर से आए 2 रन। 

3:17 PM पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर आफताब आलम ने डाला मेडन

3:08 PM आफताब आलम ने अपने पहले ओवर में दिए 3 रन।

3:04 PM पहले ओवर से आए सिर्फ 3 रन। 

3:01 PM भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, गेदंबाजी का आगाज मुजीब उर रहमान कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विजय शंकर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह  जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

2:35 PM भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

1:35 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीम इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement