भारत के युवा फिरकी स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में कई बड़े खुलासे किए। कुलदीप ने कोहली की आक्रामकता की तारीफ की तो साथ ही ये भी कहा कि धोनी की सलाह टीम के लिए बहुत जरूरी है।
कुलदीप ने कप्तान कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टीम इंडिया की लाइफ बताया। उन्होंने कहा, विराट टीम को फ्रंट से लीड करते हैं साथ युवा खिलाड़ियों को भी मोटिवेट करते रहते हैं। मैदान पर वो मेरा, यजुवेन्द्र चहल और हार्दिक पंड्या का हौसला बढ़ाते हैं। साथ ही कुलदीप ने कोहली की आक्रामकता का समर्थन करते हुए कहा कि 'मैदान पर आक्रामक होना बहुत जरूरी है। अगर कोहली किसी साथी खिलाड़ी पर चिल्लाते हैं तो ये उसके फायदे के लिए होता है। हर कोई उन्हें फॉलो करता है और उनसे प्रेरणा लेता है। मैं पहले के मुकाबले अब ज्यादा आक्रामक हो गया हूं और मेरे साथ-साथ टीम को भी फायदा हुआ है।'
कुलदीप यादव ने एम एस धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि 'धोनी बहुत अनुभवी हैं। उन्होंने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। धोनी ने देश को विश्व कप जिताया है, हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो हमें सलाह दे सके। धोनी जब विकेट के पीछे रहते हैं तो हमें कोई परेशानी या चिंता नहीं रहती क्योंकि वो हमें बताते रहते हैं कि कब कौन सी गेंद कहां फेंकनी है। मैच और नेट्स के दौरान भी हम उनसे पूछते रहते हैं कि डी विलियर्स और आमला जैसे खिलाड़ियों को किस जगह गेंद फेंकनी चाहिए।'
कोच रवि शास्त्री के बारे में कुलदीप ने कहा कि वो कोच कम और दोस्त ज्यादा हैं। वो लगातार हमें प्रेरित करते रहते हैं। वो मुझे 'खब्बा' बुलाते हैं (वो खिलाड़ी जो लेफ्टी हो)। तीसरे वनडे से पहले उन्होंने मुझे कहा था कि हमें सीरीज जीतनी है और तुम्हें 3 विकेट लेने होंगे।
कुलदीप को अपने जोड़ीदार युजवेंद्र चहल का साथ भी बेहद पसंद है। कुलदीप ने कहा कि 'चहल के साथ खेलना बहुत रास आता है। हम एक-दूसरे को पिछले 6 साल से जानते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छी बात ये है कि हम एक दूसरे से लगातार बात करते हैं। मैचों के दौरान हम एक दूसरे को अच्छा करने के लिए लगातार उकसाते हैं और हमारा मकसद विकेट लेना होता है। मैदान के बाहर भी वो बेहतरीन है।'