Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India TV Exclusive: दक्षिण अफ्रीका में जीत की कहानी, मोहम्मद शमी की जुबानी

India TV Exclusive: दक्षिण अफ्रीका में जीत की कहानी, मोहम्मद शमी की जुबानी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडिया टीवी के खास शो क्रिकेट की बात में दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 05, 2018 22:54 IST
मोहम्मद शमी- India TV Hindi
मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडिया टीवी के खास शो क्रिकेट की बात में दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। शमी ने कहा ' दक्षिण अफ्रीका में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जो आपने आप में बड़ी उपलब्धि है।' 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 विकेट लेने वाले शमी ने साथी खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कि ''एक यूनिट के तौर पर टीम इंडिया बेहद मजबूत है। हम हमेशा छोटे-छोटे टारगेट लेकर चलते हैं। पूरी सीरीज के बजाय एक -एक कर मैच पर फोकस करते हैं।'' 

उन्होंने आगे कहा 'विदेशी सरजमीं पर खेलने और अपने घर पर खेलने में बहुत अंतर होता है क्योंकि विदेशी कंडीशन के मुताबिक अपने खेल को ढालने में खिलाड़ियों को समय लगता है जिसकी वजह से हमें कुछ शुरुआती मुकाबलों में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। जैसे ही हमने दक्षिण अफ्रीका में तेज और बाउंसी विकेट के मुताबिक अपने खेल को ढाला उसके बाद शुरुआती दो मैचों में हार के बाद तीसरे टेस्ट में जबरदस्त कमबैक करते हुए जीत दर्ज की।'

दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन के अलावा शमी ने तेज गेंदबाजों की फिटनेस और ट्रेनिंग सेशन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ''अगर आप रेगुलर क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काफी ट्रेवल भी करना होता है। ऑफ द फील्ड जिम सेशन और नेट्स में भी जमकर पसीना बहाना पड़ता है।'

देखिए वीडियो-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement