अगर आपको आईपीएल चैंपियन बनना है तो आपको हरभजन सिंह को अपनी टीम में रखना होगा। जी हां ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये तो खुद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है। 38 साल के हरभजन सिंह ने इस बार अपनी आईपीएल ट्रॉफी जीती। भज्जी ने इससे पहले 3 बार मुंबई इंडियंस के साथ खिताबी जीत दर्ज की और इस उन्होंने यही कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किया।
इंडिया के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में जब भज्जी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' जहां सिंह जाता है वो टीम चैंपियन बनती है।'' हरभजन 2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उनके रहने मुंबई ने 2013, 2015, 2017 में खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि आईपीएल के 11वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में चेन्नई ने हरभजन को खरीदा था।
चेन्नई सुपर किंग्स में बहुत सारे खिलाड़ियों की उम्र 30 साल के पार है। जिसकी वजह से आईपीएल शुरु होने से पहले चेन्नई को बूढ़ों की टीम कहा जा रहा था। लेकिन धोनी एंड कंपनी ने आलोचकों करारा जवाब देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इस भज्जी ने कहा कि '' उम्र महज एक नंबर है। 35 साल का खिलाड़ी 18 साल के खिलाड़ी से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। चेन्नई को चैंपियन बनाने में सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव काम आया।''
साथ ही भज्जी ने चेन्नई की जबरदस्त जीत पर कप्तान धोनी की तारीफों के भी पुल बांधे। भज्जी ने कहा, ''जब अहम मुकाबलों टॉस जीतना महत्वपूर्ण होता है तो धोनी हमेश टॉस जीतते हैं। इस मामले में वो बहुत लकी हैं। धोनी और मेरा बर्थडे जुलाई में आता है और हम दोनों ने अपना बहुत सारा क्रिकेट साथ खेला है और इस धोनी के साथ चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल चैंपियन बनना बेहद खास था क्योंकि चेन्नई ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी की थी।''
(इस खबर को इंग्लिश में पढ़ें) https://www.indiatvnews.com/sports/cricket-exclusive-wherever-singh-goes-the-team-wins-harbhajan-on-csk-winning-ipl-2018-446819