नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में स्पिनर कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल के उभरने के बाद टीम इंडिया के दो वरिष्ठ खिलाड़ी आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा के दिन ख़राब चल रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम की आज घोषणा की गई लेकिन इन दोनों को ही इसमें जगह नहीं मिली. इसके अलावा आयरलैंड के ख़िलाफ़ भी तीन टी-20 मैचों के लिए घोषित टीम में ये अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. सुरेश रैना को टी-20 टीम में तो जगह मिली लेकिन इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ की टीम के लिए रैना सिलेक्टर्स को प्रभावित नहीं कर सके.
जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स), रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) और आर. अश्विन (किंग्स XI पंजाब) इन दिनों IPL-2018 में बिज़ी हैं. ये तीनों खिलाड़ी कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अश्विन ने तो अपने बॉलिंग एक्शन तक में कुछ बदलाव किया लेकिन फिर भी बतौर बॉलर वो कुलदीप और चहल के सामने फीके दिखने लगे हैं. अश्विन की कप्तानी में पंजाब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनकी बॉलिंग में वो धार नहीं रही जो हुआ करती थी. अश्विन ने अब तक खेले (इसमें मंगलवार को होने वाला मैच शामिल नहीं है) 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट लिए हैं. वनडे और टी-20 में फ़ील्डिंग की बहुत एहमियत होती है क्योंकि एक कैच मैच का रुख़ बदल सकता है. ऐसे में अश्विन की फ़ील्डिंग भी उनके ख़िलाफ़ गई. सिलेक्टर्स के इस फ़ैसले से एक बात तो स्पष्ट है कि अश्विन सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिसफिट है. इसका ये भी मतलब हुआ कि 2019 में विश्व कप के लिए टीम में उनकी जगह नहीं होगी. ग़ौरतलब है कि विश्व कप इंग्लैंड में ही होना है.
अब बात करें जडेजा की तो IPL में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है हालंकि पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ख़िलाफ़ उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट लिए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा ने अब तक 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. जडेजा को ऑलराउंडर माना जाता है लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वैसे जडेजा विदेशी धरती पर बतौर बॉलर नाकाम रहे हैं. दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर तेज़ी से ऑलराउंडर के रुप में उभर रहे हैं और ज़ाहिर है सिलेक्टर्स की नज़र न सिर्फ़ आगामी विश्व कप पर है बल्कि वे भविष्य की टीम इंडिया भी खड़ी करना चाहते हैं.
रैना को IPL में उनकी बैटिंग की वजह से इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों के लिए टीम में जगह मिली है लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम से बाहर ही रखा है. इसका मतलब ये हुआ कि रैना के लिए विश्व कप में खेलना मुश्किल होगा.
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों के लिए टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा,के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एस एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव